आधुनिक भारत का इतिहास का एक महत्वपूर्ण टॉपिक भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन PDF Notes इस अध्याय से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है तो आइये जानते है।
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन PDF Notes
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में की गई थी इसकी स्थापना ए. ओ. ह्रूम ने किया था. स्थान था बंबई पं. गोकुलदास तेजपाल संस्कृत विद्यालय)
इस समय वायसराय लार्ड डफरिन थे (स्थापना के समय)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नामकरण दादा भाई नौरोजी ने किया था ।
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी। इसकी अध्यक्षता ए. ओ. ह्रूम ने किये थे यह बम्बई में आयोजित किया गया था।
मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में की गई थी इस अध्यक्षता आगा खाँ एवं सलीम उल्ला खाँ ने किया था यह ढ़ाका में आयोजित किया गया था।
बंग-भंग आन्दोलन का दूसरा नाम स्वदेशी आंदोलन है यह आन्दोलन 1905 में की गई थी यह बंगाल के विभाजन के विरुद्ध किया गया था।
कांग्रेस का विभाजन 1907 में किया गया था यह नरम एवं गरम दल में विभाजित हुआ यानि की (सूरत समझौता के नाम से भी जाना जाता है)
लखनऊ पैक्ट का आयोजन 1916 में किया गया था इसमें काँग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच समजौता हुआ था।
रौलेक्ट ऐक्ट 19 मार्च, 1919 में किया गया था इसे काला कानून भी कहा जाता था इसका उद्देश्य जाने काला कानून जिसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता था।
चौरी चौरा काण्ड यह 5 फरवरी 1922 को गोरखपुर जिले में चौरा चौरी स्टेशन पर किया गया था इस घटना के बाद असहयोग आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया था।
खिलाफत आन्दोलन 1919 में किया गया था यह जनरल डायर ने (अमृतसर) ।
हण्टर कमेटी की रिपोर्ट 28 मई, 1920 को आयोजित किया गया था यह जलियाँवाला बाग से सम्बन्धित था।
स्वराज पार्टी की स्थापना 1 जनवरी 1923 में आयोजित किया गया था इसमें मोतीलाल नेहरू एवं चित्तरंजन दास थे।
साइमन कमीशन का भारत में आगमन 3 फरवरी, 1928 में किया गया था इसमें भारत में लाला लाजपत राय के नेतृत्व में विरोध एवं उन पर लाठी प्रहार किया गया था।
बारदोली सत्याग्रह यह 1928 में आयोजित किया गया था यह गुजरात के किसानों का लगान –वृद्धि के विरोध में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में आन्दोलन गठित किया गया था।
काँग्रेस का लाहौर अधिवेशन यह 1929 में किया गया था इसमें पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव पारित किया गया ।
नमक सत्याग्रह यह 12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल, 1930 में महात्मा गाँधी के द्वारा साबरमती आश्रम से डांडी जाकर नमक बनाकर नमक कानून का उल्लंघन करना पड़ा।
सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत 6 अप्रैल, 1930 में किया गया था।
प्रथम गोलमेज सम्मेलन यह 12 नवम्बर , 1930 में किया गया था इसकी अध्याक्षता प्रधानमंत्री मैकडोनाल्ड लंदन आयोजित किया गया था।
गाँधी इरविन समझौता यह 4 मार्च, 1931 में आयोजित किया गया था। इसमें महात्मा गाँधी और वायसराय इरविन के मध्य सम्पन्न तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थागित करने की घोषणा की ।
द्तीय गोलमेज सम्मेलन यह सम्मेलन 7 सितम्बर 1931 में आयोजित कि गई थी।
पूना पैक्ट 24 सितम्बर, 1932 में आयोजित कि गई थी।
इसमें गाँधी जी और डॉ. अम्बेडकर के बीच एक समझौता, जिसके सांप्रदायिक दलितों के लिए प्रांतीय विधान सभा में पृथक निर्वाचन प्रणाली को समाप्त कर उनके लिए 71 के बदले 148 स्थान सुरक्षित रखे गए।
तृतीय गोलमेज सम्मेलन यह 17 नवम्बर, 1932 में आयोजित किया गया था। इसमें कोई भी काँग्रेस ने भाग नहीं किया था।
पाकिस्तान की माँग मार्च 24, 1940 को हुआ था।
क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव मार्च 1942 में हुआ था इसमें स्टीफर्ड क्रिप्स ने किया था.
भारत छोड़ों प्रस्ताव 8 अगस्त, 1942 में आयोजित किया गया था।
प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 16 अगस्त, 1946 में आयोजित किया गया था.
भूदान आन्दोलन यह आन्दोलन 18 अप्रैल, 1951 में पोचमपल्ली (तेलंगाना) में विनोवा भावे ने की थी। इसमें रामचन्द्र रड्डी ने सबसे पहले भूमि दान मे दी थी.
प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक पी.डी.एफ. Click here
मुहावरे एंव लोकोक्तिया पी.डी.एफ. Click here
विश्व के प्रमुख देश और उनके सर्वोच्च सम्मान Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here