MNNIT Non Teaching Various Post Recruitment 2023

MNNIT Non Teaching Various Post Recruitment 2023

 

MNNIT Non Teaching Various Post Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तो अगर आप किसी भी नौकरी का तलाश कर रहे है तो

आपके लिए एक बहुत अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसका नाम है मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज MNNIT

प्रयागराज के भारत में स्नातक तथा कक्षा 12 वीं की योग्यता रखने वाले छात्र /छात्रा के लिए अधीक्षक, निजी सहायक, सीनियर असिस्टेंट,

जूनियर असिस्टेंट, ऑफिस अटेडेंट और लैब अटेडेंट एवं अन्य नॉन टीजिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ऐसे जो

उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए नीचे दिये गये लेख में सभी जानकारी आपको बताये जैसे कुल कितने पद है

तथा पदों की संख्या , आवेदन प्रारम्भ तिथि , आवेदन की अन्तिम तिथि । शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, सभी जानकारी आपको इस लेख में

बतायेगे आप इस लेख को अच्छे से एक बार पढ़े । 

MNNIT Non Teaching Various Post Recruitment 2023

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिये गये आप तालिका के माध्य में सभी जानकारी जाने ।

भर्ती का नाम – MNNIT नॉन टीचिंग भर्ती 2023

भर्ती बोर्ड का नाम – मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज MNNIT (प्रयागराज)

पद का नाम – निजी सहायक , सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, ऑफिस अटेडेंट / लैब अटेडेंट तथा अन्य नॉन टीजिंग पदों के लिए ।

आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन द्वारा

पदों की संख्या – 103

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

आवेदन की आरम्भिक तिथि – 20/01/2023

आवेदन की अन्तिम तिथि – 15/02/2023

शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि – 15/02/2023

आवेदन शुल्क (Applification Fees)

सामान्य जाति के लिए – 500 रु.

ओ.बी.सी. के लिए – 500/- रु.

ईडब्ल्यूएस. के लिए – 500/- रु.

एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए – शुन्य रु.

महिला सभी वर्ग के लिए – शुन्य रू.

परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड – डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड /नेट बैकिंग/ बैंक चालान के द्वारा

(Age Limit) आयु सीमा 
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए अलग अलग पद के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गई है न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा
अधिकतम आयु सीमा 27-33 वर्ष इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी । अधिक जानकारी के लिए आप निचे
दिये गये लिंक पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन पढे ।
पद का नाम – अधीक्षक
पदों की संख्या – 03
योग्यता – किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण या किसी भी वर्ग में मास्टर डिग्री तथा कंप्यूटर
ज्ञान होना चाहिए ( इनके लिए आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए )
पद का नाम – सीनियर स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या 0 01
योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण और स्टेनोग्राफी में शॉर्टहैंड 100 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए आयु सीमा 33 वर्ष ।
पद का नाम – निजी सहायक
पदों की संख्या – 01
शैक्षणिक योग्यता – भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री और स्टेनोग्राफर टाइपिंग 100
शब्द प्रति मिनट आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए
पद का नाम – जूनियर असिस्टेंट
पदों का योग – 04
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी वर्ग से कक्षा में 12 वीं उत्तीर्ण और टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए तथा आयु सीमा अधिकतम
27 वर्ष होना चाहिए
पद का नाम – टेक्निकल असिस्टेंट
पदों का योग – 20
योग्यता – प्रथम श्रेणी से BI/BTec/MCA इंजीनियरिग डिग्री या प्रथम श्रेणी डिप्लोमा या विज्ञान से प्रथम श्रेणी से स्नातक डिग्री की आयु
सीमा अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए ।
पद का नाम – टेक्नीशियन
पदों का योग – 28
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त से 12 वीं पास तथा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए ।
इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
पद का नाम – नॉन टीचिंग पद

सामान्य जाति के लिए – 45 पद

ईडब्ल्यूएस. के लिए – 10 पद

ओ.बी.सी के लिए – 27 पद

एससी के लिए – 15 पद

एसटी के लिए – 06 पद

कुल पदों की संख्या – 103

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

ऑनलाइऩ आवेदन करें  क्लिक करें
Apply Online  Click here 
अधिकारिक वेबसाइट  क्लिक करें 
आधिकारी नोटिफिकेशन यहाँ से करें डाउनलोड   क्लिक करें

 

फेसबुक से पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका जाने  – क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!