UP BC Sakhi Recruitment 2023

UP BC Sakhi Recruitment 2023

 

UP BC Sakhi Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश में 10 वीं पास से निकली बंफर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जो कि

बी.सी. सखी की नौकरी प्राप्त करना चाहती है तो जिसमें कुल पदों की संख्या 3808 ग्राम पंचायतों से जारी हुई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

किया गया है। कुल पदों की संख्या 3808 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 10वीं उत्तीर्ण महिला

उम्मीदवारों के लिए ग्रामीण विकास मिशन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी के पद

पर निकली भर्ती जिसमें कुल 3808 पदों पर भर्ती है । वे बीसी सखी के एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते है. । 

भर्ती का नाम – उत्तर प्रदेश बीसी सखी भर्ती 2023

बोर्ड का नाम – UPSRLM (उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन )

पद का नाम – BC (बैकिंग कॉरेस्पॉन्डेट) सखी

योग्य उम्मीदवार – केवल महिलाएँ

पदों का योग – 3808 पद

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

आवेदन की शुरूआत तिथि – 23 जनवरी 2023

आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 15 फरवरी 2023

फॉर्म पुरा करने की अन्तिम तिथि – 5 फरवरी 2023

आवेदन फीस (Applification Fees)

सामान्य जाति के लिए – शून्य रु.

ओ.बी.सी जाति के लिए – शून्य रु.

एससी/एसटी जाति के लिए – शून्य रु.

अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े । 

आयु सीमा (Age Limit)

छात्रा को आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तक रखी गई है । इसके अलावा

नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी ।

पद का नाम – बीसी सखी

पदों की संख्या – 3808

शैक्षणिक योग्यता – भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण तथा उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत का निवासी

होना चाहिए । योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप पूरी अधिसूचना को पढ़े ।

बीसी सखी पद के लिए ऐसे करें आवेदन

योग्य महिला उम्मीदवार बीसी भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले बीसी एप्लिकेशन को डाउनलोड करें उसके बाद आप मोबाइल नंबर दर्ज

करें उसके बाद सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े । आवेदन से जुड़े होने वाली असुविधा या किसी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर

0522-2724611 पर कॉल कर सकते है ।

बीसी सखी योजना क्या है ।

बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किया गया है यह भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा भारत के विभिन्न बैंकों के अंतर्गत

माइक्रो-एटीएम के द्वारा ग्रामीणों तक बैकिंग सेवाओं को पहुँचाया जाता है जिसमें बैकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी एक अहम भूमिका निभाती है।

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ।

Study Notes PDF यहाँ से करें डाउनलोड  – क्लिक करे

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official Notification Download    Click here 
Apply Online  Click  here 
Application App Download  Click here 

 

ऑनलाइऩ पैसा कमाने का तरीका जाने 2023  – क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!