UPSRTC Samvida Conductor Bharti 2023 – उत्तर प्रदेश में संविदा कंडक्टर पद के लिए भर्ती निकली हुई है 3000 संविदा
कंडक्टर रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2022 अधिसूचना जारी की है । उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग संविदा कंडक्टर भर्ती के लिए 3000+
पदों के लिए आवेदन (Apply) शुरू हो चुकी है । ऐसे छात्र / छात्रा जो यूपीएसआरटीसी संविदा कंडक्टर भर्ती की नौकारी करना चाहते
है उनके लिए सुनहरा अवसर है पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भर्ती के लिए
ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।
UPSRTC Samvida Conductor Bharti 2023
विभाग का नाम – उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
पद का नाम – संविदा कंडक्टर
कुल पदों की संख्या – 3000+ पदों पर
कार्य क्षेत्र का स्थान – उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया होगी – ऑनलाइन फॉर्म द्वारा
आधिकारी वेबसाइट (Official Website) – www.upsrtc.com
UPSRTC Samvida Conductor Bharti 2023- के लिए आइये जानते है कि इसमें कुल पदों की संख्या , आवेदन फॉर्म (Apply
Form) , आयु (Age Limit) सीमा, शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) , वेतनमान , और अधिक जानकारी इस लेख
में जानगे उत्तर प्रदेश रोडवेज वैकेंसी के लिए अप्लाई (Apply) कर सकते है ।
अधिक जानकारी केलिए आप नोटिफिकेशन(Notification) अवश्य पढ़े । जिससे फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन अवश्य पढ़े ।
ताकि कभी भविष्य में कोई परेशानी न हो ।
Education Qualification – उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त से 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण या उसके समकक्ष योग्यता होना
चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप विज्ञापन अवश्य पढ़े ।
Age Limit ( आयु सीमा) – उम्मीदवार के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित किया गया है उम्र सीमा
में छूट से जुड़ी जानकारी आप नीचे दिये गये विज्ञापन को अवश्य पढ़े ।
आवेदन शुल्क (Amplification Fees) – उम्मीदवार के लिए अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग फीस का रखा गया है । सामान्य
जाति के लिए – रु. 200/- तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 200/- तथा अनुसूचित जाति के लिए रु. 100/- तथा जनजाति के लिए रु.
100/- रखा गया है । अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े ।
चयन प्रक्रिया (Selection Processes) – आइये जानते है कैसे होगी सबसे पहले लिखिंत परीक्षा , दस्तावेज सत्यापन , और
साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा । रोडवेज में 3000 संविदा बस कंडक्टर भर्ती
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) यहाँ से करें आवेदन
Apply Online | Click here / Click here |
Notification Download | Click here / Click here |
Official Website | Click here |