Free Computer Course Online Form

Free Computer Course Online Form

 

Free Computer Course Online Form फ्री कम्प्यूटर कोर्स के लिए आप ऑनलाइऩ आवेदन शुरू करें महिला

एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य की महिलाओं और बलिकाओं के लिए फ्री (Free)

RKCL / RS – CIT कोर्स को लॉन्च किया है । सरकार द्वारा यह कोर्स निःशुल्क होगा । इसके लिए कम्प्यूटर सेंटर

को राज्य सरकार फीस प्रदान करेगी । इस योजना के तह लड़कियों और महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर की फ्री में

ट्रेनिंग दी जाएगी , जो उम्मीदवार यानि इच्छुक महिला / बालिका जो RKCL कोर्स करना चाहती है आप ध्यानपूर्वक

पढ़े नीचे दिये गये लेख को । आपको बता दें की राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार सभी वर्गों की महिलाएँ

उदाहरण के लिए गृहणी, किशोरी बालिकाएँ, कॉलेज छात्राएँ, बीपीएल व अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को फ्री

कम्प्यूटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिलवाया जाएगा । इस कोर्स

के लिए योग्यता ( Education Qualification) 10 वीं पास रखी गई है और राजस्थान सरकार की आयु वर्ग की

महिला और बालिकाओं के लिए 16 वर्ष से 40 वर्ष तक रखा गया है अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन अवश्य

पढ़े ।

Free Computer Course Online Form

Education Qualification क्या होना चाहिए

इसमें आपको आवेदन करने वाले छात्रा को आयु संबंधित 10 वीं का सर्टिफिकेट और शैक्षणिक योग्यता के लिए 10 वीं

की मार्कशीट साथ मे लगानी होगी । नीचे दिये गये जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

निवास प्रमाण पत्र

बैंक अकाउंट का विवरण

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित महिलाओं को जाति प्रमाण पत्र

हिंसा से पीड़ीत महिला के प्रकरण में FIR की प्रति / घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना

रिपोर्ट / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति होना चाहिए ।

बैंक अकाउंट का विवरण  अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े ।

आवेदन कैसे करें आप नीचे दिये गये स्टेप बाई स्टेप को फ्लों करें ।

स्टेप 01– आवेदक सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट (official Website) पर विज़िट करें जिसका लिंक नीचे दिया है।

स्टेप 02– ऑफिसियल वेबसाईट पर Start New Application वाले लिंक पर क्लिक करें  यहाँ पर आवेदक यहाँ   अपना जन-आधार नंबर प्रविष्ट करे। उसके बाद आप  CAPTCHA ( कैप्चर) डालकर Get Details पर क्लिक करें।

Step 04 – यहाँ पर जन आधार से जुड़े सदस्यों की सूची दिखाई देगी जिस सदस्य का फॉर्म भरना है उसके नीचे   Proceed For Course Selection Button पर Click करें।

स्टेप 05- अब जन आधार पर Register पर 6 डिजिट का OTP प्राप्त होगा उसे डालकर सबमिट (Submit) करें।

स्टेप 06–  OTP सबमिट करने के बाद जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है उसके नीचे Apply Now  (एप्लाई नाऊ) पर क्लिक करें।

Step 07–  आपके सामने फॉर्म होगा उसमें आवश्यक जानकारी भरकर “FINAL LOCK & SUBMIT” बटन पर

क्लिक करने पर दर्ज विवरण का अंतिम रूप से पुष्टि करने के लिए एक बार पुनः आश्वस्त होने का विकल्प प्रदान करें।

Step 08– आवेदन को चेक करके “LOCK & SUBMIT” पर क्लिक करके फाइनल सबमिट करें।

स्टेप 09– आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आवेदन फॉर्म में दिए गए मोबाईल नंबर( Mobil Number) पर SMS

के द्वारा  Application ID के साथ Message प्राप्त होगा। आवेदक को अंतिम चयन तक यह Message संभाल कर

रखने की  आवश्यकता होगी।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Apply Online             – क्लिक करें Click here
Official Notification  Click  here 
Official Website  Click here 

 

जाने आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है   – क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!