UP Aided Inter College Clerk Bharti 2022

UP Aided Inter College Clerk Bharti 2022

UP Aided Inter College Clerk Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

(UPSSSC) जल्द ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रदेश के 4512 अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर

कॉलेजों में लिपिक पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी करेगा । इस यूपी माध्यमिक विद्यालय लिपिक

भर्ती 2022 के तहत 3000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी । इच्छुक छात्र / छात्रा इस फॉर्म को भर

सकते है निर्धारित योग्यता वाले अभ्यर्थी इस यूपी एडेड इंटर कॉलेज बाबू (Clerk ) 2022 के लिए उत्तर प्रदेश

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारी वेबसाइट (Official Website ) www.upsssc.gov.in के

माध्यम से निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे । आप को बता दू की इसमें आप के रिक्तियों की

संख्या , शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि , आवेदन की तारीख निचे दिये गये लेख में आप जान

सकगे अतः आप निचे दिये गये लेख को आप अच्छे से पढ़े । 

UP Aided Inter College Clerk Bharti 2022

विभाग का नाम – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)

कुल पदों की संख्या – 3000 पद

कार्य क्षेत्र ( Job Location) – उत्तर प्रदेश

आवेदन की प्रक्रिया – ऑनलाइन फॉर्म (Online Form )

पद का नाम – लिपिक (क्लर्क)

आधिकारिक वेबसाइट Official Website – www.upsssc.gov.in

UP Aided Inter College Clerk Bharti 2022 Education Qualification  

अभ्यर्थी छात्र / छात्रा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, CCC या समकक्ष प्रमाणपत्र तथा यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए आगामी भर्ती विज्ञापन का इंतज़ार करें।

UP Aided Inter College Clerk Bharti  Age Limt

आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं आप । इसकी अधिक जानकारी के लिए आगामी भर्ती विज्ञापन का इंतज़ार करें।

UP Aided Inter College Clerk Bharti Fees

Gen / OBC : – 185/-

SC / ST :-  95 /-

PWD -: 25/-

UP Aided Inter College Clerk Bharti आवेदन कैसे केरें ।

योग्य अभ्यर्थी ( छात्र / छात्रा इस यूपी एडेड माध्यमिक विद्यालय क्लर्क भर्ती 2022 के लिए UPSSSC की Official Website  (www.upsssc.gov.in) के माध्यम से अथवा निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन जमा करने के प्रारंभिक तिथि : जल्द जारी

आवेदन जमा करने के अंतिम तिथि : जल्द जारी

Important Links 

विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी यहाँ से प्राप्त करें Click here     / Click here 
ऑनलाइन आवेदन लिंक Click here   
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान नोट्स डाउनलोड करे  Click here 
Official Website  Click here 
उत्तर प्रदेश लेखपाल पूराने पेपर यहाँ से डाउनलोड करें Click here

 

नोट – UP Aided Inter College Clerk Bharti 2022 जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग द्वार जारी Official Notificaiton PDF अवश्य पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिये गये है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!