जानिए इस अध्याय में Railway Group D Science Mock Test in Hindi से ये प्रश्न विगत परीक्षाओं में पूछे गये है।
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ।
Railway Group D Science Mock Test in Hindi
प्रश्न 1 – बिजली के बल्ब का तन्तु बना होता है ।
1.मैग्नीशियम का
2. लोहे का
3. टंगस्टन का
4. नाइक्रोम का
उत्तर – 3
प्रश्न 2- भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है ।
1. यूरेनियम
2. इरीडियम
3. थोरियम
4. प्लूटोनियम
उत्तर – 3
प्रश्न 3 – कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर निम्नलिखित में से कौन सा शीतलक प्रयोग लाया जाता है।
1.कार्बन डाइऑक्साइड
2. समुद्री जल
3. भारी जल
4. द्रवित सोडियम
उत्तर – 4
प्रश्न 4 – भारतीय रिमोट सेंसिग संस्थान कहाँ स्थति है।
1.देहरादून
2. लखनऊ
3. नई दिल्ली
4. नागपुर
उत्तर – 1
प्रश्न 5 – इंटीग्रेटेड सर्किट (आई. सी. ) चिप पर किसकी परत लगाई जाती है।
1.सिलिकॉन
2. आयरन
3. निकेल
4. कॉपर
उत्तर – 1
प्रश्न 6 – निम्न में से किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है ।
1.हीरा
2. ग्रेफाइट
3. चांदी
4. लकड़ी
उत्तर – 3
प्रश्न 7 – लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है ।
1.चूने का पत्थर
2. पिंच – ब्लैंड
3. मोनाजाइट रेत
4. हेमेटाइट
उत्तर – 4
प्रश्न 8 – पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है , क्योंकि इसकी विशेषता है ।
1.उच्च संचालन शक्ति
2. उच्च द्रवता
3. उच्च घनत्व
4. उच्च विशिष्ट ऊष्मा
उत्तर – 1
प्रश्न 9 – निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी एक अमलगम नहीं बनाती है।
1.जस्ता
2. मैग्नीशियम
3. तांबा
4. लोहा
उत्तर –4
प्रश्न 10 – जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती है , क्योंकि उनमें निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है ।
1.सीसा
2. यशद
3. क्रोमियम
4. बंग
उत्तर – 2
प्रश्न 11 – जंग लगने पर लोहे का भार
1.बढ़ता है
2. वही रहता है
3. घटता है
4. अनिश्चित
उत्तर – 1
प्रश्न 12 – निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है।
1.ऑक्सीजन
2. कार्बन डाइऑक्साइड
3. हाइड्रोजन सल्फाइड
4. नाइट्रोजन
उत्तर- 3
प्रश्न 13 – स्टील की कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है ।
1.कार्बन की मात्रा
2. मैंगनीज की मात्रा
3. सिलिकॉन की मात्रा
4. क्रोमियम की मात्रा
उत्तर – 1
प्रश्न 14 – धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है ।
1.एल्युमिनियम
2. क्रोमियम
3. टिन
4. कार्बन
उत्तर – 2
प्रश्न 15 – लेड पेन्सिल में होता है ।
1.सीसा
2. ग्रेफाइट
3. सीसे का ऑक्साइड
4. सीसे का सल्फाइड
उत्तर- 2
प्रश्न 16 – हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा ।
1.ऑक्सीजन
2. राख
3. मिट्टी
4 . पानी
उत्तर – 4
प्रश्न 17 – निम्नलिखित ईंधनों में से कौन सा न्यूनतम वायु प्रदूषक करता है।
1.मिट्टी का तेल
2. हाइड्रोजन
3. डीजल
4. कोयला
उत्तर – 2
प्रश्न 18 – अशुद्ध जल से बड़ी मात्रा में पेयजल तैयार किया जाता है ।
1.निर्लवणीकरण द्वारा
2. आसवन द्वारा
3. आयन आदन-प्रदान द्वारा
4. निथार कर
उत्तर – 1
प्रश्न 19- जल में आसानी से घुलनशील है ।
1.कार्बन
2. अमोनिया
3. नाइट्रोजन
4. आयोडीन
उत्तर – 2
प्रश्न 20- बनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है।
1.ऑक्सीजन
2. नाइट्रोजन
3. कार्बन डाइऑक्साइड
4. हाइड्रोजन
उत्तर – 4
प्रश्न 21 – वायुमण्डलीय वायु में नाइड्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है ।
1.10-11%
2. 18-20%
3. 78-79%
4. 40-20%
उत्तर – 3
प्रश्न 22- गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रत किया जाता है ।
1.हीलियम
2.जीनोम
3. नाइड्रोजन
4. अमोनिया
उत्तर – 1
प्रश्न 23 – वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है ।
1.हाइड्रोजन
2. हीलियम
3. नाइट्रोजन
4. नियॉन
उत्तर – 3
प्रश्न 24 – अश्रु गैस है ।
1.अमोनिया
2. क्लोरीन
3. हाइड्रोजन कारबाइड
4. हाइड्रोजन सल्फाइड
उत्तर – 1
प्रश्न 25 – नीला थोथा क्या है।
1.कॉपर सल्फेट
2. कैल्शियम सल्फेट
3. सोडियम सल्फेट
4. आयरन सल्फेट
उत्तर – 1
Railway Reasoning Mock Test | Click here |
500 General Science Question Answer Notes | Click here |
All Subject Study Notes PDF | Click here |
Join Telegram Chennel | Click here |