opMobile battery jaldi khatam hoti hai to kya kare
जय हिन्द दोस्तों क्या आप का भी फोन का बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है यानि कि उसके साथ साथ आपका जो भी डाटा यानि कि नेट
आता है जल्दी खत्म हो जाता है तो इस को कम करने के लिए क्या करे । यानि कहने का मतलब है कि बैटरी और डाटा कैसे बचाये ।
हम आपको इस आर्टिकल में Mobile battery jaldi khatam hoti hai to kya kare बताने वाले है अतः आप इस आर्टिकल को शुरू
से अन्त तक पढ़े और स्टेप बाई स्टेप का फॉलो करें । आप की बैटरी और डेटा में बदलाव आ सकता है ।
दोस्तों इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे व्हाटसफ ग्रुप से जुड़े । अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
कर रहे है तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि हमारे वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान की जानकारी व
प्रैक्ट्रिस सेट कराया जाता है । आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके जान सकते है ।
मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो क्या करें
दोस्तों आपको हम स्टेप बाई स्टेप बता रहा हू आप उसका पालन करे यानि की फॉलो करें । आपकी बैटरी और डेटा में सुधार हो सकता है ।
स्टेप 01 – सबसे पहले आप मोबाइल फोन के Setting (सेटिंग में जाए)
स्टेप 02- उसके बाद थोडा नीचे जाए आपको गुगल (Google) दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
Stop 03- उसके बाद आपको दो विकल्प दिया होगा 1. Recommended 2. All Services दिया होगा ।
स्टेप 04- आपको 2 नं. यानि कि All Services पर क्लिक करना होगा ।
Stop 05- उसके बाद आपको Personalise using Shared Data पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप 06- Personalise Using Shared Data पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऐप ऑन होगे उसको आपको बस ऑफ करना है । आपका समस्या समाप्त हो गया ।
इसे भी कर सके सामान्य उपाय जाने ।
स्क्रीन की चमक कम करें: स्क्रीन की चमक को कम करने या ऑटो पर सेट करने से काफी बैटरी बचती है।
स्क्रीन टाइमआउट कम करें: स्क्रीन को जल्दी बंद होने के लिए सेट करें।
बैटरी सेवर मोड का उपयोग करें: बैटरी सेवर मोड बैटरी की खपत को कम करता है, और सुपर बैटरी सेवर मोड और भी अधिक बचत करता है।
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें: बैटरी खपत की जांच करें और उन ऐप्स को बंद कर दें जो बैकग्राउंड में बहुत अधिक बैटरी खर्च कर रहे हैं।
वाई-फाई और डेटा बंद करें: जब आप वाई-फाई या मोबाइल डेटा का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो उन्हें बंद कर दें। कमजोर सिग्नल होने पर भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है, इसलिए ऐसे में एयरप्लेन मोड चालू करने का प्रयास करें।
कीबोर्ड वाइब्रेशन बंद करें: कीबोर्ड की आवाज़ या वाइब्रेशन बंद कर दें।
कम उपयोग वाले खातों को हटाएँ: जिन खातों का आप उपयोग नहीं करते हैं, उन्हें हटा दें।
इसे भी जाने आप
| 10वी पास है तो क्या करें | क्लिक करें |
| ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं | क्लिक करें |