Rajasthan GK MCQ Questions

Rajasthan GK MCQ Questions

 

राजस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान से सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है ,

Rajasthan GK MCQ Questions  (प्रैक्टिस सेट – 01) है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है।

Rajasthan GK MCQ Questions

 

प्रश्न 01 – राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य था ।

1.अजमेर

2.हाड़ौती

3.नाडोल

4.रणथम्भौर

उत्तर-1

प्रश्न 02 – राजपूतों के नगरों और प्रासादों का निर्माण पहाड़ियाँ में हुआ क्योंकि – 

1.वह प्रकृति प्रेमी थे ।

2.वह बर्बर थे 

3.वह नगर जीवन से घृणा करते थे 

4.वहाँ शत्रुओं के विरुद्ध प्राकृतिक सुरक्षा के साधन थे 

उत्तर – 4

प्रश्न 03- वह कौन सा मेवाड़ का मशहूर शासक था, जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवाई थी ।

1.राणा सांगा

2.महाराजा राज सिंह

3.महाराणा कुंभा

4.राणा रत्न सिंह

उत्तर – 3

प्रश्न 04- वीर भारत समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी।

1.मास्टर आदित्येंद्र

2.विजय सिंह पथिक

3.जोरावर सिंह बारहट

4.गोकुल द्वारा असावा

उत्तर – 2

प्रश्न 05- निम्नलिखित में से के राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था।

1.अलवर

2.ओसियां

3.बदनौर

4.बयाना

उत्तर- 4

प्रश्न 06- राजपूताना- मध्य भारत सभा का प्रथम अधिवेशन वर्ष 1918 में कहाँ हुआ था।

1.इंदौर

2.उदयपुर

3.दिल्ली

4.अजमेर

उत्तर-3

प्रश्न 07- राजस्थान के विख्यात इतिहासकार, जो एक समाज सुधारक भी थे ।

1.जमना लाल बजाज

2.हरबिलास शारदा

3.सी.के.एस. वॉल्टयर

4.मानकरण शारदा

उत्तर – 2

प्रश्न 08- राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम किसने निषेधित की गई थी।

1.जयपुर में

2.बीकानेर में

3.जोधपुर में

4.उदयपुर में

उत्तर – 1

प्रश्न 09- राजपूताने में किस नरेश ने सर्वप्रथम कन्या वध का रोकने का प्रयास किया था। 

1.जयवंत सिंह

2.रामसिंह

3.सवाई जयसिंह

4.जगत सिंह

उत्तर- 2

प्रश्न 10-अंग्रेजों से सन्धि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था। 

1.जोधपुर

2.उदयपुर

3.जयपुर

4.कोटा

उत्तर – 4

प्रश्न 11- राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया ।

1.04

2. 06 

3.02

4.07

उत्तर – 1

प्रश्न 12- राजप्रमुख के पद को राज्यपाल (गवर्नर) का पदनाम दिया गया  ।

1.1947 में

2. 1949 में

3. 1950 में

4. 1956 में

उत्तर – 4

प्रश्न 13 – किस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है , वह है ।

1.हरियाणा

2.पंजाब

3.मध्य प्रदेश

4.गुजरात

उत्तर- 2

प्रश्न 14- उत्तर-दक्षिण विस्तार जिस जिले का है , वह है ।

1.चितौड़गढ़

2.झुंझुनू

3.भीलवाड़ा

4.झालावाड़

उत्तर- 1

प्रश्न 15 -भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है ।

1.13.3%

2.11.4%

3.7.9%

4.10.4%

उत्तर – 4

प्रश्न 16 – राजस्थान में शीर्ष सहकारी बैंक का नाम है ।

1.राज्य सहकारी बैंक

2.केंद्रीय सहकारी बैंक

3.प्राथमिक सहकारी बैंक

4.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

उत्तर – 1

प्रश्न 17- राजस्थान के किस क्षेत्र में तांबे की खान है ।

1.नीमला

2.नागौर

3.खेतड़ी

4.भीलवाड़ा

उत्तर –3

प्रश्न 18 – प्राकृतिक गैस आधारित शक्ति परियोजना स्थित है।

1.भिवाड़ी में

2.जालीपा में

3.रामगढ़ में

4.धौलपुर में

उत्तर – 3

प्रश्न 19- निम्न में से किस ताप विद्युत परियोजना की प्रतिस्थापित विद्युत क्षमता सर्वाधिक है।

1.कालीसिंध

2.कोटा

3.छपड़ा

4.सूरतगढ़

उत्तर – 4

प्रश्न 20- वह स्थान जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से सम्बन्ध नहीं है ।

1.काकरापार

2.कलपक्कम

3.कोटा

4.काकीनाडा

उत्तर – 4

प्रश्न 21- राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन सा है।

1.जोधपुर

2.जैसलमेर

3.उदयपुर

4.अजमेर

उत्तर – 1

प्रश्न 22 – वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में महिला साक्षरता का प्रतिशत क्या है।

1.20.44 प्रतिशत

2.38.42 प्रतिशत

3.39.42 प्रतिशत

4. 52.11 प्रतिशत 

उत्तर – 1

प्रश्न 23- राजस्थान का सर्वधिक साक्षरता वाला जिला है ।

1.जयपुर

2.बीकानेर

3.पाली

4.अजमेर

उत्तर – 1

प्रश्न  24- 2001 जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है, वह है ।

1.सवाई-माधोपुर

2.पाली

3.बांसवाड़ा

4.टोंका

उत्तर – 3

प्रश्न 25- राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रो में आदिवासियों द्वारा की जाने वाली कृषि को कहते है।

1.शुष्क खेती

2.बालरा

3.दजिया

4.चिमता

5. 3 व 4 दोनों सहीं

उत्तर – 5

All Study Notes PDF Free Download  Click here
प्रमुख देशों के राष्ट्रीय खेल Click here
भारत के प्रमुख झीले  Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!