जय हिन्द दोस्तों एक और नई भर्ती TA Army Rally Bharti नीचे दिये गये लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े ।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको TA Army Rally Bharti के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ें आप
TA Army Rally Bharti 2022
TA Army Rally Bharti 2022 के लिए प्रादेशिक सेना विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया कर दिया गया है
जिसे चेक कर आप भर्ती में समलित हो सकते हैं।
टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना का एक इकाई है। जो देश को बाहरी और आतंरिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।
TA Army Bharti को हमारे देश में प्रादेशिक सेना भर्ती के नाम से भी जाना जाता है। TA Army Bharti
मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है |
इसलिए हमारे देश के किसी भी राज्य से महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन
आवेदन करने से पूर्व सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए जाते हैं इन
पात्रता मानदंडों को पूरा करके ही सभी महिला और पुरुष उम्मीदवार TA Army Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं
TA आर्मी भर्ती रैली TA Army Rally Bharti Schedule
TA आर्मी भर्ती रैली 2022 का हिस्सा बनने के लिए पहले आपको आवेदन करना होगा और पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन करने के लिए आपकी आयु की मान्यता देखी जाएगी। आप ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
टेरीटोरियल आर्मी के लिए भी अलग-अलग पद के लिए भर्तियां निकाली जाती है जिसमें आपको सभी योग्यता और चरण पुरे करने पर ही सेना में निवृत किया जाएगा। Territorial Army के लिए अधिकारी और जूनियर कमीशन अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं।
रैली में चयनित के बाद आपका फिजिकली टेस्ट लिए जायेगा, उसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा। अंत में आपको लिखित परीक्षा से गुजरना होगा
TA आर्मी भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड
Education Qualification TA Bharti Rally 2022
Soldier General Duty– उम्मीदवार ने कक्षा 10 उत्तीर्ण किया होना चाहिए और आपके 45 प्रतिशत अंक तक होने चाहिए। और हर विषय में 33 से अधिक अंक होने चाहिए।
Soldier Clerk– इसके लिए आप बारहवीं पास होने चाहिए आपने हायर सेकेंडरी की परीक्षा Science, Commerce , Arts से परीक्षा पास की हो और प्रत्येक विषय में 50 से अधिक होने चाहिए। 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।
Tradesman– ट्रेड्समैन के लिए दसवीं, बारहवीं, स्नातक और आईटीआई में सामान्य नंबर से पास होना जरुरी है।
आयु सीमा- : टेरिटोरियल आर्मी भर्ती का आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उम्र 18
से 25 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि इस उम्र में केंद्र सरकार द्वारा सभी उम्मीदवारों को छूट भी प्रदान की जाती
है जैसे कि अन्य पिछड़ा वर्ग वाले उम्मीदवारों को 3 वर्ष तक की छूट मिलती है और अनुसूचित जाति जनजाति वाले
उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट दी जाती है ।
TA आर्मी भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
टेरिटोरियल आर्मी भर्ती का आवेदन करने के पश्चात सभी उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चयन प्रक्रियाओं को पार करना पड़ता है ध्यान से पढ़े आप
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
शारीरिक परीक्षण
मेडिकल परीक्षण
दस्तावेज सत्यापन
TA आर्मी भर्ती 2022 के लिए शारीरिक परीक्षण
TA आर्मी भर्ती का आवेदन करने के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शारीरिक परीक्षण निर्धारित किए जाते हैं
ऊंचाई -:
Male सामान्य -: 167.7 सीएमएस cms
Male एससी / एसटी -: 162.6 cms
छाती -:
Male सामान्य -: 78.8 – 83.8 cms
Male SC / ST -: 76.5 – 81.5 cms
टेरिटोरियल आर्मी भर्ती का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसी भी क्षेत्र में स्नातक डिग्री
परीक्षार्थी के हस्ताक्षर
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
एनसीसी प्रमाणपत्र
खेल प्रमाण पत्र
TA Army Rally Bharti Schedule
आर्टिकल का नाम – TA Army Rally Bharti Schedule
किसके द्वारा आयोजित की जाती है – प्रादेशिक सेना पदों का नाम – जीडी, क्लर्क, ट्रेड्समैन परीक्षा श्रेणी – आठवीं, दसवी, बारहवीं और आईटीआई Exams का स्तर – राष्ट्रीय परीक्षा चरणों स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा और साक्षात्कार), एसएसबी, अंतिम चयन के लिए मेडिकल बोर्ड पूर्व सैनिक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा की अवधि – 2 घंटे परीक्षा का प्रकार -ऑफलाइन Territorial Army selection as an officer आवेदन तिथि 20 जुलाई से 19 अगस्त 2022 Territorial Army selection as an officer Exam date 26 सितंबर 2022 |
सैनिक सामान्य ड्यूटी – सोल्जर जीडी के लिए आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए।
सैनिक क्लर्क – सैनिक क्लर्क में उम्मीदवार की आयु 18 से 42 तक तय की गयी है।
ट्रेड्समैन सोल्जर – सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए भी आयु 18 से 42 वर्ष सुनिश्चित की गयी है।
Physical Fitness Test TA भर्ती 2022
आर्मी भर्ती की तरह ही TA भर्ती के लिए भी दौड़ लगवाई जाती है जिसमें आपको सभी प्रकार के शारीरिक परीक्षण देने होते हैं।
इसके बाद ही आपको अगली चरण में जाने का मौका मिलेगा अगर आप दौड़ में ही बाहर हो जाते हैं तो आपको पहले ही बाहर कर दिया जायेगा। Physical Fitness में आपको
दौड़,
पुस-अप
कूद
जिग-जेग बैलेंस में पास होना होगा।
दौड़– दौड़ में आपको 1600 मीटर की रेस में दौड़ाया जाता है।
दौड़ 2 भागों में कराई जाती है।
जिनको पास करने पर आपको अलग-अलग मार्क्स दिए जाते हैं।
Group I- इस में आपको 5 मिनट 30 सेकेण्ड दौड़ पर 60 अंक दिए जाते हैं।
Group II – इस में आपको 5 मिनट 30 सेकेण्ड से 5 मिनट 45 सेकेण्ड तक दौड़ने पर 40 अंक दिए जाते हैं।
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कें और जाने आप
आधिकारिक वेबसाइट | Click here |
Territorial Army officer selection Notification | Click here |
Study Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करें | Click here |
Army GK Notes PDF Free Download | Click here |
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे और जाने आप