UP GK Special Handwritten Notes PDF Download : नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में हम उत्तर प्रदेश स्पेशल
सामान्य ज्ञान नोट्स डाउऩलोड करेगे आप को पता ही होगा कि उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश से सामान्य
ज्ञान से अवश्य प्रश्न पूछे जाते है ये नोट्स उत्तर प्रदेश के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
UP GK Special Handwritten Notes PDF Download
उत्तर प्रदेश में ताम्र – पाषाणिक संस्कृति के साक्ष्य मेरठ और सहारनपुर से प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश में पुरापाषाण
कालीन सभ्यता के साक्ष्य इलाहाबाद ( अब प्रयागराज) के बेलन घाटी सोनभद्र के सिंगरौली घाटी तथा चंदौली के
चकिया नामक पुरास्थलों से प्राप्त हुआ है । मल्ल महाजनपद की राजधानी कुशीनगर तथा पावा पडरौना थी ।
कुशीनगर में 483 ई. पू. में गौतम बुद्ध को महापरिनिर्माण की प्राप्त हुई थी । कालसी वर्तमान में उत्तराखंड से
अशोक का चौदहवा शिलालेख प्राप्त हुआ है । यहाँ से संस्कृत पदों से उत्कीर्ण ईंटों की एक वेदी मिलती है। जो
तृतीय शती ई. के शासक शीलवर्मन के अश्वमेघ यज्ञ स्थल का साक्ष्य है । महात्मा बुद्ध ने वैशाली में संघ में
महिलाओं की प्रव्रज्या को अनुमति दी थी एवं प्रजापति गौतमी ( बुद्ध की सौतेली माता) दीशा पानी वाली प्रथम
महिला थी । गौतम बुद्ध ने सर्वाधिक वर्षा काल कोशल राज्यमें व्यतीत किये थे ।
मुगल सामाज्य के स्ंस्थापक बाबर ने आगरा को अपनी राजधानी बनाया था। आगार के किले का निर्माण अकबर ने
कराया था। नूरजहाँ ने आगरा में अपने पिता एतमादुद्दौला का मकबरा बनवाया था। यह मकबरा श्वेत संगमरमर
निर्मित किया गया है । और इसमें अलंकरण के लिए पित्रादुरा शैली का प्रयोग किया गया है। शाहजहाँ द्वारा निर्मीत
आगरा का ताजमहल एवं मोती मस्जिद स्थापत्य कला की श्रेष्ठता के प्रतीक है । यूरोपीय यात्रियों राल्फ फिंच एवं
बर्नियर ने आगरा के वैभव की प्रशंसा की है । फिरोजशाह तुगलक ने अशोक स्तंभ मेरठ से मंगाकर दिल्ली में
स्थापित कराया था। सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने 1358 ई. में अपने बड़े भाई मुहम्मद तुगलक उर्फ जौना खाँ के
सम्मान में जौनपुर की स्थापना की थी । तुगलक वंश के पतन के दौरान में जौनपुर, मलिक हुसैन शर्की के नेतृत्व
में 1394 ई. में स्वतंत्र हो गया और शर्की सल्तनत की जौनपुर में स्थापना हुई । शर्की सल्तनत के दौरान जौनपुर
को शिराज – ए – हिन्द कहा जाता है ।
1857 ई. में उत्तर भारत की जनता, जमींदारों और राजाओं ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध एक महान विद्रोह किया ,
जिसे वीर सावरकर ने भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की संज्ञा दी थी । 26 फरवरी 1857 को कलकत्ता से
120 मील दूर स्थित बहरामपुर के 19 वीं देशी सैनिक टुकडी ने चर्बीयुक्त कारतूसों के प्रयोग से इंकार कर दिया था
। 2 नवंबर 1925 को प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी गई, तथा प्रदेश का उच्च
न्यायालय इलाहाबाद ही बना रहा , सथ ही लखनऊ में उच्च न्यायालय की एक न्यायिक पीठ की स्थापना की गई ।
वर्ष 1935 तक प्रांतीय सचिवालय के इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित का कार्य पुरा करने के बाद लखनऊ को इस
प्रांत की राजधानी घोषित किया गया। वर्ष 1937 में इसका नाम संक्षिप्त करने मात्र संयुक्त प्रांत कर दिया गया ।
स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 12 जनवरी, 1950 को इस क्षेत्र का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया ।
UP GK Special Handwritten Notes PDF Download
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और उत्तर प्रदेश स्पेशल नोट्स डाउनलोड करें ।
UP GK Special Handwritten Notes PDF Download – Click here / Click here
उत्तर प्रदेश लेखपाल के पुराने पेपर यहाँ से डाउऩलोड करें – Click here
ग्रामीण विकास और ग्रामीण परिवेश नोट्स यहाँ से डाउनलोड करें Click here