UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026
प्रिय दोस्तों अगर आप भी किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते है और आप किसी भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर आई है जिसका नाम है UP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accounts Recruitment 2026 अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप आवेदन कर सकते है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने वर्ष 2026 के लिए SI (गोपनीय), ASI (लिपिक/Clerk) और ASI (लेखा/Accounts) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 दिसंबर, 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जनवरी, 2026
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19 जनवरी, 2026 (कुछ स्रोतों के अनुसार संशोधन हेतु 22 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है)
पदों का विवरण (Vacancy Details)
कुल 537 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसका विवरण इस प्रकार है:
- SI (गोपनीय/Confidential): 112 पद
- ASI (लिपिक/Clerk): 311 पद
- ASI (लेखा/Accounts): 114 पद
पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
- आयु सीमा (01-07-2025 के अनुसार): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- शैक्षणिक योग्यता:
- SI गोपनीय और ASI लिपिक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) + हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग + NIELIT ‘O’ लेवल प्रमाण पत्र या समकक्ष। SI गोपनीय के लिए आशुलिपि (Stenography) अनिवार्य है।
- ASI लेखा: वाणिज्य में स्नातक (B.Com) + हिंदी टाइपिंग + NIELIT ‘O’ लेवल प्रमाण पत्र।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से होगा:
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT)
- दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- कंप्यूटर टाइपिंग और आशुलिपि परीक्षा (पद के अनुसार)
- चिकित्सा परीक्षण (Medical Exam)
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले बोर्ड के OTR (One Time Registration) सिस्टम पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क: सभी श्रेणियों के लिए सामान्यतः ₹400 से ₹500 के बीच निर्धारित है (विस्तृत विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें)
इसे भी जाने आप
| आवेदन यहां से करें | uppbpb.gov.in |
| यहाँ से केवल नोट्स प्राप्त करें | क्लिक करें |
| हमारे व्हाटसफ ग्रुप से जुडे और पाये डेली नोट्स | क्लिक करें |