आज के इस टॉपिक में हम Rajasthan GK Online Test 2021 ( 2022) ये प्रश्न विगत राजस्थान के परीक्षा में पूछे गये है
और होने वाले राजस्थान के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । आप इसे अच्छे से पढ़े और जाने । Rajasthan GK Quiz
Rajasthan GK Online Test 2021

प्रश्न 01- राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है ।
1.लगभग एक चौथाई
2.लगभग एक -तिहाई
3.लगभग आधा
4.लगभग दो -तिहाई
उत्तर – 4
प्रश्न 02- सुफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे ।
1.राणा कुम्भा
2.पृथ्वीराज चौहान
3.राणा प्रताप
4.राणा सांगा
उत्तर – 2
प्रश्न 03- पृथ्वीराज रासों के अनुसार राजपूतों के चार वंश परमार , चौलुक्य, परिहार व चाहमान है ।
1.रघुवंशीय
2.चन्द्रवंशीय
3.अग्निवंशीय
4.सूर्यवंशीय
उत्तर – 3
प्रश्न 04- शाकम्भरी ( सांभर) के चौहान राज्य का संस्थापक था ।
1.राव बीका
2.चित्रांगद
3.वासुदेव
4.गुहिल
उत्तर – 3
प्रश्न 05- किस चौहानवंशी शासक ने अजमेर में संस्कृत विद्यालय की स्थापना की ।
1.गोविंदराज
2.अनुराज
3.विग्रहराज IV
4.पृथ्वीराज VI
उत्तर – 3
प्रश्न 06- किस चौहानवंशी शासक ने हरिकेलि ( संस्कृत नाटक) की रचना की ।
1.विग्रहराज IV
2.वासुदेव
3.अजयराज
4.अर्णेराज
उत्तर – 1
प्रश्न 07- किसके साथ हुए युद्ध में परिमर्दिन देव ( चंदेल) को अपने दो वीर सेनानायकों आल्हा व ऊदल को प्राण गंवाने पड़े ।
1.जयचंद ( गढ़वाल)
2.मुहम्मद गोरी ( तुर्क)
3.भीम ।। ( सोलंकी)
4.पृथ्वीराज चौहान ( चौहान)
उत्तर – 4
प्रश्न 08- तराइन के प्रथम युद्ध 1191 ई. के संबंध मे क्या सत्य है ।
1.युद्ध का निर्णय नहीं हो सका
2.पृथ्वीराज ।।। के हाथों मुहम्मद गोरी की पराजय
3.मुहम्मद गोरी के हाथों में पृथ्वीराज ।।। की पराजय
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 09- रणथंभौर का महानतम चौहान शासक था ।
1.हरिराज
2.गोविंदराज
3.हम्मीरदेव
4.जैत्र सिंह
उत्तर –3
प्रश्न 10- चौहान वंश के रणथंभौर शाखा का संस्थापक था ।
1.हम्मीर देव
2.हरिराज
3.गोविंदराज
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 11-राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार है ।
1.उत्तर से दक्षिण तक
2.पश्चिम से पूर्व तक
3.द. पश्चिम से उत्तर – पूर्व तक
4.द. – पूर्व से उत्तर पश्चिम तक
उत्तर – 3
प्रश्न 12-आबू खण्ड के अतिरिक्त अरावली श्ंखला का उच्चतम भू-भाग उदयपुर के उत्तर – पश्चिम में कुम्भलगढ़ का गोगुन्डा के बीच किस पठार के रूप में स्थित है।
1.भोराट का पठार
2.दक्कर का पठार
3.द. पू. राजस्थान पठार
4.हाडौती का पठार
उत्तर – 1
प्रश्न 13- अत्यधिक दूर होने के कारण कौन सा राजपूत मराठा आतंक से बचे रहे ।
1.जैसलमेर
2.बीकानेर
3.1 और 2 दोनों
4.कोटा
उत्तर – 3
प्रश्न 14- राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लम्बाई है ।
1.726 किमी.
2.869 किमी.
3.636 किमी.
4.869 किमी.
उत्तर – 1
प्रश्न 15- राजस्थान का क्षेत्रफल देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ।
1.9.15 प्रतिशत
2.10.41 प्रतिशत
3.13.54 प्रतिशत
4.12.61 प्रतिशत
उत्तर – 2
प्रश्न 16- भौगोलिक दशाओं के आधार पर राजस्थान को कितने भागों में बांटा जा सकता है ।
1.5
2.4
3.7
4.3
उत्तर – 2
प्रश्न 17- थार मरूस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है ।
1.दो तिहाई
2.एक तिहाई
3.तीन
4.चौथाई
उत्तर – 1
प्रश्न 18- राजपूतों के नगरों और प्रसादों का निर्माण पहाड़ियों में हुआ , क्योंकि ।
1.वे प्रकृति प्रेमी थे ।
2.वे थे बर्बर थे
3.वहाँ शत्रुओं के विरुद्ध प्राकृतिक सुरक्षा के साधन थे ।
4.ने नगर जीवन से घृणा करते
उत्तर – 3
प्रश्न 19- ढिल्लिका ( बाद की दिल्ली) की स्थापना किसने की थी।
1.तोमर
2.प्रतिहार
3.परमार
4.राठौर
उत्तर – 1
प्रश्न 20- वह कौन सा मेवाड़ का मशहूर शासक था जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवाई थी ।
1.राणा सांगा
2.महराणा राज सिंह
3.राणा रतन सिंह
4.महाराणा कुम्भा
उत्तर – 4
कुछ महत्वपूर्ण PDF यहाँ से भी डाउनलोड कीजिए
Study Notes PDF Download | Click here |
History Quiz in Hindi | Click here |
Polity Quiz in English | Click here |