Muzaffarpur Indian Army Rally Vacancy 2023 : जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आज के इस आर्टिकल में
आपका स्वागत है एक बहुत अच्छी रैली भर्ती यानि कि मुजफ्फरपुर इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2023 हेतु ऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ इंडियन आर्मी की तरफ से अग्निवीर रैली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह
नोटिफिकेशन मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलें जैसे पश्चिमी चंपारण (बेतिया), ईस्ट चंपारण (मोतीहारी), सीतामढ़ी,
मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर, समस्तीपुर आदि अन्य के लिए जारी की गई है । योग्य छात्र इस इसके लिए
आप आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी 2023 से लेकर 15 मार्च 2023 तक रखी गई
है । जिसका लिंक डायरेक्ट नीचे दिये गये है आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है ।आज के
इस पोस्ट में हम आपको Muzaffarpur Indian Army Rally Vacancy 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण
जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे जैसे कि आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, सैलरी,
ऑनलाइन आवेदन आरम्भित तिथि , आवेदन करने अन्तिम तिथि सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से
बतायेगे । तो आइये जानते है ।
Muzaffarpur Indian Army Rally Vacancy 2023
Post Name | Muzaffarpur Indian Army Rally Vacancy 2023 |
Department Name | Join Indian Army |
Total Vacancy | 25000 (Approx. All India) |
Official Website | https://joinindianarmy.nic.in/ |
Apply Mode |
Online |
भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती और अन्य पदों के लिे भर्ती में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है यह भर्ती पुरुष
के लिए आवेदन मांगे गए है । यह भर्ती 11 जिलो के युवा 16 फरवरी से 15 मार्च तक इंडियन आर्मी की Official
Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस पद के लिए आवेदन करने के लिए छात्र का आयु सीमा
17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक होना चाहिए । ऑनलाइन सीईई देनी होगी । जिसके लिए अभ्यर्थी के लिए 5 सेंटर
चयनित कर दिया गया है कंप्यूटर आधारित ऑनलाइऩ सीईई 17 से 30 अप्रैल के बीच 175 से 180 केन्द्रों पर
आयोजित करने की आयोजित किया है । इससे सफल होने वाले को आगे रैली के लिए बुलाया जाएगा जिसकी तिथि
उनको बाद में तय कर दिया जायेगा ।
Education Qualificaiton (शैक्षणिक योग्यता)
Muzaffarpur Indian Army Rally Vacancy 2023 में अग्निवीर के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए
शैक्षणिक योग्यता अलग अलग तय की गयी है । नीचे दिये गये लेख को पढ़े ।
Agniveer (अग्निवीर) (General Duty) (All Arms)
इस पद के लिए उम्मीदवार को भर्ती के लिए 10 वीं में कुल 45% अंकों के साथ तथा इसके प्रत्येक विषय में 33% अंकों
के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए । अलग-अलग विषयों में न्यूनतम ग्रेड D (33% – 40%) या ग्रेड के समकक्ष ग्रेडिंग
प्रणाली का पालन करने वाले बोर्डों के लिए जिसमें 33% और कुल मिलाकर C2 ग्रेड में कुल मिलाकर 45% के बराबर है
Agniveer (Technical)
इस पद के लिए उम्मीदवार को 12 वीं पास परीक्षा विज्ञान में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के
साथ कुल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40% अंक होना चाहिए |
12वीं पास परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य Edn Bd या Central Edn Bd से NIOS और ITI पाठ्यक्रम के
लिए आवश्यक क्षेत्र में NSQF स्तर 4 या उससे ऊपर के न्यूनतम एक वर्ष के लिए उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं |
Agniveer Clerk / Storekeeper Technical (All Arms):
उम्मीदवार को इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उनके पास 12 वीं पास परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य,
विज्ञान) में कुल 60% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |
बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित/अकाउंट/बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |
Agniveer Tradesmen (All Arms)10th Pass
उम्मीदवार को इस पद के लिए आवेदन करने के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है
लेकिन प्रत्येक विषय में 33% अंक होना चाहिए । अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़े ।
Agniveer Tradesmen (All Arms) 8th pass:
इसके लिए अभ्यर्थी को कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए | कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है लेकिन प्रत्येक विषय में 33%
अंक होना चाहिए।
Muzaffarpur Army Rally 2023 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
The selection process for Rally Posts is mentioned on notification, as this recruitment
fills under UP Army so the process may be done on the Written exam of 100 marks.
Physical Efficiency Test (PET) शारीरिक दक्षता परीक्षण
1.Physical Standard Test (PST) शारीरिक मानक परीक्षण
2.Common Entrance Examination (CEE) Written Exam
3.Document Verification
Height Required –
The Height Required For All The Posts Is 170 CM.
Weight Required –
As per Medical policy
Chest Required
The Chest Measurement Required For All The Posts Is 77 CM ( +5 Cm Expansion)
Important Date (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
Apply Online Starting Date : 16/02/2023
Apply Online Last Date : 15/03/2023
Exam Date : to be Available Soon
Muzaffarpur Indian Army Railly Registration Kaise Kare
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका
लिंक नीचे दिये गये गया है । उसके बाद आप होम पेज पर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइऩ का ऑप्शन दिखाई देगा । उसके
सामाने एक नया पेज खुल जाएगा । जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा वेरीफाई करना होगा ।
फिर उसके सामाने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा । यहाँ आप सभी दस्तावेज या जानकारी अच्छे से भर कर जमा करना
होगा ।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
Online Application Form Link | Click here |
Official Website | Click here |
Army Special GK Notes PDF Download | क्लिक करें |
सोशल मिडिया से पैसा कमाने का तरीका जाने | क्लिक करें |