संविधान के अनुच्छेद कितने हैं | samvidhan ke anuched mcq in hindi

संविधान के अनुच्छेद कितने हैं | samvidhan ke anuched mcq in hindi

आइये जानते है संविधान के अनुच्छेद कितने हैं | samvidhan ke anuched mcq in hindi जो हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए रामबाण सबित हो सकता है।

1. संघ और उसके क्षेत्र (भाग 1)
  • अनुच्छेद 1: संघ का नाम और राज्य क्षेत्र (भारत, जो कि इंडिया है, राज्यों का एक संघ होगा)।
  • अनुच्छेद 3: नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन।
2. मौलिक अधिकार (भाग 3)
  • अनुच्छेद 14: कानून के समक्ष समानता।
  • अनुच्छेद 15: धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध।
  • अनुच्छेद 17: अस्पृश्यता (छुआछूत) का अंत।
  • अनुच्छेद 19: वाक्-स्वतंत्रता (बोलने की आजादी) और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता।
  • अनुच्छेद 21: प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण (जीवन का अधिकार)।
  • अनुच्छेद 21A: शिक्षा का अधिकार (6-14 वर्ष के बच्चों के लिए)।
  • अनुच्छेद 32: संवैधानिक उपचारों का अधिकार (डॉ. अंबेडकर ने इसे ‘संविधान की आत्मा’ कहा है)।
3. राज्य के नीति निर्देशक तत्व (भाग 4)
  • अनुच्छेद 40: ग्राम पंचायतों का संगठन।
  • अनुच्छेद 44: नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता (UCC)।
  • अनुच्छेद 51: अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना।
  • अनुच्छेद 51A: मौलिक कर्तव्य (कुल 11 कर्तव्य)।
4. संघ की कार्यपालिका और विधायिका (भाग 5)
  • अनुच्छेद 52: भारत का राष्ट्रपति।
  • अनुच्छेद 61: राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया।
  • अनुच्छेद 72: राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति।
  • अनुच्छेद 74: राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद।
  • अनुच्छेद 110: धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा।
  • अनुच्छेद 123: राष्ट्रपति की अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति।
5. न्यायपालिका
  • अनुच्छेद 124: उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की स्थापना।
  • अनुच्छेद 226: उच्च न्यायालयों (High Courts) की रिट जारी करने की शक्ति।
6. महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ और आयोग
  • अनुच्छेद 148: भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)।
  • अनुच्छेद 280: वित्त आयोग।
  • अनुच्छेद 324: निर्वाचन आयोग (चुनाव आयोग)।
  • अनुच्छेद 343: संघ की आधिकारिक भाषा (हिंदी)।
7. आपातकालीन प्रावधान और संशोधन
  • अनुच्छेद 352: राष्ट्रीय आपातकाल।
  • अनुच्छेद 356: राज्यों में राष्ट्रपति शासन।
  • अनुच्छेद 360: वित्तीय आपातकाल।
  • अनुच्छेद 368: संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति।
1. कार्यपालिका और विधायिका के विशेष अनुच्छेद
  • अनुच्छेद 75: प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा।
  • अनुच्छेद 76: भारत का महान्यायवादी (Attorney General of India)।
  • अनुच्छेद 78: राष्ट्रपति को जानकारी देने के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्य।
  • अनुच्छेद 108: कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक (Joint Sitting)
  • अनुच्छेद 112: वार्षिक वित्तीय विवरण (जिसे सामान्यतः बजट कहा जाता है)।
2. राज्य सरकार (भाग 6)
  • अनुच्छेद 153: राज्यों के राज्यपाल।
  • अनुच्छेद 161: राज्यपाल की क्षमादान शक्ति।
  • अनुच्छेद 165: राज्य का महाधिवक्ता (Advocate General for the State)।
  • अनुच्छेद 213: राज्यपाल की अध्यादेश जारी करने की शक्ति।
3. केंद्र-राज्य संबंध और वित्त
  • अनुच्छेद 249: राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रहित में कानून बनाने की संसद की शक्ति।
  • अनुच्छेद 263: अंतर-राज्य परिषद (Inter-State Council) का गठन।
  • अनुच्छेद 266: भारत की संचित निधि (Consolidated Fund)।
  • अनुच्छेद 267: भारत की आकस्मिकता निधि (Contingency Fund)।
  • अनुच्छेद 279A: वस्तु एवं सेवा कर परिषद (GST Council)।
  • अनुच्छेद 300A: विधि के प्राधिकार के बिना व्यक्तियों को संपत्ति से वंचित न किया जाना (संपत्ति का अधिकार, जो अब एक कानूनी अधिकार है)।
4. विशेष वर्ग और आयोग
  • अनुच्छेद 338: अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCSC)।
  • अनुच्छेद 338A: अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCST)।
  • अनुच्छेद 338B: पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCBC)।
  • अनुच्छेद 340: पिछड़े वर्गों की दशाओं के अन्वेषण के लिए आयोग की नियुक्ति।
5. स्थानीय स्वशासन (73वाँ और 74वाँ संशोधन)
  • अनुच्छेद 243G: पंचायतों की शक्तियाँ, प्राधिकार और उत्तरदायित्व।
  • अनुच्छेद 243K: पंचायतों के लिए निर्वाचन।
  • अनुच्छेद 243W: नगरपालिकाओं की शक्तियाँ और उत्तरदायित्व।
6. विविध एवं महत्वपूर्ण
  • अनुच्छेद 312: अखिल भारतीय सेवाएँ (All India Services जैसे IAS, IPS)।
  • अनुच्छेद 315: संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग (UPSC और SPSC)।
  • अनुच्छेद 350A: प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधा।
  • अनुच्छेद 370: (अब निष्प्रभावी) जम्मू-कश्मीर से संबंधित विशेष प्रावधान।
  • अनुच्छेद 371: महाराष्ट्र, गुजरात, नागालैंड और अन्य राज्यों के लिए विशेष प्रावधान।
1. संसदीय प्रक्रिया और विशेषाधिकार
  • अनुच्छेद 102: संसद की सदस्यता के लिए अयोग्यताएँ (जैसे लाभ का पद)।
  • अनुच्छेद 105: संसद के सदनों की तथा उनके सदस्यों की शक्तियाँ और विशेषाधिकार।
  • अनुच्छेद 122: न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जाँच न किया जाना।
2. न्यायपालिका की विशिष्ट शक्तियाँ
  • अनुच्छेद 129: उच्चतम न्यायालय का ‘अभिलेख न्यायालय’ (Court of Record) होना (स्वयं की अवमानना के लिए दंड देने की शक्ति)।
  • अनुच्छेद 131: उच्चतम न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार (केंद्र और राज्यों के बीच विवाद)।
  • अनुच्छेद 136: अपील के लिए उच्चतम न्यायालय की विशेष अनुमति (SLP)।
  • अनुच्छेद 137: उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने निर्णयों या आदेशों का पुनर्विलोकन (Review)।
  • अनुच्छेद 141: उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषित कानून सभी न्यायालयों पर बाध्यकारी होना।
  • अनुच्छेद 143: राष्ट्रपति की उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति।
3. केंद्र-राज्य प्रशासनिक संबंध
  • अनुच्छेद 256 और 257: राज्यों को संघ के निर्देशों के पालन के संबंध में केंद्र का नियंत्रण।
  • अनुच्छेद 262: अंतर-राज्यीय नदियों या नदी-घाटियों के जल संबंधी विवादों का अधिनिर्णय।
4. निर्वाचन और भाषा
  • अनुच्छेद 325: किसी व्यक्ति का धर्म, मूलवंश, जाति या लिंग के आधार पर निर्वाचक नामावली में शामिल होने के लिए अपात्र न होना।
  • अनुच्छेद 326: लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के लिए निर्वाचन का वयस्क मताधिकार के आधार पर होना।
  • अनुच्छेद 350B: भाषाई अल्पसंख्यक वर्गों के लिए विशेष अधिकारी।
  • अनुच्छेद 351: हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश।
5. विशेष प्रावधान (अनुच्छेद 371 श्रृंखला)
यह अनुभाग क्षेत्रीय विकास के लिए अक्सर पूछा जाता है:
  • 371: महाराष्ट्र और गुजरात।
  • 371A: नागालैंड।
  • 371B: असम।
  • 371C: मणिपुर।
  • 371F: सिक्किम।
  • 371G: मिजोरम।
  • 371J: कर्नाटक (हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र)।
6. संविधान के भाग और अनुसूचियाँ 
अनुच्छेदों के साथ-साथ इन पर भी ध्यान दें:
  • अनुसूची 5 और 6: अनुसूचित और जनजातीय क्षेत्रों का प्रशासन।
  • अनुसूची 7: संघ, राज्य और समवर्ती सूचियाँ।
  • अनुसूची 10: दल-बदल विरोधी कानून (52वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया)।
  • अनुसूची 11 और 12: पंचायतें और नगरपालिकाएँ।

samvidhan ke anuched mcq in hindi

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत ‘अस्पृश्यता (छुआछूत)’ को समाप्त कर दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 21
उत्तर: (b) अनुच्छेद 17
2. किस अनुच्छेद को डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ कहा था?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 25
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 356
उत्तर: (c) अनुच्छेद 32 (संवैधानिक उपचारों का अधिकार)
3. शिक्षा का अधिकार (6-14 वर्ष के बच्चों के लिए) किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक मौलिक अधिकार है?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 21A
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 45
उत्तर: (b) अनुच्छेद 21A
4. संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति पर ‘महाभियोग’ चलाने की प्रक्रिया से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 60
(c) अनुच्छेद 61
(d) अनुच्छेद 72
उत्तर: (c) अनुच्छेद 61
5. ‘समान नागरिक संहिता’ (UCC) का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 44
(c) अनुच्छेद 48
(d) अनुच्छेद 50
उत्तर: (b) अनुच्छेद 44

6. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘ग्राम पंचायतों’ के गठन का निर्देश देता है?
(a) अनुच्छेद 38
(b) अनुच्छेद 40
(c) अनुच्छेद 41
(d) अनुच्छेद 42
उत्तर: (b) अनुच्छेद 40
7. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति देश में ‘वित्तीय आपातकाल’ लगा सकता है?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 368
उत्तर: (c) अनुच्छेद 360
8. संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 360
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 370
उत्तर: (c) अनुच्छेद 368
9. संविधान के किस अनुच्छेद में ‘धन विधेयक’ (Money Bill) को परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 117
(d) अनुच्छेद 123
उत्तर: (a) अनुच्छेद 110
10. भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission) का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 320
(b) अनुच्छेद 324
(c) अनुच्छेद 330
(d) अनुच्छेद 343
उत्तर: (b) अनुच्छेद 324

11. संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘वाक्-स्वतंत्रता’ (बोलने की आजादी) प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 25
उत्तर: (b) अनुच्छेद 19
12. ‘जीएसटी काउंसिल’ (GST Council) की स्थापना किस अनुच्छेद के तहत की गई है?
(a) अनुच्छेद 246A
(b) अनुच्छेद 279A
(c) अनुच्छेद 280
(d) अनुच्छेद 300A
उत्तर: (b) अनुच्छेद 279A

13. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को ‘अध्यादेश’ (Ordinance) जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 72
(b) अनुच्छेद 111
(c) अनुच्छेद 123
(d) अनुच्छेद 213
उत्तर: (c) अनुच्छेद 123 (राज्यों के लिए राज्यपाल की शक्ति अनुच्छेद 213 में है)
14. ‘अखिल भारतीय सेवाओं’ (IAS, IPS आदि) के सृजन का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत संसद को प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 310
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 315
(d) अनुच्छेद 320
उत्तर: (b) अनुच्छेद 312

15. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 148
उत्तर: (c) अनुच्छेद 143
16. संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘भारत के महान्यायवादी’ (Attorney General) की नियुक्ति से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 74
(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 78
(d) अनुच्छेद 80
उत्तर: (b) अनुच्छेद 76 
17. ‘वित्त आयोग’ (Finance Commission) का गठन प्रत्येक 5 वर्ष में किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 249
(b) अनुच्छेद 280
(c) अनुच्छेद 300
(d) अनुच्छेद 315
उत्तर: (b) अनुच्छेद 280 
18. अंतर-राज्यीय परिषद (Inter-State Council) के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 262
(b) अनुच्छेद 263
(c) अनुच्छेद 265
(d) अनुच्छेद 267
उत्तर: (b) अनुच्छेद 263 

19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘संपत्ति का अधिकार’ (Right to Property) अब एक कानूनी अधिकार के रूप में मौजूद है?
(a) अनुच्छेद 31
(b) अनुच्छेद 19(1)(f)
(c) अनुच्छेद 300A
(d) अनुच्छेद 301
उत्तर: (c) अनुच्छेद 300A 
20. संघ की आधिकारिक भाषा ‘हिंदी’ और लिपि ‘देवनागरी’ होगी, यह किस अनुच्छेद में कहा गया है?
(a) अनुच्छेद 341
(b) अनुच्छेद 343
(c) अनुच्छेद 348
(d) अनुच्छेद 351
उत्तर: (b) अनुच्छेद 343 

21. राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ (President’s Rule) लगाने का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 365
उत्तर: (b) अनुच्छेद 356 
22. किस अनुच्छेद के तहत संसद ‘राज्य सूची’ के किसी विषय पर राष्ट्रहित में कानून बना सकती है?
(a) अनुच्छेद 248
(b) अनुच्छेद 249
(c) अनुच्छेद 250
(d) अनुच्छेद 252
उत्तर: (b) अनुच्छेद 249 
23. उच्च न्यायालय (High Court) को ‘रिट’ (Writs) जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 136
(c) अनुच्छेद 226
(d) अनुच्छेद 227
उत्तर: (c) अनुच्छेद 226 
24. ‘मौलिक कर्तव्यों’ (Fundamental Duties) को संविधान के किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है?
(a) अनुच्छेद 50
(b) अनुच्छेद 51
(c) अनुच्छेद 51A
(d) अनुच्छेद 52
उत्तर: (c) अनुच्छेद 51A 

Read More : PDF Download kijiya

Leave a Comment

error: Content is protected !!