ssc gd result 2023 pdf download : आप को बता दू कि स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन यानि कि एसएससी जीडी
कॉस्टेबल रिजल्ट 2023 की SSC GD Result Date 2023 जारी की जाएगी यानि करने जा रही है । परिमाण जारी होने के बाद
आप उनके आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के माध्यम से डाउनलोड करके चेक कर सकते है एसएससी
की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम – ssc.nic.in है यहाँ आपको रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रॉसेस और लिंक
डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा सकता है । आपको बता दू कि एसएससी जीडी का रिजल्ट मार्च माह
के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जा सकता है । जिन छात्र/छात्रों को रिजल्ट चेक करना है वे समय – समय से
एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर चेक करते रहे ।
SSC GD Result Date 2023
आप सभी को पता ही होगा कि एसएससी जीडी कॉस्टेबल की परीक्षा 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक
करवाई गई थी । जिसमें लगभग 52,20,335 उम्मीदवार (छात्र/छात्रा) ने परीक्षा के लिए आवेदन (Apply) किये थे ।
52,20,335 में से कुल 30,41,284 छात्र /छात्रा इस परीक्षा में सामिल भी हुए थे । यह परीक्षा कुल 45284 रिक्त पदों
पर आयोजित हुई थी । जिसमें से पुरुष पद के लिए 40274 पद था । तथा महिला कॉस्टेबल के लिए 4835 पद थी ।
तथा इनके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित की गई थी ।
कैसे आप SSC GD Result Download करें ।
आपको बता दू कि SSC GD Constable Result का परिणाम /रिजल्ट मार्च माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी
किया जा सकता है । आप निम्न स्टेप से एसएससी जीडी कॉस्टेबल का रिजल्ट चेक कर सकते है तो आइये जानते है
सबसे पहले आप कर्मचारी चयन आयोग की Official Website – ssc.nic.in पर जाना होगा । उसके बाद आप उसके
होम पेज पर रिजल्ट (Result) के सेक्शन पर क्लिक करें । यहाँ से आप जान सकते है ।
Home | Click |
SSC GD Result 2023 यहाँ से देखें | Click here |
ssc gd result 2023 pdf download | Click here |
SSC GD Cut Off यहाँ से देखें | क्लिक करें |
किस देश में हरा सूरज दिखाई देता है – सही उत्तर |
Read More – SSC CHSL GK GS Special Notes PDF Download ( 110 Page) – Click here
SSC GD Cutoff 2023: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानगे की एसएससी जीडी कस्टेबल 2023 की कट ऑफ
कितनी तक जा सकती है । अगर आपको इतना नंबर होगा तो आप दौड़ लगाना शुरू कर दिजिए ।
स्टॉप सिलेक्शन कमीशन कर्मचारी चनय आयोग के द्वारा संपन्न कराई गई SSC GD परीक्षा दिए है और सर्च करे है कि
SSC GD Cutoff 2023 कितनी तक जा सकती है तो आपको इस लेख में यही बताने वाले है अतः आप इस
लेख को शुरू से अन्त तक एक बार अवश्य पढ़े । आप जानते है कि एसएससी जीडी में जनरल ड्यूटी जीडी भर्ती का विज्ञापन जारी
करता है और इस वर्ष भी एसएससी जीडी में रिक्त पदों की संख्या 45285 पदों पर बंपर भर्ती पर आवेदन किया गया है और इसका
परीक्षा भी सफलता पूर्वक परीक्षा भी सम्पन्न हो जाएगा आप जानते है कि एसएससी जीडी ने उनका पेपर 10 जनवरी 2023 से
लेकर 14 फरवरी 2023 तक सम्पन्न करा दिया जाएगा । ऐसे सभी छात्र /छात्रा एसएससी जीडी एक्सपेक्टेड कट ऑफ 2023 का
इतंजार कर रहे थे उनके लिए यह पुरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़े । आपको इस लेख में सभी जानकारी बताये जाएगे ।
SSC GD Cutoff 2023
भर्ती बोर्ड का नाम | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
परीक्षा का नाम | SSC GD Constable 2023 |
पदों की संख्या | 45,284 पद |
परीक्षा का मॉड | ऑनलाइऩ द्वारा |
श्रेणी | SSC GD Constable Cut Off 2023 |
परीक्षा की तिथि | 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक |
आधिकारिक वेबसाइट | ssc.nic.in |
जाने इतने नंबर होना चाहिए – क्लिक करें
SSC GD Cutoff 2023
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जीडी कट ऑफ यह सभी अलग – अलग राज्यों द्वारा अलग अलग
पोस्ट में जाति और वर्ग और आरक्षण के आधार पर तय किया जाएगा । आप जानते है कि मेल (महिला) के लिए अलग
अलग कटऑफ बनाया जाता है आप नीचे दिये दिये गये तराकी में जान सकते है ।
श्रेणी | न्यूनतम अहर्ता प्रतिशत |
सामान्य जाति के लिए | 30 प्रतिशत |
ई.डब्ल्यू. एस. जाति के लिए | 25 प्रतिशत |
ओ.बी.सी. जाति के लिए | 25 प्रतिशत |
एस.सी. जाति के लिए | 20 प्रतिशत |
एस.टी. जाति के लिए | 20 प्रतिशत |
ई.डब्ल्यू.एस. जाति के लिए | 20 प्रतिशत |
SSC GD Cutoff 2023
श्रेणी | पूरुष कट ऑफ | महिला कट ऑफ |
सामान्य जाति के लिए | 75-79 प्रतिशत | 65-68 प्रतिशत |
ओ.बी.सी. जाति के लिए | 72-77 प्रतिशत | 62-66 प्रतिशत |
एस.सी जाति के लिए | 65-68 प्रतिशत | 57-61 प्रतिशत |
एस.टी. जाति के लिए | 58-62 प्रतिशत | 54-57 प्रतिशत |
ई.डब्ल्यू.एस. जाति के लिए | 70-72 प्रतिशत | 63-64 प्रतिशत |
Ex. Serviceman जाति के लिए | 49-52 प्रतिशत | 42-46 प्रतिशत |
SSC GD Constable 2023 फिजिकल योग्यता
पुरुष (Gen/OBC/SC) | पुरुष (ST) | महिला (Gen/OBC/SC |
कद – 170 सेमी. | 165 सेमी. | 157 सेमी (ST – 155 सेमी) |
छाती – 80-85 सेमी. | 76-80 सेमी. | NA |
दौड़ ( 24 मिनट में 5 किलोमीटर) | 24 मिनट में 5 किलोमीटर | 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर ( ST – 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर) |
SSC GD Constable 2023 चयन प्रक्रिया
सभी छात्र /छात्राओं के लिए जरूरी होता है क्योंकि एसएससीजीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए निम्न प्रकार का चरणों से
गुजरना होगा । तो आइये जानते है कौन कौन से चरण है ।
1.कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि कि CBT)
2.फिजिकल टेस्ट यानि कि (PET)
3.मेडिकल टेस्ट यानि कि (DME)
4.डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (DV)
इसे भी जाने आप –
SSC GD Constable Answer Key 2023 | Click here |
SSC GD Constable Result 2023 (coming soon) | Click here |
ऑनलाइऩ पैसा कमाने का तरीका जाने | क्लिक करें |
Official Website | Click here |
CRPF Special Notes PDF Download – क्लिक करें