UP Police Constable 2024 Notes free Download PDF in Hindi

UP Police Constable 2024 Notes free Download PDF in Hindi

UP Police Constable 2024 Notes free Download PDF in Hindi

जय हिन्द दोस्तों क्या आप को भी सरकारी नौकरी का सपना है तो आप सभी के लिए बहुत ही

खुशखबरी की बात है  आप सभी को बता दू कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉस्टेबल पद के लिए बहुत

सी भर्ती यानि की 62 हजार + भर्तियाँ आ गई है तथा इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन भी प्रारम्भ

कर दिया गया है । अगरआप की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में है तो आप इस भर्ती को

ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते है ( दोस्तों आप सभी को बता दू कि आयु में छूट भी दिया गया

है  आप नोटिफिकेशन के माध्यम से देख सकते है ) दोस्तों आपके इसके अलावा और भी जानकारी

देने वाले है अगर आप इस भर्ती को क्रेक करना चाहते है तो आप इस भर्ती को सिलेबस के अनुसार

तैयारी करें । आप को हम इस लेख में UP Police Constable 2024 Notes free

Download PDF in Hindi स्पेशल नोट्स ले कर आये है जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस कॉस्टेबल

पद के लिए बहुत ही लाभ दायक हो सकता है । आप नीच दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड

कर सकते है ।

UP Police Constable 2024 Notes free Download PDF in Hindi

प्रश्न-  महाराष्ट्र में विनायक दामोदर सावरकर ने 1904 ई. में अभिनव भारत नामक संस्था स्थापित की ।  

प्रश्न – 1905 में लन्दन में श्याम जी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी  स्थापना की थी । 

  1. केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कोयम्बटूर में है ।

Q.शतरंज के सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन  ऑफ चेस की स्थापना 1924 में हुई ।

प्रश्न – 4 जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूरी चली जाती है । इसको अपसौर कहते है । यह दूरी 9.45 करोड़ मील होती है । 

प्रश्न – लोहा का निष्कर्षण मुख्यतः लाल हेमेटाइट  अयस्क से होता है ।

  1. अकबरनामा के तृतीय भागों को आईन-ए-अकबरी कहा जाता है ।

Q.मेगस्थनीज  सेल्यूकस निकेटर का राजदूत था जो चन्द्रगुप्त के दरबार में रहता था।

प्रश्न – निम्न में स्वेज नहर व्यस्ततम महासागरीय  व्यापार मार्ग है । स्वेज नहर मिस्र में है। यह लाल सागर और भूमध्य सागर के मध्य है । 

प्रश्न – राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अनुमति देने या न देना का निर्णय लेने की सीमा का अभाव  होने के कारण 

राष्ट्रपति  जे.बी. बीटो का प्रयोग  कर सकता है । जेबी वीटो शक्ति का प्रयोग 1986 ई. में संसद द्वारा पारित भारतीय

डाकघर  विधेयक है, जिस पर तत्कालीन राष्ट्रपति  ज्ञानी जैल सिंह ने कोई निर्णय नहीं लिया ।

  1. रुधिर शरीर के ताप को एक-सा बनाए रखता है ।
  2.  यदि पृथ्वी अपनी वर्तमान कोणीय चाल से 17 गुनी अधिक चाल से घूमने लगे तो भूमध्य रेखा पर रखी वस्तु का भार शुन्य हो जाएगा । 

प्रश्न – भारत को राज्यों  का संघ कहा गया है । भारत में केन्द्र राज्य संबंध  संघवाद की ओर उन्मुख है और संघवाद की

इस प्रणाली को कनाडा के संविधान से लिया गया है ।

प्रश्न – भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा है ।

  1. विक्रमाकदेवचरित की रचना विल्हण ने की थी । इसमें विक्रमादित्य के जीवन पर प्रकाश डाला गया है । 
  2. लोकसभा का विरोधी दल  का पहला मान्यता प्राप्त नेता वाई वी . चह्राण था । 

प्रश्न – उत्तर – पश्चिम  में चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य का विस्तार कहाँ तक था – हिंदुकुश पर्वतमाला

प्रश्न – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय मुम्बई में है । 

  1. भारत में मुस्लिम राज्य की स्थापना को मार्ग तराइन का युद्ध से प्रशस्त्र हुआ ।
  2. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा बलवंत राय मेहता समिति द्वारा दी गई थी।

प्रश्न – अशोक के अभिलेख पढ़ने में सबसे बड़ी सफलता 1837 ई. में जेम्स प्रिंसेप को मिली ।

प्रश्न – पुरन्दर की सन्धि  1665 ई. में महाराजा जयसिंह एवं शिवाजी के मध्य सम्पन्न हुई ।

  1. बैकिंग प्रणाली की पुनर्सरचना के सम्बन्ध में सुझाव देने हेतु सन् 1991 ई. में नरसिम्हन समिति का गठन किया गया ।
  2. अलाउद्दीन ने भू-राजस्व की दर को बढ़ाकर उपज का 1/2 भाग कर दिया ।

प्रश्न – दक्षिण भारत की विजय के लिए अलाउद्दीन ने मलिक काफूर को भेजा ।

प्रश्न – दशकुमारचरित के लेखक दण्डी  नरसिंह वर्मन प्रथम के दरबार में रहते थे ।

  1. सर्वप्रथम भारत में जजिया कर लगाने का श्रेय मुहम्मद बिन कासिम को जाता है ।
  2. मनुष्यों में मेरूदंड से 31 जोड़ी तंत्रिका निकलती है ।

प्रश्न – तंत्रिका  ऊतक की इकाई को न्यूरॉन  या तंत्रिका  कोशिका कहते है । 

प्रश्न – हिन्दी-हिन्दू, हिन्दोस्तान का नारा भारतेन्दु हरिशचन्द्र ने दिया था । 

  1. जन-गण मन प्रथम बार 1911 ई. के कलकत्ता  अधिवेशन में गया गया था।
  2. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा की जाती है ।

प्रश्न – दिल्ली सल्तनत का सुल्तान  बनने के पूर्व  इल्तुतमिश  बदायूँ  का सुबेदार कार्यरत था । 

प्रश्न – द्रोणाचार्य पुरस्कार खेलकूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु दिया जाता है । 

  1. रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम 115 करोड़ का स्वर्णकोष रहना चाहिए ।
  2. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पहली बार 1907 ई. में प्रदर्शित किया गया ।

प्रश्न – लॉर्ड मेयो ने अजमेंर में मेयो कॉलेज की स्थापना की थी । 

प्रश्न – भारत का सबसे पहला जल विद्युथ कारखाना दार्जिलिंग में स्थापित किया गया । 

  1. ओबरा शहर थर्मल पावर प्लॉट के लिए प्रसिद्ध है ।

प्रश्न – भारतीय संविधान भावना में एकात्मक है क्योंकि कुछ स्थितियों में संसद को राज्य के लिए कानून बनाने का अधिकार है ।

प्रश्न – दिल्ली का पुराना किला शेरशाह द्वारा बनावाया गया । 

  1. शिक्षा की 10+2+3 प्रणाली का विचार सर्वप्रथम कोठारी आयोग ने प्रस्तुत किया ।
  2. बाल गंगाधर तिलक ने कहा आर्य उत्तरी ध्रुव से आये है ।

प्रश्न – आर्यसमाज  की स्थापना 1875 में दयानंद सरस्वती ने बम्बई में की ।

प्रश्न – मैक्समूलर ने कहा था कि आर्य सर्वप्रथम  मध्य एशिया से आया ।

  1. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त डार्विन ने 1859 में प्रतिपादित किया ।
  2. कृष्णदेव राय ने जाम्बवती कल्याणम की रचना संस्कृत में की ।

प्रश्न – गौतम बुद्ध का विवाह 16 वर्ष की अवस्था में यशोधरा के साथ हुआ ।

प्रश्न – राज्य पुनर्गठन अधिनियम , 1956 ई. में पास किया गया ।  इसके अनुसार  भारत में 14 राज्य 6 केन्द्रशासित प्रदेश स्थापित किए गए । 

  1. भारत का सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य गोवा है तथा सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य बिहार है ।
  2. एशिया महाद्वीप सर्वाधिक  जनसंख्या वाला  महाद्वीप है । यहाँ विश्व की लगभग 60 प्रतिशत  जनसंख्या निवास करती है । 

प्रश्न – ग्रहों के गति के नियम केप्लर ने प्रतिपादित किया है । 

प्रश्न – भारत का प्रति व्यक्ति आय 2003-04 में 11684 रुपये अनुमानित की गई ।

  1. हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून, 1576 ई. को मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुआ । इस युद्ध में

अकबर विजयी हुआ । इस युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व मान सिंह एवं आसफ खाँ ने किया था। 

प्रश्न – नोबेल पुरस्कार की शुरूआत 1901 ई. में हुई । 1969 मे यह पुरस्कार अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भी दिया जाने लगा । 

प्रश्न – जीवाश्म की आयु ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त रेडियो-धर्मिता वाला तत्व कार्बन – 14 है । 

  1. ओलम्पिक के फाइनल तक पहुँचने वाली सर्वप्रथम महिला खिलाड़ी पी.टी.उषा है ।
  2. वायुमंडलीय दाब को बैरोमीटर से मापा जाता है ।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अनुच्छेद 32 को संविधान का आत्मा कहा है ।

15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मंत्रालयों की संख्या 18 थी।

संघीय़ मंत्रिमण्डल का पुनर्गठन गोपालस्वामी आयगर रिपोर्ट पर आधारित था ।

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए ।

प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है।

अनुच्छेद 40 में राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगाठित करने के लिए निर्देशित करता है।

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की मूल संरचना का प्रतिपादन केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य मुकदमें में किया ।

सम्पत्ति के मूल अधिकार का 44 वें संशोधन द्वारा 1978 में कानूनी अधिकार बना दिया गया है।

भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट 1928 ने समर्थन किया था।

संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव प्रान्तीय सभाओं द्वारा हुआ था।

भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम स्वाराज पार्टी द्वारा 1934 में प्रस्तुत किया गया था।

भारत का संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बन कर तैयार हुआ था ।

दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा 69 वें संविधान संशोधन द्वारा दिया गया।

राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य बनाए थे ।

उत्तराखंड राज्य की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी।

1919 के भारत सरकारअधिनियम के तहत भारतीय विधानपालिका पहली बार – द्वि सदनीय बनाई गयी ।

भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था।

भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन योजना 1946 के अन्तर्गत किया गया था ।

संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा ने की थी।

भारतीय संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कुल 15 थी।

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे ।

सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है ।

योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च, 1950 को की गई थी ।

राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ राष्ट्रपति में निहित  होती है ।

नए राज्य के गठन की शक्ति संसद में निहित है।

लाभ के पद का निर्धारण लोकसभा अध्यक्ष करता है ।

राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति अनुच्छेद 123 में है ।

गोलक नाथ बनाम पंजाब राज्य विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन की शक्ति को सीमित किया।

संविधान 86 वाँ संशोधन 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है ।

53 वें संविधान संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया।

लोकसभा में आंग्ल भारतीय सदस्यों के लिए प्रावधान अनुच्छेद 331 में थे । जिसे 104 वें संविधान संशोधन द्वारा 2019 में समाप्त कर दिया गया  है।

संविधान में मंत्रिमण्डल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है। और वह अनुच्छेद 352  में।

लोकसभआ के प्रथम अध्यक्ष जी.वी. मावलंकर थे ।

संयु्क्त राष्ट्र संघ की स्थापना 1945 में हुई थी। 

अनुच्छेद 317 के अंतर्गत  लोक सभा  आयोग के सदस्यों को हटाये जाने का प्रावधान है ।

राष्ट्रपति दो या दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग का गठन कर सकता है।

सरोजनी नायडू स्मृति में प्रति  वर्ष  13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है ।

अनुच्छेद 200 के अंतर्गत राज्यपाल राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को सुरक्षित रखता है.

अनुच्छेद 43 के तहत मनरेगा कार्यक्रम लाया गया था।

मेघालय , मणिपुर और त्रिपुरा में उच्च न्यायालय का गठन मार्च 2013 में किया गया ।

अनुच्छेद 108 के अन्तर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की जाती है ।

अनुच्छेद 123 भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान है ।

भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचन मण्डल द्वारा किया जाता है जिसके सदस्य संसद के दोनो सदनों के सदस्य होते है।

44 वें संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है।

मंडल आयोग को वर्ष 1979 में गठित किया गया था।

वर्ष 1990 में वी.पी. मण्डल सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया ।

अनुच्छेद 17 के तहत  किसी भी रूप छुआछुत का अंत किया गया है ।

10 वें संविधान संशोधन 1961 में दादर एवं नगर हवेली को संघ राज्य बनाया गया ।

प्रश्न – किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है ।

उत्तर – बुर्जहोम से

प्रश्न – मानव को आग की जानकारी हुई थी।

उत्तर – नव पाषाण काल में

प्रश्न – भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए है ।

उत्तर – मेहरगढ़ से 

प्रश्न – वृहद् संख्या में दफनाए गए बच्चों के शवाधान प्राप्त हुए है।

उत्तर – जार्वे संस्कृति में

प्रश्न – ताम्रपाषाण युग के लोग किसकी पूजा करते थे ।

उत्तर – मातृदेवी की 

प्रश्न – नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है ।

उत्तर – मध्य प्रदेश में

प्रश्न – सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे ।

उत्तर – पशुपति की 

प्रश्न – सर्वप्रथम मानव ने निम्न धातु का प्रयोग किया था ।

उत्तर – तांबा का 

प्रश्न – सैंधव सभ्यता का महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है।

उत्तर – मोहनजोदड़ों से

प्रश्न – भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते है ।

उत्तर – हड़प्पा संस्कृति में

प्रश्न – सिंधु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत मे स्थित है।

उत्तर – लोथल में

प्रश्न – रंगपुर जहाँ हडप्पा की समकालीन सभ्यता थी , वह है ।

उत्तर – सौराष्ट्र में

प्रश्न – हडप्पा का निम्न में से किस सभ्यता से संबंध है ।

उत्तर – सिंधु घाटी सभ्यता 

प्रश्न – सिंधु सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशोष मिले है ।

उत्तर – मोहनजोदड़ों

प्रश्न – प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया था।

उत्तर – परुष्णी

प्रश्न – किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है ।

उत्तर- अथर्ववेद में

प्रश्न – आयुर्वेद अर्थात् जीवन का विज्ञान का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है ।

उत्तर – अथर्ववेद में

प्रश्न – गोपथ ब्राह्राण संबंधित है।

उत्तर – अथर्ववेद में

प्रश्न – किस वैदिक ग्रंथ में वर्ण शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है।

उत्तर – ऋग्वेद में

प्रश्न – आर्य शब्द इंगित करता है ।

उत्तर- श्रेष्ठ वंश से

प्रश्न – ऋग्वेद काल में जनता निम्न में से मुख्यतया किसमें विश्वास करती  थी।

उत्तर – बलि एवं कर्मकांड 

प्रश्न – अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है । अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है।

उत्तर – ईरान से 

प्रश्न – वैदिक काल में किस जानवर को अघन्या माना गया है।

उत्तर – गाय को 

प्रश्न – किस उपनिषद् में सर्वप्रथम चारों आश्रमों का एक साथ उल्लेख मिलता है।

उत्तर – काबालोपनिषद् में

प्रश्न – उत्तर वैदिक काल में शुद्रों के देवता थे ।

उत्तर – पूषण

प्रश्न – ऋग्वैदिक काल की वितस्ता नदी का आधुनिक नाम क्या है ।

उत्तर – झेलम 

प्रश्न – आर्यों की प्राचीन संस्था थी।

उत्तर – विद्थ

प्रश्न – बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई ।

उत्तर – महाकस्सप द्वारा

प्रश्न – महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण किस राज्य में हुआ था, वह है ।

उत्तर – मल्ल

प्रश्न – गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था ।

उत्तर- सुभद्द

प्रश्न – बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था।

उत्तर – लुंबिनी में

प्रश्न – बुद्ध के जीवन की किस घटना को महाभिनिष्क्रमण के रूप में जाना जाता है ।

उत्तर – उनका गृहत्याग

प्रश्न – नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ।

उत्तर – कुमारगुप्त

प्रश्न – प्रथम शताब्दी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था।

उत्तर – नागार्जुन

प्रश्न – किसे एशिया का ज्योति पुंज के नाम से जाना जाता है ।

उत्तर – भगवान बुद्ध को

प्रश्न – प्रथम बौद्ध समिति का आयोजन हुआ था।

उत्तर – अजातशत्रु के शासनकाल में

प्रश्न – बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति  बुद्ध द्वारा दी गई थी।

उत्तर – वैशाली में

प्रश्न – विश्व का सबसे ऊंचा कहा जाने वाला विश्व शांति स्तूप बिहार कहाँ स्थित है।

उत्तर- राजगीर में

प्रश्न – भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण मृग सहित चक्र द्वारा हुआ था।

उत्तर – प्रथम उपदेश

प्रश्न – किस शासक के काल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ था।

उत्तर – कनिष्क

प्रश्न – जैन तीर्थकरों में अंतिम कौन था ।

उत्तर – महावीर

प्रश्न – महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञानोदय प्राप्त हुआ था।

उत्तर – ऋजुपालिका

प्रश्न – जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे ।

उत्तर – स्थूलभद्र

प्रश्न – किस जैन सभा में अंतिम रूप से श्वेतांबर आगम का संपादन हुआ ।

उत्तर – पाटलिपुत्र में

प्रश्न – प्रारंभिक जैन साहित्य निम्न में से किस भाषा में लिखे गये ।

उत्तर – अर्द्ध-मागधी

प्रश्न – श्रवणबेलगोला में गोमेतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित करवाई थी ।

उत्तर – चामुंडराय ने

Read More : Free लैपटॉप पाने के लिए पंजीकरण करें

प्रश्न – बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयग्रह के रूप में किया ।

उत्तर – चामुंडराय ने

प्रश्न – भागवत संप्रदाय के विकसा में किसका देन अत्याधिक था।

उत्तर – गुप्त

प्रश्न – वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ की ।

उत्तर – भागवतों ने

प्रश्न – भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है।

उत्तर – 09

प्रश्न – विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है।

उत्तर – वाराह

प्रश्न – ईसा पूर्व  छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी ।

उत्तर – वैशाली

प्रश्न – छठी शताब्दी ईसा पूर्व के 16 महाजनपदों के विषय में निम्न में से किस बौद्ध ग्रंथ में सूचना मिलती है।

उत्तर – अंगुत्तर निकाय

प्रश्न – उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था।
उत्तर – अवंतिका
प्रश्न – मगध की राजधानी कौन सी थी ।
उत्तर – गिरिब्रज
प्रश्न – गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक किसके दरबार से संबंधित था।
उत्तर – बिबिसार
प्रश्न – काल्पी नगर किस नदी के तट पर स्थित है.
उत्तर – यमुना 
प्रश्न – सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत  पर निम्न  राजवंशों में से किस एक का शासन था ।

UP Police Constable PDF in Hindi

उत्तर – नंद 
प्रश्न – मौर्य वंश का अतिंम सम्राट कौन था ।
उत्तर – वृहद्रथ
प्रश्न – किस प्राचीन नगर के अवशोष कुम्हारार स्थल से प्राप्त हुआ है ।
उत्तर – पाटलिपुत्र
प्रश्न – अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था।
उत्तर – मिश्र
प्रश्न –  प्राचीन भारत में निम्न में से कौन सी एक लिपि दाई ओर से बाई ओर लिखी जाती थी।
उत्तर – खरोष्ठी

प्रश्न – कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है ।

उत्तर – शिलालेख XIII

प्रश्न – विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था ।

उत्तर – व्रात्य क्षत्रियों का

प्रश्न – किस शासक को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है.

उत्तर – विम कैंडफिसेस

प्रश्न – किस अभिलेख में रूद्रदामन प्रथम ने विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित है।

उत्तर – जूनागढ़

प्रश्न – आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है।

उत्तर – मत्स्य पुराण में

प्रश्न – सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी।

उत्तर – अमरावती

प्रश्न – बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई थी।

 उत्तर – कुषाणकाल में

प्रश्न – गुप्त संवत की स्थापना किसने की ।

उत्तर – चन्द्रगुप्त प्रथम

प्रश्न – किस शासक वश ने मन्दिरों एवं ब्राह्राणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया थे ।

उत्तर – गुप्त वंश 

प्रश्न – समुद्रगुप्त के प्रयाग प्रशस्ति वाले स्तम्भ पर निम्न में से किसका लेख मिलता है।

उत्तर – जहाँगीर

प्रश्न – प्रथम गुप्त शासक जिसने परम भागवत की उपाधि धारण की वह था ।
उत्तर – चंद्रगुप्त द्तीय
प्रश्न – गुप्त स्वर्ण मुद्रा को कहा जाता था।
उत्तर – दीनार
प्रश्न – किसे यात्रियों का राजकुमार कहा जाता था।
उत्तर – ह्रेनसांग को 
प्रश्न – सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था।
उत्तर – कन्नौज तथा प्रयाग में
प्रश्न – नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणावर्ती आगमन को रोका ।
उत्तर – पुलकेसिन ।। ने
प्रश्न – हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी।
उत्तर – कन्नौज 
प्रश्न – हेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था ।
उत्तर – मथुरा
प्रश्न – सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानान्तरित की थी ।
उत्तर – कन्नौज

Download PDF Free

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!