GK Questions with Answers

हलो दोस्तों आइये जानते है GK Questions with Answers इसमें कुल 100 प्रश्न होगे और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं

के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । GK Questions with Answers  ये प्रश्न विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है

और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

GK Questions with Answers

प्रश्न – दक्षिण भारत की नदियाँ में से सबसे लम्बी नदी कौन सी है ।

उत्तर – गोदावरी

प्रश्न – किस नदी को जैविक मरुस्थल कहा जाता है ।

उत्तर – दामोदर नदी को 

प्रश्न – भारत की लवण नदी के नाम से कौन सी नदी जानी जाती है । 

उत्तर – दामोदर नदी

प्रश्न – भारत की लवण नदी के नाम से कौन सी नदी जानी जाती है।

उत्तर – लूनी

प्रश्न – आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था।

उत्तर – खैबर दर्रे से 

प्रश्न – किस देश को उगते हुए सूर्य की भूमि कहा जाता है।

उत्तर – जापान को 

प्रश्न – किस देश को सफेद हाथियों की भूमि के नाम से जाना जाता है।

उत्तर – थाईलैंड को 

प्रश्न – यूरोप के किस देश को लघु यूरोप कहा जाता है।

उत्तर – फ्रांस को 

प्रश्न – सिटी ऑफ रैट्स के नाम से कौन सा नगर जाना जाता है ।

उत्तर – मैक्सिको सिटी को

प्रश्न – जायरे का प्राचीन नाम क्या था।

उत्तर – कांगो गणराज्य

प्रश्न – किस नगर को जापान का डेट्रायट उपनान से जाना जाता है। 

उत्तर – नगोया को 

प्रश्न – ब्राजील का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है।

उत्तर – साओपालो को 

प्रश्न – किस देश का प्राचीन नाम पर्शिया है । 

उत्तर – ईरान का 

प्रश्न – विश्व में यूरेनियम के महत्वपूर्ण उत्पादक है।

उत्तर – कनाडा

प्रश्न – विश्व के किस महाद्वीप में जल -विद्युत शक्ति की संभाव्यता सर्वाधिक है ।

उत्तर – अफ्रीका महाद्वीप

प्रश्न – वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते है, क्या कहलाते है ।

उत्तर – कुटीर उद्योग

प्रश्न – किस उद्योग को विकास उद्योग के रूप में जाना जाता है ।

उत्तर – जलयान निर्माण उद्योग को

प्रश्न – वर्तमान समय में जूट उद्योग की दृष्टि से विश्व में प्रथम स्थान है ।

उत्तर – बांग्लादेश को

प्रश्न – एन्थ्रसाइट कोयला में कार्बन की प्रतिशत मात्रा होती है।

उत्तर – 90 प्रतिशत से अधिक

प्रश्न – किसे श्वेत कोयला के नाम से जाना जाता है।

उत्तर – जल विद्युत को 

प्रश्न – विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उपभोक्ता देश है ।

उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका

आप पढ़ रहे है – GK Questions with Answers 

प्रश्न – विश्व में थेरियम का सबसे अधिक भंडार कहाँ पाया जाता है।

उत्तर – भारत में

प्रश्न – किस महाद्वीप में संभाव्य जल विद्युत शक्ति की न्यूनतम विकास हुआ ।

उत्तर – अफ्रीका महाद्वीप में

प्रश्न – वह उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चा माल काउत्पादन करता है ।

उत्तर – मूलभूत उद्योग

प्रश्न – किस उद्योग को विकास उद्योग के रूप में जाना जाता है।

उत्तर – जलयान निर्माण उद्योग को

प्रश्न – किस देश का सूती वस्त्र उद्योग पूर्ण रूप से आयातित कपास पर निर्भर है ।

उत्तर – जापान का 

प्रश्न – थाईलैंड में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है । 

उत्तर – तमराई

प्रश्न – विश्व का स्वच्छ जल की मछली का सबसे बड़ा उत्पादन देश है ।

उत्तर – चीन

प्रश्न – व्यापारिक स्तर पर किया जाने वाला विभिन्न प्रकार का फलों का उत्पादन कहलाता है।

उत्तर – फ्लोरीकल्चर

SSC MTS 2022 GK Question in Hindi  Click here
500 General Science Question and Answer  Click here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनल  Click here

Leave a Comment

error: Content is protected !!