SSC Constable GD Book PDF in Hindi

SSC Constable GD Book PDF in Hindi

 

SSC Constable GD Book PDF in Hindi : नमस्कार दोस्तो  इस लेख में हम आपको बतायेगे एसएससी जीडी कॉस्टेबल के

फ्री कंप्लीट बुक डाउनलोड करेगे जो एसएससी जीडी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है परीक्षा की दृष्टि से । दोस्तों नोट्स

एसएससी जीडी के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है एक बार नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके बिल्कुल फ्री में पी.डी.एफ.

डाउऩलोड कर सकते है । दोस्तों ये बुक में सभी प्रकार के प्रश्न है जो एसएससी जीडी के परीक्षा के लिए रामबाण है एक बार अवश्य

इस बुक को डाउनलोड करे और बेहतरीन तैयारी करें । तो आइये कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न देखते है फिर आप नीचे दिये गये लिंक पर

क्लिक करके SSC Constable GD Book PDF in Hindi पी.डी.एफ. डाउऩलोड करें । 

SSC Constable GD Book PDF in Hindi

Q.  गुर्दा – पथरी का पता लगाने हेतु किस यंत्र का प्रयोग करते है  – सी.टी. स्कैन का 

Q. वेब पेज में वह कौन सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है  – हाइपरलिंक

प्रश्न – कौन सा दिन विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है  – 22 अप्रैल को 

प्रश्न – विश्व व्यापार संगठन का छठा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ हुआ था  – हांगकांग में

Q. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा  समुदाय का मुख्यालय कहाँ स्थित है  – ब्रुसेल्स में

Q. भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग गाँधीजी ने 1917 में चम्पारण में किया था।

प्रश्न – गाँधीजी ने 6 अप्रैल, 1930 ई. को असहयोग आंदोलन शुरू किया ।

प्रश्न – राष्ट्रगान 1911 ई. के कलकत्ता अधिवेशन में पहली बार गाया गया था।

Q. आजाद हिन्द फौज की स्थापना  का विचार सर्वप्रथम कैप्टन मोहन सिंह के मन में आया ।

Q. 1192 ई. में पृथ्वीराज के विरूद्ध दूसरा युद्ध हुआ, जिसमें पृथ्वीराज चौहान पराजित हुआ युद्ध में पराजित होने के बाद पृथ्वीराज चौहान की हत्या कर दी गई । 

प्रश्न – 1 मई, 1939 को जापान ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सुभाष चन्द्र बोस को सौंप दिय । नेताजी ने इसका नाम शहीद द्वीप और स्वराज द्वीप रखा ।

प्रश्न – भारत के आजाद होने पर किसने कहा था कि आज हमारे दुर्दिन की अवधि समाप्त हो गई  – जवाहरलाल नेहरू 

Q. अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार सन् 1967 में स्थापित किया गया था परन्तु सर्वप्रथम पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया – सन् 1969 में

Q.विद्युत धारा को मापने के लिए काम आने वाला उपकरण का नाम क्या है  – ऐमीटर का 

प्रश्न – 26 जनवरी, 1930 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानने का निर्णय कांग्रेस के किस अधिवेशन  में लिया गया था  – लाहौर 

प्रश्न – विद्युत चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है  – लोहा का 

Q. पाण्डिचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया  – 1956 में

Q. भारत का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है  – अरूणाचल प्रदेश 

प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर ,1945 ई. को हुई ।

प्रश्न – लार्ड डलहौजी के समय में भारतीय नागरिक सेवा हेतु पहली बार प्रतियोगिता परीक्षा शुरू की थी । 

Q. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त का वर्णन भाग 4 में अनुच्छेद 36-51 किया गया है ।

Q. आर्यों के मूल निवास स्थान संबंधी विभिन्न विचारधाराओं के बीच सर्वमान्य मत यह है कि वे मध्य एशिया के निवासी थे । 

प्रश्न – भारत में बिजली से चलनेवाली प्रथम रेलगाड़ी  डेकन क्वीन थी जो मुंबई एवं पूणे के बीच चली । 

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष ( यूनीसेफ) का मुख्यालय है  – न्यूयार्क में

Q. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पहली बार कब प्रदर्शित किया गया  – सन् 1907 में

Q. यदि किसी सरकार की कार्यकारिणी सामूहिक रूप से व्यवस्थापिका के प्रति उत्तरदायी होती है तो वह संसदात्मक सरकार है ।

प्रश्न – भारत का सबसे पहला जल विद्युत कारखाना दार्जिलिंग में स्थापित किया गया । 

प्रश्न – प्रथम महिला अन्तरिक्ष यात्री  वेलेनाटिना तेरेश्कोवा थी । 

Q. भारत का संविधान संघीय कम है और एकात्मक अधिक यह कथन के.सी. व्हीयर का है ।

Q. मूगल काल में बन्दरगाहों में किसको मक्का द्वारा कहा जाता था  – सूरत को 

प्रश्न – हंटन आयोग की नियुक्ति की गई थी  – जालियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद 

प्रश्न – क्रिकेट में कौन सी क्षेत्ररक्षण स्थिति सीमा रेखा के समीपस्थ होती है  – थर्ड मैन

Q. कागज की मुद्रा जारी करने वाला पहला देश कौन था  – चीन 

Q. गाँधी – इरविन समझौते को भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण  स्थान प्राप्त है । इस समझौते को अन्य किस नाम से जाना जाता है – पूना समझौता 

प्रश्न – संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइन को कब स्वीकृति प्रदान की गई  – जुलाई 1947 में

प्रश्न – संसार में सर्वप्रथम लिखित संविधान संयुक्त  राज्य अमेरिका में 1789 में लागू हुआ ।

Q. भारत संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी (देवनागरी लिपि में) को भारत की राजभाषा के रूप में घोषित किया   – अनुच्छेद 343 में

Q. कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रयुक्त किया गया  – बेलगांव 1924 में

प्रश्न – अंग्रेजों ने अपनी प्रथम फैक्ट्री कहाँ पर स्थापित की थी  – सूरत में

प्रश्न – हड़्प्पा  की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है  – रायबहादूर दयाराम साहनी 

Q. विश्व के एकमात्र देश का नाम क्या है जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर उसका मानचित्र  अंकित रहता है  – लक्जमबर्ग 

Q. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है  – भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा

प्रश्न – विश्व बैद्धिक सम्पदा संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी  – 1967 में

प्रश्न – गुप्त शासको द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के कहलाते थे  – रूपक 

SSC GD Constable GD Book in English

Q. Which instrument is used to detect kidney stones – C.T. of scan

Q. What is the word in a web page that when clicked opens another document – Hyperlink

Question – Which day is celebrated as World Earth Day – on 22 April

Question – Where was the Sixth Ministerial Conference of the World Trade Organization held – in Hong Kong

Q. Where is the headquarters of the European Atomic Energy Community located – in Brussels

Q. The first experiment of Satyagraha in India was done by Gandhiji in Champaran in 1917.

Question – Gandhiji started the non-cooperation movement on 6th April, 1930.

Question – The national anthem was sung for the first time in the Calcutta session of 1911 AD.

Q. The idea of establishing Azad Hind Fauj first came to the mind of Captain Mohan Singh.

Q. There was a second war against Prithviraj in 1192 AD, in which Prithviraj Chauhan was defeated. Prithviraj Chauhan was killed after being defeated in the war.

Question – On May 1, 1939, Japan handed over the Andaman and Nicobar Islands to Subhash Chandra Bose. Netaji named it Shaheed Dweep and Swaraj Dweep.

Question – When India became independent, who had said that today the period of our misery is over – Jawaharlal Nehru

Q. The Nobel Prize for Economics was established in the year 1967, but in which year the first prize was awarded – in 1969

Q. What is the name of the device used to measure the electric current – Ammeter

Question – In which session of the Congress was the decision to celebrate January 26, 1930 as Independence Day taken – Lahore

Question – Which metal is commonly used to make an electromagnet – Iron

Q. What is the name of the only country in the world whose map is inscribed on its national flag – Luxembourg

Q. The Economic Survey of India is officially published every year – by the Ministry of Finance, Government of India

Question – In which year the World Intellectual Property Organization was established – in 1967

Question – The silver coins issued by the Gupta rulers were called – Rupaka

Q. When was Pondicherry included in the Indian Union – in 1956

Q. India’s lowest population density state is – Arunachal Pradesh

Question – United Nations was established on October 24, 1945.

Question – In the time of Lord Dalhousie, for the first time competitive examination was started for the Indian Civil Services.

Q. The Directive Principles of State Policy are described in Part 4, Article 36-51.

Q. Among the various ideologies regarding the original place of residence of the Aryans, the consensus opinion is that they were residents of Central Asia.

Question – The first electric train in India was the Deccan Queen which ran between Mumbai and Pune.

Question – The headquarters of the International Children’s Emergency Fund (UNICEF) is in – New York

Q. When was the national flag of India displayed for the first time – in 1907

Q. If the executive of a government is collectively responsible to the legislature, then it is a parliamentary government.

Question – India’s first hydroelectric plant was established in Darjeeling.

Question – The first female astronaut was Valentina Tereshkova.

Q. The constitution of India is less federal and more unitary. This statement was made by K.C. Weier’s.

Q. In the Mughal period, who was called by Mecca in the ports – Surat

Question – Hunton Commission was appointed – after the Jallianwala Bagh massacre

Question – Which fielding position in cricket is closest to the boundary line – Third Man

Q. Who was the first country to issue paper currency – China

Q. The Gandhi-Irwin Pact has an important place in Indian history. By what other name is this agreement known – Poona Pact

Question – When the design of the national flag was approved by the Constituent Assembly – in July 1947

Question – The first written constitution in the world came into force in the United States of America in 1789.

Q. In which article of the Constitution of India, Hindi (in Devanagari script) was declared as the official language of India – in Article 343

Q. In which Congress session, Hindi was first used as the national language – in Belgaum in 1924

Question – Where did the British set up their first factory – in Surat

Question – Who is given the credit for the discovery of Harappa – Raibahadur Dayaram Sahni

 

SSC Exams Study Notes PDF Free Download  Click here 
SSC Constable GD Book PDF in Hindi Click here  / Click here
SSC GD Constable GD Book in English
Click here / Click here 

 

जाने आप के नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे है  – क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!