bhautik rashiyan kitne prakar ki hoti hai | भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक pdf

bhautik rashiyan kitne prakar ki hoti hai | भौतिक राशियाँ और उनके मात्रक pdf

प्रिय साथियों भौतिक विज्ञान में जिन राशियों का मापन किया जा सकता है, उन्हें भौतिक राशियाँ (Physical Quantities) कहते हैं। किसी भी राशि को मापने के लिए एक

मानक की आवश्यकता होती है, जिसे उसका मात्रक (Unit) कहा जाता है। दोस्तों आप सभी को जानकारी दू कि ये सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो

सकता है । आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है । 

भौतिक राशि  SI मात्रक संकेत (Symbol)
लम्बाई (Length) मीटर m
द्रव्यमान (Mass) किलोग्राम kg
समय (Time) सेकंड s
विद्युत धारा (Electric Current) एम्पियर A
ताप (Temperature) केल्विन K
ज्योति तीव्रता (Luminous Intensity) कैंडेला cd
पदार्थ की मात्रा (Amount of Substance) मोल mol


2. व्युत्पन्न राशियाँ (Derived Quantities) 

ये राशियाँ मूल राशियों की सहायता से प्राप्त की जाती हैं। इनके प्रमुख उदाहरण निम्नलिखित हैं: 

भौतिक राशि  मात्रक (Unit) सूत्र (Formula)
क्षेत्रफल (Area) वर्ग मीटर (m2m squared𝑚2) लम्बाई × चौड़ाई
आयतन (Volume) घन मीटर (m3m cubed 𝑚3) लम्बाई × चौड़ाई × ऊँचाई
चाल / वेग (Speed/Velocity) मीटर/सेकंड (m/sm / s𝑚/𝑠) दूरी / समय
त्वरण (Acceleration) मीटर/सेकंड² (m/s2m / s squared𝑚/𝑠2) वेग में परिवर्तन / समय
बल (Force) न्यूटन (N) द्रव्यमान × त्वरण
कार्य / ऊर्जा (Work/Energy) जूल (J) बल × विस्थापन
शक्ति (Power) वाट (W) कार्य / समय
दाब (Pressure) पास्कल (Pa) बल / क्षेत्रफल
आवृत्ति (Frequency) हर्ट्ज़ (Hz) 1 / आवर्तकाल
विद्युत विभवांतर (Voltage) वोल्ट (V) कार्य / आवेश


याद रखने योग्य महत्वपूर्ण मात्रक (परीक्षा के लिए उपयोगी): 

  • प्रकाश वर्ष (Light Year): यह दूरी का मात्रक है (एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी)।
  • पारसेक (Parsec): यह खगोलीय दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई है।
  • अश्व शक्ति (Horse Power): शक्ति का मात्रक (1 HP = 746 Watt)।
  • डेसिबल (Decibel): ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई। 

Read More : Science Notes PDF Download

Leave a Comment

error: Content is protected !!