Railway Group D GK Previous Year Question Paper Mock Test 01
जय हिन्द दोस्तों क्या आप सभी भी रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे तो आप हम आप सभी को Railway Group D GK Previous Year Question Paper Mock Test 01 रेलवे परीक्षा में पूछे गये यानि कि कहने का मतलब है कि विगत गत परीक्षा में पूछे गये प्रश्न इस अध्याय में देखगे आप सभी इस प्रश्न को पढ़ सकते है तथा उत्तर भी देख सकते है समाने जानते है कि हम आपको इस लेख में बतायेगे तो आप सभी को बता दू कि इसमें कुल 20 प्रश्न होगे । एक बार आप सरसरी नजर से पढ़े और नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप इसका पी.डी.एफ. भी डाउनलोड कर सकते है ।
Railway Group D GK Mock Test 01
- इनमें से कौन-सा हड़प्पा स्थल गुजरात में पाया गया है?
(a) बालाथल
(b) खांडिया
(c) धौलावीरा
(d) मांडा
-
पंच-सिद्धान्तिका, बृहत्संहिता और सांख्य-सिद्धान्त के 2. लेखक कौन हैं?
(a) आर्यभट्ट
(b) ब्रह्मगुप्त
(c) भास्कराचार्य
(d) वराहमिहिर
- इनमें से किसकी मृत्यु चौगान (पोलो) खेलने के दौरान हुई थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) फ़िरोज शाह तुगलक़
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इल्तुतमिश
- अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कंपनी को नाम से भी जाना जाता था-
(a) विलियम कंपनी
(b) जॉन कंपनी
(c) लॉर्ड कंपनी
(d) लॉरेंस कंपनी
-
1505 में भारत के पहले पुर्तगाली वायसराय द्वारा किस किले का निर्माण कराया गया था?
(a) सेंट एंजेलो फोर्ट
(b) सेंट थॉमस फोर्ट
(c) इम्मेन्युअल फोर्ट
(d) सेंट डेविड फोर्ट
- भारत में किस प्रकार की सरकार है?
(a) राजतंत्रीय
(b) संप्रदायवादी
(c) संसदीय
(d) अल्पतंत्रीय
-
किसी लोक सेवक को निम्नलिखित में से क्या बनने की अनुमति नहीं है?
(a) किसी विश्वविद्यालय का उप कुलपति
(b) सांसद
(c) मंत्रिमंडल सचिव
(d) केन्द्रीय मंत्री का निजी सचिव
- भारतीय रेलवे में कुल कितने मंडल है ।
(a) 18
(b) 17
(d) 19
(c) 22
-
निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) राज्य मंत्रिपरिषद्, सामूहिक रूप से राज्य की विधान परिषद के प्रति जवाबदेह होती है।
(b) राज्य मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से राज्य सभा के प्रति जवाबदेह होती है।
(c) राज्य की मंत्रिपरिषद, सामूहिक रूप से उप-राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह होती है।
(d) राज्य मंत्रिपरिषद्, सामूहिक रूप से राज्य के विधान सभा के प्रति जवाबदेह होती है।
- निम्नलिखित में से किस देश में, संघीय (फेडरल) सरकार की प्रणाली लागू नहीं है?
(a) यूएसए
(c) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
-
गैस, धूल और अरबों सितारों का एक विशाल संग्रह कहलाता है-
(a) ब्रह्मांड
(b) आकाश गंगा
(c) नक्षत्र
(d) विश्व
- गंगा के मैदानी इलाकों में मिट्टी है।
(a) काली
(b) लेटराइट
(c) कछारी
(d) शुष्क
- ग्रेनाइट किसका एक उदाहरण है?
(a) रूपांतरित चट्टान
(b) अवसादी चट्टान
(c) आग्नेय चट्टान
(d) कृत्रिम पत्थर
-
भारत का कौन सा शहर हुगली नदी के पूर्वी तट पर बसा है?
(a) कटक
(b) गंगटोक
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
- ‘ब्लू मून’ (Blue Moon) क्या है?
(a) महीने में आने वाला पहला पूरा चाँद
(b) महीने में आने वाला दूसरा पूरा चाँद
(c) चाँद का एक अन्य नाम
(d) चंद्र ग्रहण के दौरान का चाँद
-
निम्न में से कौन सा उत्पादन लागत में शामिल उपरि व्यय (overhead expense) है?
(a) कच्चा माल
(b) श्रम
(c) उपभोज्य विनिर्माण आपूर्ति
(d) बीमा
- अर्थशास्त्र में, औसत उत्पाद = + श्रम
(a) Variable cost/परिवर्तनीय लागत
(b) Marginal product/सीमांत उत्पाद
(c) Fixed cost/निश्चित लागत
(d) Total product/कुल उत्पाद
- जब तक MP (सीमांत उत्पाद), औसत उत्पाद (AP) से अधिक रहता है, तब तक औसत उत्पाद रहता है।
(a) ह्रासमान दर के साथ गिरता
(b) बढ़ना जारी
(c) स्थिर
(d) गिरना जारी
-
कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ‘गुड़ी पड़वा’ त्योहार को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(a) अक्षय तृतीय
(b) पोंगल
(c) बैसाखी
(d) उगादी/युगादी
-
किस भारतीय राज्य में 1 अप्रैल को ‘उत्कल दिवस’ मनाया जाता है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
-
अल्फ्रेड नोबेल पुरस्कार की स्थापना करने वाले अल्फ्रेड नोबेल ने किस चीज का आविष्कार किया?
(a) कम्पास
(b) डायनामाइट
(c) पेनिसिलिन
(d) लाइट बल्ब
- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का हेड क्वार्टर कहाँ | स्थित है?
(a) पेरिस
(b) वॉशिंगटन डी.सी.
(c) न्यूयॉर्क
(d) द हेग
- श्री भगवान महावीर सरकारी संग्रहालय में स्थित है।
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) नई दिल्ली
- लिया था-भारत ने पहली बार ओलंपिक खेलों में कब भाग
(a) 1972
(c) 1974
(b) 1920
(d) 1928
- एक अंधे कवि थे, जिन्होंने अपने ‘सूरसागर’ नामक संग्रह में कृष्ण की महिमा का गायन किया था
(a) सूरदास
(c) विद्यापति
(b) चैतन्य
(d) वीरदास
जरूर देखें पढ़े इसे भी PDF Download → Railway Group D GK Mock Test 01
| Railway Group D Practice Set 01 PDF Download | Click here |
| 1000 + PDF Download करें हमारे टेलीग्राम / WhatsApp Group से | क्लिक करें |