Google Certificate Course 2023

 

Google Certificate Course 2023 : जय हिन्द दोस्तों आज के इस लेख के अन्तर्गत आपको

बताने जा रहे है कि गूगल के इन फ्री कोर्सों को कर लिया तो आप मोटा पैसा कमाओगे, जाने कैसे ,

कौन – कौन से कोर्स है । गूगल के तरफ से छात्र /छात्राओं के लिए बहुत ही अच्छी योजना चलाई गई

है जिसके तहत योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को गुगल जो बड़ी कंपनी है इसके द्वारा कई कोर्स फ्री

ऑनलाइन कोर्स के साथ साथ सर्टिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है जिससे अपने सपनों को नौकरी प्राप्त

कर पायेगे । योग्य छात्र / छात्रा इस कोर्स कर सकते है । यह कोर्स विभिन्न प्रकार की नौकरियों के

लिए तैयार करता है । व्यवसाय में किसी भी प्रकार के पाठ्यक्रम के कठिनाई स्तर को अपने अनुसार

चुन सकते है । आप घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा इस कोर्स Google Certificate Course 2023

कर सकते है जिससे आप अपनी मनपसंद की नौकरी कर सकेगें और इसके साथ ही कोर्स को करने के

लिए । आपको सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे जैसे कि आवेदन करने की

प्रक्रिया, योग्यता , आयु सीमा , मिलने वाला लाभ , पूरे विस्तार से जानकारी के लिए आर्टिकल को

अंत तक पढ़े । सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बतायेगे । आज के समय सरकारी नौकरी

प्राप्त करने के लिए दौड़ लगा रहे है । लेकिन सरकार भी लिमिटेड सीटों पर ही सरकारी नौकरी देती है

। ऐसे में सरकारी नौकरी मिलना बेहद दौड़ लगानी पढ़ती है । आपको इस लेख के माध्यम से Google

Certificate Course 2023 आज हम यहाँ पर जिन गुगल फ्री कोर्स के बारे में बताने वाले है

उनके मदद से आप अच्छी कंपनी में बेहत आसानी से प्राइवेट जॉब प्राप्त कर सकते है । आइये जानते

है वे कौन कौन से कोर्स है । 

Google Certificate Course 2023

गूगल के इन फ्री कोर्सों को कर लिया तो आप मोटा पैसा कमाओगे

Google Certificate Course 2023
Google Certificate Course 2023

1.Digital Marketing Course

इसके लिए युवाओं में काफी ज्यादा प्रचलित हो रहा है यह कोर्स की डिमांड आपको बता दू कि ये प्राइवेट सेक्टर में बहुत

ज्यादा बढ़ती जा रही है इस कोर्स को किसी भी प्राइवेट Institute से करने पर आपको लाखों रु. की फीस जमा करनी

पड़ती है लेकिन यह कोर्स गुगल के द्वारा फ्री मे करा रहा है । आप चाहे तो घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर या

लैपटॉप की मदद से Google Free Digital Marketing Course को कर सकते है । बता दे कि यह कोर्स पूरे

होने के पश्चात् एक परीक्षा आपको पास करनी होगी । जिससे बाद आपको गूगल की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया

जाएगा जो यह सार्टिफिकेशट पूरे वर्ल्ड में मान्य होगा ।

2.Machine Learning Course

अगर आप इस कोर्स को करते है तो आपको देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में फ्रीलांसर या फुलटाइम नौकरी प्राप्त कर

सकते है आपको बता दू कि ये कोर्स बहुत प्रचलित है Google Machine Learning Free Course में आप घर

बैठे फ्रीलांसर करके लाखों रु. लेकिन एक बात आपको बता दू कि इन कोर्स करने के लिए आपकी सबसे बड़ी रूचि होनी

चाहिए यह कोर्स करने के बाद आप मोटी इनकम कर सकते है ।

3.Business Course

आपको बता दू कि वर्तमान समय में अभी विजनेश ऑनलाइन होते जा रहे है सभी कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट को Direct –

to Consumer के माध्यम से सेल कर रहे है , जिससे ऑनलाइन बिजनेश में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा

है आपक इस कोर्स को आप कर सकते है Business Strategy, Local Marketing, Email Marketing, E

Commerce, D2C (direct-to-consumer) के बारे में आपको सब कुछ सिखाया जाता है ।

4.Artificial Intelligence Course

यह सर्टिफिकेट बहुत काम का है आने वाले समय में Artificial Intelligence Course का है और वर्तमान समय

में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत तेजी से बढ़ रहा है । आज के समय में अधिकतर काम Artificial

Intelligence AI Technology की मददसे पूरे किया जा रहे है जिसका मुख्य उदाहरण आपको बता दू कि

ChatGPT, बता दे कि यह गुगल का खुद AI टेक्नोलोजी पर काम कर रहा है यह गूगल ने भी अपना गुगल AI टूल

निकाला है जिसका नाम है Google Bard अगर आप भी Artificial Intelligence (AI) में रुचि रखते है तो

आपको गूगल द्वारा शूरू किेए गए Artificial Intelligence Course को फ्री में कर सकते है ।

Read More : इन 5 तरीकों से आप घर बैठे लाखों रु. कमा सकते है क्लिक करे

वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखेंक्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!