नमस्कार दोस्तो इस अध्याय में हम SSC MTS GK Mock Test in Hindi (प्रैक्टिस सेट -02) के बारे में जानगे ये प्रश्न
SSC MTS के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। तो आइये जानते है।
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ।
SSC MTS GK Mock Test in Hindi
प्रश्न 01 – कैबुल लामजाओ, जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है । वह किस राज्य मे स्थित है।
1.असम
2.मेघालय
3.मणिपुर
4.मिजोरम
उत्तर -3
प्रश्न – 02 – द स्टेट ऑफ द नेशन पुस्तक का लेखक कौन है।
1.मार्क टुली
2.फाली एस. नरीमन
3.विनोद मेहता
4.कुलदीप नायर
उत्तर – 2
प्रश्न 03- उस रोजगार की स्थिति को क्या कहते है , जिसमें कृषि श्रमिकों की उत्पादकता शून्य होती है ।
1.चक्रीय बेरोजगारी
2.प्रच्छन्न बेरोजगारी
3.मौसमी बेरोजगारी
4.ढाँचागत बेरोजगारी
उत्तर – 3
प्रश्न 04- संविधान सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धान्त किसी बैंक में देय उस चैक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है।
1.बी. आर. अम्बेडकर
2.आस्टिन
3.के. एम. मुंशी
4.के.टी. शाह
उत्तर – 4
प्रश्न 05– पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते है।
1.अधिशोषण
2.निस्यंदन
3.अवशोषण
4.स्कन्दन
उत्तर – 4
प्रश्न 06– निम्न में से किसको ह्रदय का प्रारम्भिक पेस-मेकर कहा जाता है।
1.ए.वी. सेप्टम
2.ए.वी. नोड
3.एस. ए. नोड
4.कोरेडे टेण्डीन
उत्तर – 3
प्रश्न 07– सूर्य से पृथ्वी की प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते है ।
1.अवरक्त ऊष्मा
2.सौर विकिरण
3.आतपन
4.ताप विकरण
उत्तर – 2
प्रश्न 08– संविधान का कौन सा संशोधन, राजनीतिक दल -बदल से सम्बन्धित है।
1.44 वाँ
2. 50 वाँ
3. 52 वाँ
4. 60 वाँ
उत्तर – 3
प्रश्न 09 – जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायान्तरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती है ।
1.संगमरमर
2.नाइस
3.फेल्सपर
4.क्वार्ट्जाइट
उत्तर – 2
प्रश्न 10– वे क्रमादेश , जो किसी चक्रिका को संक्रमण से बचाते है , क्या कहलाते है ।
1.प्रतिकारक
2.क्रमादेश संग्रह नेमका
3.निर्वचक
4.वैक्सीन
उत्तर – 3
प्रश्न 11– लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है ।
1.इन्दौर
2.ग्वालियर
3.पाटियाला
4.झांसी
उत्तर – 2
प्रश्न 12- अम्लीय वर्षा में क्या होता है , जिसमें वनस्पतियाँ नष्ट हो जाती है।
1.ओजोन
2.सल्फ्यूरिक अम्ल
3.नाइट्रेट
4.कार्बन मोनोऑक्साइड
उत्तर – 2
प्रश्न 13– कार्बन क्रेडिट की परिकल्पना कहाँ उद्भूत हुई थी।
1.मांट्रियल प्रोटोकॉल में
2.क्योटो प्रोटोकॉल में
3.अर्थ सम्मिट, रियो – डि -जैनेरो
4. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 14 – जीन शब्द किसने बनाया था ।
1.टी. एस. मॉर्गन
2.जी. मेन्डेल
3.डी. ब्रीज
4.डब्ल्यू. एल. जोहनसेन
उत्तर – 4
प्रश्न 15– 27 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है।
1.विश्व जनसंख्या दिवस
2.विश्व एड्स दिवस
3. विश्व मधुमेह दिवस
4. विश्व पर्यावरण दिवस
उत्तर – 3
प्रश्न 16– मार्क्स निम्नलिखित मे से किस देश का निवासी था ।
1.फ्रांस
2.हॉलैण्ड
3.ब्रिटेन
4.जर्मनी
उत्तर – 4
प्रश्न 17– बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है।
1.पटना
2.आगरा
3.लखनऊ
4.इलाहाबाद
उत्तर – 3
प्रश्न 18– चण्डीगढ़ शहर का डिजाइन किसने बनाया था।
1.वरेन ने
2.ली कॉर्बूजियर ने
3.माइकल एन्जलों ने
4.एडवर्ड लुटियन्स ने
उत्तर – 2
प्रश्न 19- लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा है ।
1.पिटवां लोहा
2.स्टील
3.ढलवाँ लोहा
4.कच्चा लोहा
उत्तर – 1
प्रश्न 20– ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ।
1.बेहरामजी एम. मालाबारी
2.डी. एन. वाचा
3.दादा भाई नौरोजी
4. डब्ल्यू . सी .बनर्जी
उत्तर – 3
प्रश्न 21– एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसुत्रों की संख्या कितनी होती है।
1.43
2. 45
3. 44
4. 46
उत्तर – 4
प्रश्न 22– आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना है ।
1.व्यतिकरण
2.परावर्तन
3.अपवर्तन
4.प्रकीर्णन
उत्तर – 4
प्रश्न 23- दिलवाड़ा का जैन मन्दिर निम्न में से कहाँ स्थित है।
1.इन्दौर
2.माउंट आबू पर्वत
3.श्रवणबेलगोला
4.पारसनाथ पर्वत
उत्तर – 2
प्रश्न 24. किस गवर्नर ने भारत में पहली बार सिविल सेवाएँ शुरू की थी।
1.लॉर्ड कॉर्नवालिस
2.लॉर्ड वेलेजली
3.लॉर्ड हेस्टिंग्स
4. लॉर्ड डलहौजी
उत्तर – 1
प्रश्न 25– री डिस्कवरी ऑफ इण्डिया किसने लिखी है।
1.मृणाल पाण्डे
2.अरुन्धति राय
3.गुरुचरण दास
4.मेघनाद देसाई
उत्तर – 4
SSC MTS GK GS Notes PDF | Click here |
SSC MTS GK Mock Test 01 | Click here |
विज्ञान की प्रमुख शखाएँ नोट्स | Click here |
सामान्य हिन्दी विलोम शब्द | Click here |