500 Science General Knowledge Question Answer

500 Science General Knowledge Question Answer

 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रामबाण प्रश्न 500 Science General Knowledge Question Answer तो आइये जानते है।

500 Science General Knowledge Question Answer

 

प्रश्न – बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है।

उत्तर – नेफोस्कोप

प्रश्न – प्रकाश की चाल को सर्वप्रथम मापने वाले वैज्ञानिक थे ।

उत्तर – रोमन

प्रश्न – सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन किसन किया था।

उत्तर – न्यूटन ने

प्रश्न – जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है।

उत्तर – टॉर्क

प्रश्न – ऊष्मा को विद्युत ऊर्जा मे रुपान्तरित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

उत्तर – तापयुग्म

प्रश्न – शून्य  में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ।

उत्तर – समान त्वरण होता है।

प्रश्न – किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अंदर चमकता नजर आता है ।

उत्तर – पूर्ण परावर्तन से 

500 Science General Knowledge Question Answer

प्रश्न – एक मनुष्य को 75 सेमी. दूरी तक नहीं दिखाई पड़ने पर कौन सा दृष्टिदोष होगा ।

उत्तर – हाइपरमायोपिया

प्रश्न – वायुमण्डल की किस प्रकार की स्थिति को चक्रवात से प्रस्तुत किया जाता है।

उत्तर – चारों ओर उच्च दाब से घिरा केन्द्र में निम्न दाब

प्रश्न – जब वाष्प, द्रव में घनीभूत होता है, तो ।

उत्तर – यह ऊष्मा का निष्कासन करता है।

प्रश्न – हम लोग सूर्य को वास्तविक सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद देख सकते है  इसका कारण है ।

उत्तर – अपवर्तन

प्रश्न – जब हम कोई ध्वनि सुनाई पड़ती है , तो हम इसके अंत स्रोत का अनुमान लगा सकते है।

उत्तर -ध्वनि की तीव्रता से 

प्रश्न – प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसके 

उत्तर – तरंगदैर्ध्य द्वारा

प्रश्न – सूर्य के किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते है ।

उत्तर -एक्टिओमीटर

प्रश्न – एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूल रही है । जब वही लड़की खड़ी होती है तो झुलने की अवधि होगी ।

उत्तर – लघुत्तर

प्रश्न – दो समान्तर दर्पणों के बीच कितने प्रतिबिम्ब देखे जा सकते है ।

उत्तर – अनंत

प्रश्न – किसी ध्वनि की स्पष्ट पृथक प्रतिध्वनि सुनी जाती है , जबकि ध्वनि के स्रोत से प्रतिध्वनित न्यूतम दूरी होती है।

उत्तर – 100 मी.

प्रश्न – किसी दर्पण की न्यूनतम लम्बाई क्या होनी चाहिए  जिसमें एक व्यक्ति अपना पूरा प्रतिबिम्ब देख सके ।

उत्तर – उसकी लम्बाई का करीब-करीब आधा

प्रश्न – इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है।

उत्तर – लाल 

प्रश्न – रेलगा़ी जब स्टेशन पर पहुँचती है, तो वह अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बढती हुई लगती है, इसका कारण है ।

उत्तर – डॉप्लन प्रभाव

प्रश्न – फोटोग्राफी में उपयोग किया गया प्रकाश संबेदी यौगिक है।

उत्तर – सिल्वर ब्रोमाइड

प्रश्न – पराबैगनी किरणों को  कौन अवशोषित करता है।

उत्तर – ओजोन परत

प्रश्न – प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो  तरंग की गति ।

उत्तर – एक समान होती है।

प्रश्न – दृष्टि का हाइपरमेट्रोपिया (दूर दृष्टि दोष) किसके प्रयोग से ठीक किया जा सकता है।

उत्तर – उत्तर लेंस

प्रश्न – किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है।

उत्तर – अपवर्तन

प्रश्न – प्रकाश तरंग है।

उत्तर – अनुप्रस्थ

प्रश्न – किसी चालक तार का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से…. है ।

उत्तर – बढ़ता है ।

प्रश्न – जर्मेनियम क्रिस्टल को फास्फोरस तथा एंडीमनी की समान संख्या में मिलाया जाता है, जो है ।

उत्तर – n-  प्रकार का एक अर्द्धचालक

प्रश्न – प्रेरित विद्युतवाहक बल की दिशा ऐसी है कि वह उसके कारण का विरोध करती है , यह कथन है।

उत्तर – लेंस के नियम का 

प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ को मजूबत और अधिक उछाल वाला बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है।

उत्तर – सल्फर

प्रशन – सूर्य में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है।

उत्तर – हाइड्रोजन

प्रश्न – धातु की एक वृत्ताकार  चकती के मध्य में छिद्र है, चकती को गर्म करने पर छिद्र का आकार 

उत्तर – बढ़ेगा 

प्रश्न – ईंधन  निष्पादन  की अल्प दक्षता का एक कारण है।

उत्तर – अल्प सम्पीडन

प्रश्न – न्यूक्लियर पावर स्टेशन में ऊष्मा उत्पन्न करने हेतु साधारणतः किस ईंधन का प्रयोग होता है।

उत्तर – यूरेनियम – 235

प्रश्न – भारत के अधिकांश घरेलू उपकरण निम्नलिखित नियत विद्युत सप्लाई की आवृत्ति पर कार्य करती है ।

उत्तर – 50 हटर्ज

प्रश्न – प्रकृति मे नहीं पाया जाने वाला कच्चा माल है ।

उत्तर – विनाइल क्लोराइड

प्रश्न – जल के साथ स्वच्छ विलयन नहीं बनाने वाले यौगिक है ।

उत्तर – बेन्जोइक अम्ल

प्रश्न – वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है।

उत्तर – नाइड्रोजन

प्रश्न – जंग लगे हुए लोहे का वजन बिना जंग लगे हुए लोहे से क्या होता है।

उत्तर – कुछ अधिक 

प्रश्न – जल के साथ स्वच्छ विलयन नहीं बनाने वाला यौगिक है।

उत्तर – बेन्जोइक अम्ल

प्रश्न – शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य यौगिक है ।

उत्तर – ऐथिल ऐल्कोहॉल 

प्रश्न – लोहे का सबसे प्रचूर स्रोत है।

उत्तर – हरी सब्जियाँ

प्रश्न – तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता है।

उत्तर – ग्लूकोज

प्रश्न – वैज्ञानिक उपकरणों  में पराबैंगनी किरणों को गुजारने के लिए सिलिका का शुद्ध क्रिस्टलीय रूप है ।

उत्तर – क्वार्ट्ज

प्रश्न – दूध निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है।

उत्तर – पायस

प्रश्न – श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है , वह है।

उत्तर – ऑक्सीजन

प्रश्न – भोजन  पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है ।

उत्तर – विटामिन

प्रश्न – प्राकृतिक गैस में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित यौगिक हाइड्रोजन तथा निम्नलिखित से बना होता है।

उत्तर – कार्बन

प्रश्न – ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है।

उत्तर – ताप-सुनम्य

प्रश्न -नाइड्रोजन की अधिकतम मात्रा निम्नलिखित पदार्थ में पायी जाती है।

उत्तर – यूरिया

प्रश्न – गैसोलीन का पर्याय क्या है ।

उत्तर – पेट्रोल

प्रश्न – डी.डी.टी. उस रसायन का नाम है जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है ।

उत्तर – कीटनाशक

प्रश्न – पेंसिल का लेंड निम्नलिखित से बना होता है।

उत्तर – ग्रेफाइट

प्रश्न – एक गैस का रूद्धोष्म दबाव के दौरान उसका तापक्रम होता है।

उत्तर – बढ़ता है।

प्रश्न – साधारण विसंक्रामक के रूप में और गर्भ निरोधक के घटक के रूप में काम आने वाला रसायन है ।

उत्तर – पैराफॉर्मेल्डीहाइड

प्रश्न – म्हो मापनी  का उपयोग किसके मापने के लिए किया जाता है।

उत्तर – कठोरता

प्रश्न – एक धातु प्राय अतिचालकता ग्रहण करती है।

उत्तर – क्रॉयोजेनिक तापमान पर

प्रश्न – कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है।

उत्तर – आयोडीन 

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा अधातु खनिज है ।

उत्तर – जिप्सम

प्रश्न – हडडी खाद के रूप में प्रयुक्त की जाती है, क्योंकि इसमें पौधे तत्व उपलब्ध है।

उत्तर – फॉस्फोरस

प्रश्न – रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग द्वारा जिसकी खोज हुई, वह है ।

उत्तर – प्रोटॉन

प्रश्न – डीजल इंजन में ल्यूब ऑयल का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए होता है।

उत्तर – घर्षण कम करने के लिए 

प्रश्न – लोहे की वस्तुओं मे जंग क्या बनने से लगा जाती है।

उत्तर – फेरस और फेरिक हाइड्रोऑक्साइड का मिश्रण

प्रश्न – वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या है।

उत्तर – अलग-अलग स्थानों पर अलग – अलग

प्रश्न – किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है।

उत्तर – मर्करी

प्रश्न – जल का शुद्धतम रूप है ।

उत्तर – वर्षा का जल

प्रश्न – पृथ्वी की पपडी में विशुद्ध रूप में पायी जाने वाली धातु है।

उत्तर – प्लैटिनम

प्रश्न – प्राथमिक सोने की  शुद्धता है ।

उत्तर – 24 कैरेट

प्रश्न – गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है।

उत्तर – इनवटेज

प्रश्न – एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है।

उत्तर – त्वारंतरण

प्रश्न – ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हुआ है  जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है।

उत्तर – कोयला

प्रश्न – कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है ।

उत्तर – पिटवा लोहा

प्रश्न – बीज बोते समय सामान्यतया काम में लाए जाने वाले उर्वरक में होता है ।

उत्तर – नाइट्रेट

प्रश्न – सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्व अनिवार्य रूप से होते है।

उत्तर – हाइड्रोजन

प्रश्न – आग लगने तथा फैलने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है।

उत्तर – सूती 

प्रश्न – लौह अयस्क से लोहे का उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रम मे होता है।

उत्तर – अपचयन

प्रश्न – वायुमंडल में जलने मे सहायता देने वाली गैस है।

उत्तर – ऑक्सीजन

500 Science General Knowledge Question Answer

प्रश्न – रेडियो कार्बन डेटिंग का इस्तेमाल निम्नलिखित की उम्र का अनुमान लगाने में किया जाता है।

उत्तर – जीवाश्म

प्रश्न – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के जलीय विलयन का pH लगभग हो सकता है ।

उत्तर – 2

प्रश्न – मनुष्यों के द्वारा सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला धातु है ।

उत्तर – लोहा प्रश्न 

प्रश्न – कम्प्यूटर की आई .सी.चिप किसकी बनी होती है।

उत्तर – सिलिकान की 

प्रश्न – भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है।

उत्तर – लखनऊ 

प्रश्न – आलु की चित्ती के लिए सबसे महत्वपूर्ण कवक नाशक है।

उत्तर – कैप्टेन

प्रश्न – सबसे पुराना पीड़कनाशी है।

उत्तर – नीकोटीन

प्रश्न – साबुन बनाने के लिए कॉस्टिल सोडा को निम्नलिखित  के साथ मिलाया जाता है।

उत्तर – असली (लिनसीड ) का तेल

प्रश्न – मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है.

उत्तर – वसा

प्रश्न – विटामिन सी क्या है।

उत्तर – ऐस्कॉर्बिक अम्ल

प्रश्न – लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस है ।

उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न – आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलात है।

उत्तर – कठोर जल

प्रश्न – मधूमेह से ग्रस्त रोगियों के मूत्र के नमूने में होता है।

उत्तर – ग्लूकोज

प्रश्न – संतुलित रासायनिक समीकरण से अभिकारक पक्ष  व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है.

उत्तर – परमाणु

प्रश्न – रासायनिक यौगिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो सकने वाला पदार्थ है।

उत्तर -विटामिन बी कॉम्पलेक्स

प्रश्न – आग बुझाने वाली गैस है।

उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न – अधातु के ऑक्साइड प्राय होता है।

उत्तर – अम्लीय

प्रश्न – किसी उदासीन परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन का नुकसान , कौन सी प्रकिया कहलाता है।

उत्तर – ऑक्सीजकरण

प्रश्न – तेलों एवं वसाओं का क्षारीय जल अपघटन देता है, साबुन एवं 

उत्तर – ग्लिसरॉल 

प्रश्न -लोहे का शुद्धतम रूप है ।

उत्तर – पिटवां लोहा

 

Railway Group D GK GS Question Answer    Click here

लेखपाल के परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न Click here

SSC GCL Gk GS Question Answer   SSC CGL GK Quiz in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!