SSC GK Questions in Hindi PDF 2022

SSC GK Questions in Hindi PDF 2022

इस लेख में हम  SSC GK Questions in Hindi PDF 2022  से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे और

इसका नीचे दिये गये लिंक के द्वारा पी.डी.एफ. भी डाउनलोड कर सकते है । इसमें कुल 1000 प्रश्न होगे जो SSC द्वारा आयोजित

विगत परीक्षाओं में पूछे गये है । SSC MTS / CGL / CHSL / GD आदि परिक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण

SSC GK Questions in Hindi PDF 2022

SSC GK Questions in Hindi PDF 2022
SSC GK Questions in Hindi PDF 2022

चंद्रमा के धरातल पर चलने वाली प्रथम मानव रहित बग्गी ( लूना खोद सोवियत संघ 1969) ।

सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को आर्यों से पूर्व रखे जाने का महत्वपूर्ण कारण है ताँबा

सिन्धु सभ्यता आद्य ऐतिहासिक सभ्यता है जबकि मानवीय विकास के आधार पर कांस्युगीन सभ्यता है ।

पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण यह अत्याधिक चमकता है।

अलाई दरवाजा  नामक मस्जिद में बनी एक गुम्बद में पहली बार विशुद्ध वैज्ञानिक विधि का प्रयोग किया गया है ।

अटाला देवी की मस्जिद शर्की सुल्तान इब्राहिम शाह ने बनाया था।

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला बछेन्द्री पाल थी ।

इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाली पहली महिला सुश्री आरती शाह थी।

नाव से विश्व का चक्कर लगाने वाली पहली महिला उज्जवला राय थी।

जम्मू कश्मीर का संविधान 26 नवम्बर, 1957 से लागू हुआ ।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के एकमात्र मरणोपरांत विजेता पृथ्वीराज कपूर है ।

मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत भू-राजस्व था।

मुगलकाल में मंत्रिपरिषद को विजारत कहा जाता था।

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली युवा महिला डिकी डोलमा थी।

बौद्ध संघों के आचरण के नियमों का संकलन विनय पिटक ग्रंथ में मिलता है।

विश्व दुखों से भरा है  का सिद्धांत बुद्ध ने उपनिषद् से लिया था।

सूती वस्त्र का पहला कारखाना 1818 कोलकाता के समीप फोर्ट ग्लास्टर में की गई जो असफल रही थी।

एल्युमिनियम उद्योग का पहला कारखाना 1937 में पं. बंगाल में आसनसोल के निकट जे. के. नगर में खोला गया था।

बैलेल्टिक मिसाइल वर्नहर वान ब्राउन ने बनाया था ।

त्रिशूल कम दूरी तक सतह से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है ।

बाजीराव प्रथम ने कहा था हमें इस जर्जर वृक्ष के तने पर आक्रमण करना चाहिए शाखाएँ तो स्वंय ही गिर जाएगी ।

विश्व में ईसाईयों की कुल जनसंख्या में सबसे अधिक जनसंख्या रोमन कैथोलिक के है ।

ईसामसीह के जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है।

मै ही राज्य हूँ और मेरे ही शब्द कानून है । यह कथन लुई चौदहवाँ का है ।

 लार्ड वेलेजली ने सहायक सन्धि की पद्धति शुरू की थी ।

फोरड् विलियम कॉलेज की स्थापना कलकत्ता में लॉर्ड वेलेजली ने की थी।

जैमिनी राय चित्रकला से संबंधित है।

दुष्यन्त को प्रेम -पत्र लिखती शकुन्तला का चित्रण राजा रवि वर्मा ने किया है ।

औरत नामक चित्र का चित्रांकन रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने किया  है।

स्वीडिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1731 ई. में हुआ था।

डचो का भारत में अंतिम रूप से पत्तन 1759 ई. को अंग्रेजों एवं डचों के मध्य हुए वेदरा युद्ध से हुआ ।

भारत में डचों द्वारा सर्वप्रथम फैक्ट्ररी मछलीपट्टम में स्थापित हो गई ।

लॉर्ड वेलेजली स्वंय को बंगाल का शेर कहा करता था।

जहाँगीर के काल को चित्रकला का स्वर्णयुग कहा जाता है।

भारत का प्रथम पनडुब्बी आई. एन. एस. कावेरी है ।

धूप चश्मे का लेंस क्रुक्स कॉच से बनाया जाता है।

साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतनेवाली प्रथम महिला अमृत प्रीतम है ।

साहित्य अकादमी पुरस्कार साहित्य अकादमी द्वारा अंग्रेजी साहित्य 22 भारतीय भाषाओं में गत पाँच  वर्षों में प्रकाशित उत्कृष्ट रचनाओं पर 1955 से दिया जाता है।

त्रिशूल कम दूरी तक सतह से हवा में मार करनेवाला प्रक्षेपास्त्र है।

भारत रत्न से सम्मानित प्रथम महिला इंदिरा गाँधी है।

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है।

जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक बिहार तथा न्यूनतम अरूणाचल प्रदेश की है ।

विश्व में ईसाईयों की कुल जनसंख्या  में सबसे अधिक जनसंख्या रोमन कैथोलिक की है।

ईसामसीह के जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है।

बौद्ध धर्म के त्रिरत्न है बुद्ध, धम्म और संघ

चतुर्थ बौद्ध संगीति के बाद बौद्ध धर्म दो भागों में  विभक्त हो गया जिसका नाम था हीनयान और महायान ।

भारत में लुप्तप्राय हो रहे वन्य जीवों का विवरण रेड डाटा बुक में किया जाता है।

अजंता की गुफा में सर्वाधिक चित्र गुफा संख्या 17 में पाया जाता है ।

जहाँगीर की पत्नियाँ में शाह बेगम राजपूत नहीं थी।

1908 ई. में कैप्टन हॉकिन्स जहाँगीर के दरबार में आये ।

 जहाँगीर के शासन काल में विलियम फिंच एवं एडवर्ड टैरी जैसे यूरोपीय यात्री आए थे।

अंग्रेजों ने दक्षिण भारत में अपनी पहली फैक्ट्री मूसलीपट्टनम में 1911 ई. में स्थापित की ।

त्रिवेन्द्रम के निकट थुम्बा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र है।

1962 ई. में भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था।

राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ आपातकाल से संबंधित उपलब्ध भारतीय संविधान के भाग – 18 के अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत मिलता है ।

दुष्यन्त को प्रेम पत्र का चित्रांकन रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने किया ।

काला चांद नामक चित्र का चित्रण सतीश गुजराल ने किया है ।

प्राचीनकाल में हिन्दमहासागर का नाम रत्नाकर था।

विश्व में सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है।

कर्क रेखा हिन्द महासागर की उत्तरी सीमा में है ।

संविधान के अनुच्छेद 93 के अनुसार लोकसभा स्वंय ही अपने सदस्यों में से एक अध्यक्ष को त्यागपत्र देता है ।

भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था।

कर्म ही पूजा है यह किसने कहा था – गाँधीजी ने 

बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या सर्वाधिक किस राज्य में है महाराष्ट्र में 

भारत में प्रथम परमवीर चक्र पानेवाले व्यक्ति मेजर सोमनाथ शर्मा है ।

भारत का प्रथम वायु सेनाध्यक्ष का नाम एयर मार्शल एस. मुखर्जी है ।

लुई सोलहवाँ को देशद्रोह के अपराध में फाँसी दी गई ।

लॉर्ड वेलेजली ने सहायक संधि की पद्धति शुरू की थी।

अनुच्छेद 213 राज्य विधायिका के सत्र में नहीं रहने पर राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकता है ।

डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1731 ई. में हुआ था।

भारत में डचों द्वारा सर्वप्रथम फैक्टरी मछलीपट्टनम में स्थापित की थी।

अरावली पर्वत का सर्वोच्च चोटी गुरूशिखर है ।

केन्द्रीय उत्पाद शुल्क केन्द्र द्वारा लगाए जाते है लेकिन उससे प्राप्त राजस्व को केन्द्र व राज्य सरकारों के बीच बाँटा जाता है।

फिरोज तुगलक ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के उपाय किए ।

फिरोज तुगलक को खलीफा द्वारा कासिम अमीर उल मोममीन की उपाधि दी गई ।

दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर अनाईमुद्दी है ।

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने विद्वा पुनर्विवाह हेतु कार्य किया।

बंगाल विभाजन के विरोध में 16 अक्टूबर 1905 को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता गया है।

टीपू की मुत्यु चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के दौरान 1799 ई. में हो गई ।

महान कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में 70 वर्ष की आयु में उभरे ।

मछली, मेढ़क तथा छिपकली शीत रक्तीय प्राणी है।

जहाँगीर को चित्रकला का महान पारखी कहा जाता था।

विजय नगर साम्राज्य का आय का सबसे बड़ा स्त्रोत लगान था।

इसे भी जाने कुछ महत्वपूर्ण नोट्स यहाँ से भी पढ़े आप 

SSC GK Questions in Hindi PDF Click here
Geography Question and Answer for all Exams  Click here
SSC GK Questions in Hindi PDF 2022 Click here

 

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें और पी.डी.एफ. डाउनलोड करें आप 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!