शादीशुदा तो सरकार देगी 72000 रुपये, देखें यह सरकारी योजना

शादीशुदा तो सरकार देगी 72000 रुपये देखें यह सरकारी योजना

शादीशुदा तो सरकार देगी 72000 रुपये, देखें यह सरकारी योजना :  अगर आपकी शादी हो चुकी है तो यह खबर

आपके लिए बहत ही काम की है जो दूल्हा बन चुके है उनके लिए मोदी सरकार ने ब़ड़ा तोहफा दिया है केंद्र सरकार

की तरफ से विवाहित जोडो को 72000 रुपये की वित्तीय मदद राशि प्रदान की जाएगी ।

If married, the government will give Rs 72000, see this government scheme

शादीशुदा तो सरकार देगी 72000 रुपये देखें यह सरकारी योजना

इस योजना का नाम इस  योजना को National Pension Scheme for Traders and Self-

Employed Persons (NPS- Traders)  के नाम से शुरू किया गया है. इसके लिए सभी विवाहित (married)

जोड़ों को 200 रुपये प्रति महीने जमा करने होंगे इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बैंक में बचत या

जनधन खाता और आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है । इसमें पंजीकरण की प्रक्रिया बस कुछ ही मिनट में पूरी हो

जाती है । इस योजना के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की उम्र 30 साल है तो इस योजना में 100 रु. प्रति महिने

का निवेश करना होगा या एक साल में 1200 रु. जमा कराने होगे । इस तरह आप 60 साल की उम्र तक सरकार के

पास आपके कुल 36000 रु. जमा हो जाएगा इस आधार पर आपको हर महीने 3000 रु. पेशन मिलेगी । भगवान

न करें कि आपको कुछ हो जाए तो नॉमिनी पति या पत्नि को इस पेंशन का आधा 1500 रु. हर महीने मिलने की

गारंटी है । अगर पति और पत्नी दनों इसका हिस्ला बनते है , तो दोनों को इस तरह कुल हर महीने 6000 रु.

महीने पेशन मिलेगी । इसका अनुसार /मतलब आप अपनी पत्नी के साथ 72000 रु. सालाना पाने के हकदार होगे ।

बढ़ सकता है रिटर्न

इस योजना का फायदा लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए । नेशनल पेंशन स्कीम का

मुख्य उद्देश्य सभी निवेशकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की राशि प्रदान करना है ।

National Pension Scheme: के माध्यम से सभी नागरिक रिटायरमेंट के बाद आत्मनिर्भर रहेंगे और उन्हें

आर्थिक परेशानियों का सामना भी नहीं करना पडेगा ।

उपर दिये गये लेख को आप अच्छे से पढे और  इस योजना  का लाभ उठाए आप

शादीशुदा तो सरकार देगी 72000 रुपये देखें यह सरकारी योजना

इसे भी जाने आप 

घर बैठे मोबाइल फोन से पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका यहाँ से देखें आपक्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!