MP Patwari Recruitment 2023

MP Patwari Recruitment 2023

 

MP Patwari Recruitment 2023 : MPESB मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समूह 2 और समूह 4

भू अभिलेख, राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवाली और अन्य पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर

दिया गया है । जिसमें कुल पदों की संख्या 9073 पद पर निकली भर्ती है MP Patwari Recruitment 2023 के

तहत सहायक संपरीक्षक, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निवेशक, राजस्व अधिकारी , सहायक अग्निशमन

अधिकारी, इत्यादि पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आवेदन करने की आरम्भिक तिथि 05

जनवरी 2023 तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 जनवरी 2023 तक है फीस पेमेन्ट करने की अन्तिम तिथि

19 जनवरी 2023 तक है आप सभी को बता दू कि इसकी परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 को किया जाएगा । आप

को इस लेख में सभी जानकारी बतायगे आप इस लेख को एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढ़े आपको इस लेख में में

बतायेगे आवेदन करने की आरम्भिक तिथि आवेदन की अन्तिम तिथि , आयु सीमा , पदों की संख्या , शैक्षणिक

योग्यता , एप्लीकेशन फीस सभी जानकारी आपको इस लेख में बतायगे आप इस लेख को पढ़े । 

MP Patwari Recruitment 2023

विभाग का नाम – राजस्व विभाग और अन्य विभाग

परीक्षा आयोजन करने वाला विभाग – मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( आयोग)

पद का नाम – पटवारी और अन्य पद

कुल पदों की संख्या – 9073 पद

योग्यता – डिप्लोमा / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन

आवेदन करने आरम्भिक तिथि – 05/01/2023

आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 19/01/2023

परीक्षा की तिथि – 15/03/2023

आधिकारी वेबसाइट – http://peb.mp.gov.in/

आवेदन फीस (Application Fee)

सामान्य वर्ग के छात्र/छात्रा के लिए – 560 /-

एसटी/एससी /ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवार के लिए – 310/-

सीधी भर्ती बैकलॉग के लिए – कोई शुल्क नहीं

MP Patwari Bharti 2023 Important Dates

आवेदन करने की आरम्भिक तिथि – 05/01/2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 19/01/2023

परीक्षा शुल्क भुगतान की अन्तिम तिथि – 19/01/2023

परीक्षा तिथि – 15/03/2023

और सभी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन अवश्य पढे

मध्य प्रदेश पटवारी सिलेबस 2023

सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य इंग्लिश, और सामान्य गणित से 100 प्रश्न होगे

सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता, और सामान्य प्रबंधन से 100 प्रश्न

होगे कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगे ।

आयु सीमा (Age Limit)

Age Limit As on 01/01/2023

न्यूनमत आयु सीमा – 18 वर्ष

अधिकमत आयु सीमा – 40वर्ष

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड करे और पढ़े ।

Number of Post – 9073 Post

MP GK Quiz Special + Notes – Click here 

How to apply for MP Patwari Recruitment 2023

नीचे दिये गये स्टेप को फॉलों करों और आवेदन करें आप 

स्टेप01- सबसे पहले उम्मीदवार MP Patwari recruitment 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन ( Official Notification) का अवलोकन करे।

स्टेप 02- अब ऑफिसियल वेबसाइट ( Official Notification) पर जाकर MPPEB प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।

Step 03-  प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।

Step  04- प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।

स्टेप 05- अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे। उसके बाद आप प्रिंट आउट ले ले । 

Apply Online  Click here   / Click here 
Download Notification Click here  / Click here 
Official Website  Click here 

 

पैसा कैसे कमाये जाने आप  – क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!