UPSI Exam Top Polity Question 2026

UPSI Exam Top Polity Question 2026

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी आप सभी अच्छे होगे और आप सभी की तैयारी भी अच्छी चल रही होगी हम आपको इस आर्टिकल

में UPSI Exam Top Polity Question 2026बताने वाले है अगर आप तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित Short Message Service

हो सकता है । दोस्तों आप सभी इसी तरह की प्रैक्ट्रिस सेट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम या वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।

1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784
(c) चार्टर एक्ट, 1813
(d) चार्टर एक्ट, 1833

2. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट के द्वारा की गई थी।
2. लेमेस्टर इस न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

3. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने चाय और चीन के साथ व्यापार को छोड़कर ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत के साथ व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया था?
(a) 1813 का चार्टर अधिनियम
(b) 1833 का चार्टर अधिनियम
(c) 1853 का चार्टर अधिनियम
(d) 1873 का चार्टर अधिनियम

4. ‘चार्टर एक्ट, 1813’ के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. इसने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार एकाधिपत्य को, चाय का व्यापार तथा चीन के साथ व्यापार को छोड़कर, समाप्त कर दिया।
2. इसने कंपनी द्वारा अधिकार में लिए गए भारतीय राज्य क्षेत्रों पर ब्रिटिश राज (क्राउन) की संप्रभुता को सुदृढ़ कर दिया।
3. भारत का राजस्व अब ब्रिटिश संसद के नियंत्रण में आ गया था।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

5. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
(a) चार्टर एक्ट, 1833
(b) चार्टर एक्ट, 1853
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858
(d) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1861

What is the Full Form of SMS – Short Message Service
UP SI Notes PDF   click here
Online Piasa kamaya jane tarika   click here

Leave a Comment

error: Content is protected !!