UPSSSC Bharti

UPSSSC Bharti

 

UPSSSC Bharti : नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है । आप के लिए बहुत

बड़ी भर्ती आने वाली है आरक्षण के नए फार्मुले में फंसी समूह – ग (Group C) की 7000 से अधिक भर्तियाँ, का

प्रस्ताव करवाएंगे  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) आयोग द्वारा बुला कर आरक्षण की

व्यवस्था के अनुसार निम्न पदों पर निर्धारित करा रहा है ।

UPSSSC Bharti

निर्देश पर सभी विभागों ने समूह ग के रिक्त पदों को भरने के लिए अपना अपना  प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा

चयन आयोग को भेज रहा है । आरक्षण के नए फॉर्मुलें की वजह से उत्तर प्रदेश

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्तियाँ बीच में मझधार में लटक गई है । आप को बता दू कि अधीनस्थ

सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में समूह ग के करीब करीब 7000 से अधिक पद खाली पड़े हुए है । केंद्र सरकार के

निर्देश पर राज्य सरकार ने नियुक्ति को तीन (3) के स्थान पर चार प्रतिशत (फीसदी) आरक्षण दे दिया है। किस श्रेणी

का नियुक्त आरक्षण का हकदार होगा इसका भी स्थिति और स्पष्ट की गई है पहले 5 श्रेणियाँ हुआ करती थी, अब

 19 हो गई है । राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को दो फीसदी आरक्षण दे दिया है । अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

कम पद वाले प्रस्तावों को तो अपने यहाँ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर ठीक करा ले रहा है ।

हालांकि कुछ पदों पर आरक्षण की स्थिति निर्धारित कर ली गई है  और  जल्द ही बाकी पदों पर भी आरक्षण की स्थिति

ठीक  होने पर इन पदों (Post) पर भी जल्द ही भर्तियां (Bharti) निकाली गई है ।

इन पदों पर भी निकलनी है भर्तियाँ

इन  पद वाले प्रस्तावों को वापस भेजा जा रहा है । और इसे जल्द मांगा जा रहा है। कनिष्क सहायक के करीब 5000 पद

है ।  इनमें से आधे से अधिक पद पर आरक्षण की स्थिति ठीक कर ली गई है आरक्षण की व्यवस्था के आधार पर ठीक

कराया  जा रहा है और जल्दी ही भर्तिया सम्बन्धित विज्ञापन निकाला जाएगा ।  ( नोट– विज्ञापन आते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा ।

आप हर खबर की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े

क्लिक करें 

नवोदय विद्यालय भर्ती (क्लर्क, चपरासी, कम्प्यूटर ऑपरेटर) के पद पर यहाँ से जाने पूरी जानकारीक्लिक करें 

आप के नाप पर कितने सिम चल रहे है कैसे पता करेंक्लिक करें 

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से करें डाउनलोड क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!