Railway Group D Exam Related Question 2025
अगर आप सभी का भी रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा है तो आप सभी के लिए ये 25 प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है । आप टेस्ट दे और अपना सामान्य ज्ञान से कुल कितने प्रश्न आपके आये । आरआरबी ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न 2025:परीक्षा के लिए
Railway Group D Exam Related Question
कुल प्रश्नों की संख्या – 25
टेस्ट संख्या – 04
Note- टेस्ट देने के लिए आप Start Quiz पर क्लिक करें
[quiz-cat id=”5591″]
रेलवे परीक्षा के लिए कुछ टॉप और 25 प्रश्न
आरआरबी ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न 2025:परीक्षा के लिए
1. साम्राज्य विजय रचना के रचयिता कौन थे?
(a) अश्वघोष (b) बाणभट्ट (c) कालिदास (d) हर्षवर्धन
2.संविधान 261 द्वारा प्रदत्त शक्ति के अनुसार नेवी कैडेट्स को किसी देश की नौसेना में शामिल किया जा सकता है—
(a) रूस (b) अमेरिका (c) भारत (d) ब्रिटेन
3.विश्व में कौन-सा देश इतिहास में सभ्यताओं को नष्ट करने के लिए प्रसिद्ध किया गया है?
(a) मिस्र (b) रोम (c) बाबुल (d) सिंधु
4.गंगा नगर के राजा रणजीत सिंह का मुम्बई आगमन कब हुआ था?
(a) 1907 (b) 1910 (c) 1915 (d) 1920
5.नीलगिरी की पहाड़ियों की खोज किसने की थी?
(a) लिविंगस्टोन (b) मुण्डी (c) माउंट (d) व्हाइट
6.संविधान की आठवीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या को संशोधन के पश्चात कितनी कर दी गई थी?
(a) 18 (b) 19 (c) 20 (d) 22
7. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) का पूर्ण रूप क्या है?
(a) नेशनल डिफेंस एजेंसी (b) नेशनल डिफेंस अकादमी (c) नेशनल डिफेंस आर्गनाइजेशन (d) नेशनल डिफेंस अथॉरिटी
8.भारत के राष्ट्रपति के रूप में 2014 में कौन-सा दूसरा कार्यकाल पूरा हुआ?
(a) प्रतिभा पाटिल (b) प्रणब मुखर्जी (c) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (d) रामनाथ कोविंद
9.विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य कौन है?
(a) भारत (b) अमेरिका (c) ब्रिटेन (d) चीन
10.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1882 (b) 1885 (c) 1890 (d) 1900
11. 66 2/3 प्रतिशत का भिन्न रूप क्या होगा?
(a) 1/3 (b) 2/3 (c) 3/2 (d) 4/3
12. एशिया का पहला नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन था?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर (b) महात्मा गांधी (c) अमर्त्य सेन (d) मदर टेरेसा
13.संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 9 दिसम्बर 1946 (b) 26 जनवरी 1950 (c) 15 अगस्त 1947 (d) 26 नवम्बर 1949
14.राजस्थान राज्य में ‘पवन ऊर्जा परियोजना’ की स्थापना की गई है। यह कहाँ है?
(a) जैसलमेर (b) बीकानेर (c) अजमेर (d) सिरोही
15.विश्व का प्रथम वैज्ञानिक किसे कहा जाता है?
(a) अरस्तू (b) आइंस्टीन (c) गैलीलियो (d) न्यूटन
16. भारत में पंचायती राज का प्रारंभ कब हुआ?
(a) 1950 (b) 1952 (c) 1959 (d) 1962
17. ‘नीति आयोग’ की स्थापना कब की गई?
(a) 2011 (b) 2014 (c) 2015 (d) 2017
18. भारत में आर्थिक उदारीकरण एवं खुलापन (openness) आधारित आर्थिक सुधार किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
(a) 1985 (b) 1991 (c) 1995 (d) 2000
19. पावल कुट (Pawl Kut) त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) नागालैंड (b) मिजोरम (c) मणिपुर (d) असम
20. ‘पृथ्वी दिवस’ प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च (b) 22 अप्रैल (c) 5 जून (d) 10 दिसम्बर
21. विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन-सा है?
(a) नोबेल पुरस्कार (b) शांति पुरस्कार (c) पद्म पुरस्कार (d) भारत रत्न
22. संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में 193 सदस्य देशों की संख्या किस वर्ष हुई थी?
(a) 2000 (b) 2003 (c) 2011 (d) 2014
23. भारत गणराज्य बनने के बाद किस ने देश का पहला राष्ट्रपति पद संभाला?
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (d) लाला लाजपत राय
24. मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पटना
(c) अलीगढ़
(b) भोपाल
(d) हैदराबाद
25.इंग्लिश चैनल तैर कर पार करने वाली पहली महिला थीं।
(a) एक भारतीय
(b) एक फ्रांसीसी
(c) एक ब्रिटिश
(d) एक अमेरिकी
| 1000+ PDF यहाँ से करें डाउनलोड | क्लिक करें |
| रेलवे ग्रुप डी प्रैक्ट्रिस सेट सीरीज डाउनलोड करें | आरआरबी ग्रुप डी महत्वपूर्ण प्रश्न 2025 |