PM Free Solar Panel Yojana 2022

PM Free Solar Panel Yojana 2022

PM Free Solar Panel Yojana 2022 :नमस्कार दोस्तो आज के टॉपिक हम जानगे PM Free Solar Panel

Yojana 2022 में सोलर पैनल बिल्कुल फ्री में घर पर कैसे लगाये और बिजली बिल से मुक्त , जाने इस लेख में सभी

जानकारी कैसे करें आवेदन , और कैसे मिलेगा सभी इस लेख में जानगे । देश के किसानों को खेती में सिंचाई के लिए निशुल्क

सोलर पैनल की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना का आरम्भ किया गया है । इस योजना के

माध्यम से सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि किसानों को डीजल व बिजली से चलने वाले सिंचाई पंपों पर किसानों की निर्भरता को

कम करके उन्हें सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल की खरीद में सहयोग देकर उनके आय मे वृद्धि करना है । प्रधानमंत्री फ्री

सोलर पैनर योजना के माध्यम से किसानों को सोलर पैनल की खरीद पर भी 60 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता

है । जिसके किसान को केवल 40 प्रतिशत ही राशि का भुगतान करना होता है । आप को बता दे कि इस योजना को ऑनलाइन

करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)  mnre.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा ,

जिसके बाद आप उन्हे सोलर पंप की खरीद के लिए सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा ।

PM Free Solar Panel Yojana 2022

Free Solar Panel Yojana के लाभ 

जाने स्टेप बाई स्टेप से 

स्टेप 01-  इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती के लिए सोलर पंप की खरीद पर 60% तक की सब्सिडी जिसमे 30% केंद्र सरकार और 30% राज्य सरकार द्वारा योगदान दिया जाएगा।

स्टेप 02 – इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल की खरीद पर होने वाले खर्चे का भुगतान उत्त्पन्न होने वाली बिजली से 5-6 वर्षों में पूरा हो जाएगा।

Step 03–  किसानों फ्री सोलर पैनल के उपयोग से हर महीने बिजली उत्पादन से सालाना 80 हजार रूपये की आय अर्जित कर सकेंगे है । 

स्टेप 04– सोलर पैनल से डीजल व बिजली के पंप पर लगने वाले खर्चों से किसानों को राहत मिल सकेगी।

Step 05-  फ्री सोलर पैनल ( Free Solar Panel Yojana) की खरीद से किसानों को 19 से 20 वर्षों के लिए निःशुल्क बिजली का  लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना कैसे काम करेगी?

PM सौर पैनल योजना को कुसुम सौर पैनल योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसके तहत किसानों के खेतों में सौर ऊर्जा

संयंत्र  लगाए जाते हैं।

किसान इन सौर संयंत्रों से उत्पन्न बिजली का उपयोग अपनी सिंचाई प्रणाली में कर सकता है और  अतिरिक्त  बिजली बेचकर

इसका लाभ उठा सकता है।

अतिरिक्त ऊर्जा अक्षय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, उत्पादित सभी ऊर्जा  Distribution  Companies (DISCOMs) द्वारा खरीदी जाएगी।

योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होना चाहिए 

फ्री सोलर पैनल योजना में आवेदन के लिए किसानों के पास सभी महत्त्वूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे कि

आप को बता दू  किसान का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पहचान पत्र, कृषि भूमि के दस्तावेज,

आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो,  बैंक की पासबुक, मोबाइल नंबर आदि।

Free Solar Panel Yojana Apply कैसे करें

फ्री सोलर पैनल योजना में किसान योजना की Official website ( mnre.gov.in) पर विजिट करे और सभी दिशा

निर्देश को फॉलों करें और अपने सभी दास्तवेज यहँ Fill करके इस योजना का लाभ उठाये । 

योजना का नाम – Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2022

योजना शुरू की गई – भारत सरकार द्वारा

लाभार्वित होगे – भारत के किसान

योजना बजट – रु. 10000 करोड

योजना विभाग – Ministry of New and Renewable Energy

Official Website – https://mnre.gov.in/

यहाँ से करें आवेदन आप 

Official Website  ( आवेदन करें यहाँ से) Click here  / Click here 
कैसे आप 4 घंटे में 1000 रु. कमाये बेहतरीन आइडिया  क्लिक करें 
आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है कैसे पता करें  क्लिक करें

 

यहाँ से पता करे वर्तमान में कौन कौन सी भर्ती चर रही है  – क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!