railway exam gk pyq Series 2.0

railway exam gk pyq Series 2.0

मेरे प्रिय दोस्तों अगर आप भी रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिए हम विगत गत वर्षों में पूछे गये रेलवे परीक्षा में 30 सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से प्रश्न होगे । इसे आप ध्यान पूर्वक टेस्ट दे । 

Total Question : 30

Practice Set – 02

Note – आप सभी को पहले ही बता दू कि ये सभी रेलवे के विगत गत परीक्षा में बार बार पूछे गये है ।

ध्यान दे  – टेस्ट शुरू करने के लिए आप Start Quiz  पर क्लिक करें ।

[quiz-cat id=”5572″]

 

 

दम है तो बताओ  – दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है – उत्तर यहाँ दे 

Railway Exam Special Question 

ये भी प्रश्न रेलवे के परीक्षा में पूछे जा रहे है इसमें भी हम आपको 25 प्रश्न दिये है और उत्तर थोड़ा सा नीचे है । देखे  और पी.डी.एफ. डाउनलोड नीचे से करें ।

1. निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत का सही क्रम क्या है?
(a) गुलाम तुगलक खिलजी लोदी
(b) गुलाम खिलजी तुगलक लोदी
(c) गुलाम लोदी खिलजी तुगलक
(d) तुगलक खिलजी गुलाम लोदी
2. पानीपत की तीसरी लड़ाई वर्ष में लड़ी गई थी।
(a) 1761
(b) 1762
(c) 1763
(d) 1760
3. भारत में पहली ब्रिटिश प्रेसीडेंसी की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) मुम्बई
(b) गोवा
(c) सूरत
(d) कोलकाता
4. स्वतंत्रता के बाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
5. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत सरकार का संवैधानिक निकाय नहीं है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) निर्वाचन आयोग
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) नीति (NITI) आयोग

6. भारत में पहली ब्रिटिश प्रेसीडेंसी की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) मुम्बई
(b) गोवा
(c) सूरत
(d) कोलकाता
7. स्वतंत्रता के बाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

8. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत सरकार का संवैधानिक निकाय नहीं है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) निर्वाचन आयोग
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) नीति (NITI) आयोग
9. भारत का संविधान गणतांत्रिक है, क्योंकि
(a) इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान प्रदान किया गया है।
(b) इसमें एक अधिकार विधेयक शामिल किया गया है।
(c) इसमें वयस्क मताधिकार का प्रावधान प्रदान किया गया है।
(d) इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है।

10. भारत में लेफ्टिनेंट गवर्नर..
(a) की नियुक्ति सेना द्वारा की जाती है।
(b) केंद्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं।
(c) भारत के लोगों द्वारा चुने जाते हैं।
(d) मुख्यमंत्री की मंत्रियों की परिषद के प्रति जवाब देह हैं।

11. इस ब्रह्माण्ड में दूसरा प्रचुर मात्रा में सर्वाधिक तत्व कौन-सा है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) आयरन
12. रजत क्रांति का संबंध इनमें से किससे है?
(a) अंडे
(b) धातु
(c) दूध
(d) कृषि
13. जिस तरह बैरोमीटर, दाब से संबंधित है, ठीक उसी तरह सिस्मोग्राफ से संबंधित है-
(a) भूकंप
(b) बाढ़
(c) तापमान
(d) आर्द्रता
14. रानीखेत हिल स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
15. वियतनाम की राजधानी कौन सी है ?
(a) हनोई
(b) बाली
(c) बैंकाक
(d) पोर्ट विला

16. जिस बाजार में स्पर्धा की कमी हो तो उसे क्या कहते हैं?
(a) मोनोपोली
(b) ओलिगोपाली
(c) पूर्ण स्पर्धा
(d) मार्केटाइजेशन
17. कुल स्थिर लागत और कुल परिवर्तनीय लागत के योग को जाना जाता है ?
(a) कुल व्यय
(b) कुल लागत
(c) कुल राजस्व
(d) कुल उत्पाद

 

18. बौद्ध धर्म से संबंधित प्रख्यात भवन संरचना धमेख स्तूप (Dhamekh Stupa) का निर्माण मूलतः वंश के शासनकाल के दौरान कराया गया था।
(a) नंद
(b) शुंग
(c) कण्व
(d) मौर्य
19. जैन धर्म का तीर्थ स्थल-पालीताणा मंदिर निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
20.निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुगल सम्राटों के कालक्रम को सही क्रम में दर्शाता है।
(a) जहाँगीर शाहजहाँ अकबर औरंगज़ेब –
(b) अकबर औरंगज़ेब शाहजहाँ जहाँगीर —
(c) अकबर शाहजहाँ जहाँगीर औरंगज़ेब –
(d) अकबर जहाँगीर शाहजहाँ औरंगज़ेब —
21. श्रीरंगपट्टनम में हुए चौथे एंग्लो-मैसूर युद्ध में किसकी हत्या हुई थी?
(a) हैदरअली
(b) तिम्मरराजा वोडेयार प्रथम
(c) तिरूमाला देव राय
(d) टीपू सुल्तान
22 .स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं में से कौन-सा कालानुक्रमिक क्रम सही है?
(a) असहयोग आंदोलन-सैन्य विद्रोह-चंपारण आंदोलन-बंगाल का विभाजन
b) असहयोग आंदोलन-चंपारण आंदोलन-सैन्य विद्रोह-बंगाल का विभाजन
(c) असहयोग आंदोलन-चंपारण आंदोलन-बंगाल का विभाजन-सैन्य विद्रोह
(d) सैन्य विद्रोह-बंगाल का विभाजन-चंपारण आंदोलन-असहयोग आंदोलन
23. भारतीय संविधान के निम्न में से कौन-से अनुच्छेद में मनी बिल (Money Bill) को परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 109
(c) अनुच्छेद 115
(d) अनुच्छेद 113
24. कमल, का राज्य फूल है।
(a) ओडिशा
(b) पंजाब
(c) मणिपुर
(d) कर्नाटक
25. भारतीय संविधान में पंचवर्षीय योजना का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(a) यूएसए
(b) आयरलैंड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) यएसएसआर
1  से 25 तक के सभी प्रश्नो का उत्तर Railway Exam Mock Test

1️⃣ दिल्ली सल्तनत का सही क्रम –
✅ (b) गुलाम → खिलजी → तुगलक → लोदी

2️⃣ पानीपत की तीसरी लड़ाई –
✅ (a) 1761

3️⃣ पहली ब्रिटिश प्रेसीडेंसी की स्थापना –
✅ (c) सूरत

4️⃣ संविधान सभा के अध्यक्ष –
✅ (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

5️⃣ गैर-संवैधानिक निकाय –
✅ (d) नीति (NITI) आयोग

6️⃣ (दोहराया गया प्रश्न)
✅ (c) सूरत

7️⃣ (दोहराया गया प्रश्न)
✅ (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

8️⃣ (दोहराया गया प्रश्न)
✅ (d) नीति आयोग

9️⃣ भारत का संविधान गणतांत्रिक क्यों है –
✅ (d) इसमें कोई वंशानुगत घटक नहीं है।

🔟 लेफ्टिनेंट गवर्नर –
✅ (b) केंद्र शासित प्रदेश के नाम मात्र के प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं।

1️⃣1️⃣ दूसरा सबसे प्रचुर तत्व (ब्रह्माण्ड में) –
✅ (b) हीलियम

1️⃣2️⃣ रजत क्रांति का संबंध –
✅ (a) अंडे

1️⃣3️⃣ सिस्मोग्राफ संबंधित है –
✅ (a) भूकंप

1️⃣4️⃣ रानीखेत हिल स्टेशन स्थित है –
✅ (b) उत्तराखंड

1️⃣5️⃣ वियतनाम की राजधानी –
✅ (a) हनोई

1️⃣6️⃣ स्पर्धा की कमी वाला बाजार –
✅ (a) मोनोपोली

1️⃣7️⃣ कुल स्थिर लागत + कुल परिवर्तनीय लागत =
✅ (b) कुल लागत

1️⃣8️⃣ धमेख स्तूप का निर्माण –
✅ (d) मौर्य वंश

1️⃣9️⃣ पालीताणा जैन तीर्थ स्थल –
✅ (b) गुजरात

2️⃣0️⃣ मुगल सम्राटों का सही क्रम –
✅ (d) अकबर → जहाँगीर → शाहजहाँ → औरंगज़ेब

2️⃣1️⃣ श्रीरंगपट्टनम के युद्ध में मारे गए –
✅ (d) टीपू सुल्तान

2️⃣2️⃣ स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं का सही क्रम –
✅ (d) सैन्य विद्रोह → बंगाल का विभाजन → चंपारण आंदोलन → असहयोग आंदोलन

2️⃣3️⃣ मनी बिल की परिभाषा –
✅ (a) अनुच्छेद 110

2️⃣4️⃣ कमल राज्य का फूल है –
✅ (b) पंजाब

2️⃣5️⃣ पंचवर्षीय योजना का प्रावधान लिया गया –
✅ (d) यएसएसआर (USSR)

Important Links

Railway Exam Mock Test Series (दीजिए यहाँ से)   Click here
1000+ पी.डी.एफ. यहाँ मिलेगी   क्लिक करें

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!