Railway Group D 2025 Mock Test SET-70 For CBT Exam
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी फॉर्म भर दिए हैं या फॉर्म भरने वाले हैं तो आपको पता है कि इसमें प्रैक्टिस सेट पूछे जाते हैं यानी प्रैक्टिस
सेट यानी की जीके जीएस रीजनिंग मैथ से प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो आप इस भर्ती के लिए योग्य है आप एक सरकारी नौकरी हासिल कर सकते
हैं दोस्तों इसके अलावा आप सभी को हम बता दूं कि इस आर्टिकल में हम Railway Group D 2025 Mock Test SET-70 For CBT एग्जाम अगर आपका यह
रिजल्ट अच्छा आया तो हम आपको और प्रैक्टिस सेट बना कर तैयार करेंगे दोस्तों आप सभी जानते हैं प्रतियोगी परीक्षा में बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन हम आपके
चुनिंदा प्रश्न लाए हैं जो की बार-बार यहां से पूछे जा सकते हैं इसमें कोई 10 प्रश्न होंगे जो टॉप प्रश्न होंगे यह रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं एक बार
जरूर पढ़ें और आप अपने प्रिय दोस्तों के पास भी शेयर करें हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े आपको अपडेट मिलती रहेगी समय-समय पर .
१. किस सम्राट ने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की थी .
उत्तर है आपका – चंद्रगुप्त द्वितीय ने
2.जब बर्फ की एक टुकड़े पर दबाव बढ़ाया जाता है तो उसका गलनांक क्या होता है .
उत्तर है आपका – घट जाता है
3.भारत विभाजन किस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे .
उत्तर है आपका -आचार्य जी भी कृपलानी
4.महाबलीपुरम के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था .
उत्तर है आपका – पल्लव वंश ने
5.सर्वेंट ऑफ द पीपल समिति की स्थापना किसने की थी .
उत्तर है आपका -गोपाल कृष्ण गोखले ने
6.कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण कराया था .
उत्तर है आपका – नरसिंह देव प्रथम ने
7.भारत में रुपया चालू खाते पर मुक्त रूप से परिवर्तनीय मुद्रा कब बना था .
उत्तर है आपका -1994 में
8.खजुराहो की प्रख्यात मंदिर किस शैली का उदाहरण है .
उत्तर है आपका- नगर शैली का
9.जब श्वेत प्रकाश किसी प्रिज्म से गुजरता है तो सर्वाधिक विचलन किस रंग का होता है .
उत्तर है आपका -बैगनी रंग का
10.उत्तरी कोरिया तथा दक्षिणी कोरिया के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैं .
-उत्तर है आपका -38वीं समांतर रेखा
11.संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्रावास सन करने के लिए अधिकार किसके पास होता है .
उत्तर है आपका -राष्ट्रपति के पास
12.किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष कर दिया गया था .
-उत्तर है आपका – 61 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1989
13.मुस्लिम लीग ने किस दिन को सीधी कार्रवाई दिवस डायरेक्ट एक्शन दे के लिए चुना था .
उत्तर है आपका -16 अगस्त 1946 में
14.राइडर कप का संबंध किस खेल से है . ईटानगर
उत्तर है आपका -गोल्फ से
15.ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति का नाम क्या है .
उत्तर है आपका – भानु अथैर्य
हमारे व्हाटसफ ग्रुप सेजुड़े PDF पाने के लिए | क्लिक करें |
अरूणाचल प्रदेश की राजधानी कहाँ है उत्तर बताओं | यहाँ पर |
घर से पैसा कमाएं मोबाइल फोन से | यहाँ जाने |