भारत में कितने साल रहने पर नागरिकता मिल जाती है? | MCQ on citizenship education

भारत में कितने साल रहने पर नागरिकता मिल जाती है? | MCQ on citizenship education

पढ़ लिजिए आज का टॉपिक हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है जिसका नाम है भारत में कितने साल रहने पर नागरिकता मिल जाती है? | MCQ on citizenship education 

भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 (2025 की वर्तमान स्थिति के अनुसार) के तहत किसी विदेशी व्यक्ति के लिए भारत की नागरिकता प्राप्त करने की समयावधि इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर रहा है:

1. देशीयकरण (Naturalization) द्वारा

सामान्यतः, एक विदेशी व्यक्ति को भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होती हैं:
आवेदन करने से ठीक पहले वह 1 साल (12 महीने) से लगातार भारत में रह रहा हो। 
उस 1 साल से पहले के 14 वर्षों में से कुल मिलाकर कम से कम 11 साल भारत में बिताए हों। 
कुल समय: इस प्रकार सामान्य विदेशी नागरिकों के लिए कुल 12 साल (11+1) भारत में रहना अनिवार्य है। 

2. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (CAA) के तहत

यदि कोई व्यक्ति अफगानिस्तान, बांग्लादेश या पाकिस्तान से है और हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी या ईसाई समुदाय का है, तो उनके लिए नियम आसान हैं:
उन्हें भारत में रहने की अवधि 11 साल से घटाकर 5 साल कर दी गई है। 
शर्त यह है कि वे 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए हों। 

3. पंजीकरण (Registration) द्वारा

यदि कोई व्यक्ति भारतीय मूल (PIO) का है, तो उसे नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले 7 साल तक भारत में रहना अनिवार्य है। 
किसी विदेशी व्यक्ति द्वारा किसी भारतीय नागरिक से विवाह करने की स्थिति में भी नागरिकता आवेदन के लिए 7 साल भारत में रहना जरूरी है। 

नागरिकता (Citizenship) MCQ MCQ on citizenship education 

1. भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता का उल्लेख किया गया है?
(a) भाग 1
(b) भाग 2
(c) भाग 3
(d) भाग 4
उत्तर: (b) भाग 2
2. नागरिकता प्राप्त करने और खोने के विषय में विस्तार से चर्चा कहाँ की गई है?
(a) संविधान के अनुच्छेद 5 में
(b) 1955 के नागरिकता कानून में
(c) संविधान की प्रथम अनुसूची में
(d) मौलिक अधिकार अध्याय में
उत्तर: (b) 1955 के नागरिकता कानून में
3. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि उसने:
(a) विदेश में 5 वर्ष से अधिक रहा हो
(b) विदेशी न्यायालय द्वारा दंडित किया गया हो
(c) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर ली हो
(d) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर लिया हो
उत्तर: (c) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर ली हो (अनुच्छेद 9)
4. भारतीय संविधान के अंतर्गत नागरिकता के अधिकार का नियमन करने की शक्ति किसके पास है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) संसद
(d) विधि मंत्रालय
उत्तर: (c) संसद (अनुच्छेद 11 के तहत)
5. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 (CAA) के तहत नागरिकता के लिए अनिवार्य प्रवास की अवधि 11 वर्ष से घटाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष
उत्तर: (b) 5 वर्ष (विशेष समुदायों के लिए)

6. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत ‘पाकिस्तान से भारत आए’ व्यक्तियों की नागरिकता के अधिकार बताए गए हैं?
(a) अनुच्छेद 6
(b) अनुच्छेद 8
(c) अनुच्छेद 10
(d) अनुच्छेद 11
उत्तर: (a) अनुच्छेद 6
7. नागरिकता संशोधन कानून 2019 कब लागू हुआ था?
(a) 10 जनवरी 2020
(b) 31 दिसंबर 2014
(c) 15 अगस्त 2021
(d) 26 जनवरी 2020
उत्तर: (a) 10 जनवरी 2020 (नियम मार्च 2024 में अधिसूचित हुए थे)

1. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ (Freedom of Press) अंतर्निहित है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19(1)(a)
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22
उत्तर: (b) अनुच्छेद 19(1)(a)
2. 86वें संविधान संशोधन अधिनियम (2002) द्वारा कौन सा मौलिक अधिकार जोड़ा गया था?
(a) संपत्ति का अधिकार
(b) शिक्षा का अधिकार (अनुच्छेद 21A)
(c) शांतिपूर्ण सभा का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर: (b) शिक्षा का अधिकार
3. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन सी ‘रिट’ (Writ) दायर की जाती है?
(a) परमादेश (Mandamus)
(b) अधिकार-पृच्छा (Quo Warranto)
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
(d) प्रतिषेध (Prohibition)
उत्तर: (c) बंदी प्रत्यक्षीकरण

4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom of Religion) संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 14-18
(b) अनुच्छेद 19-22
(c) अनुच्छेद 23-24
(d) अनुच्छेद 25-28
उत्तर: (d) अनुच्छेद 25-28
5. ‘बाल श्रम’ (Child Labour) का निषेध किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(a) अनुच्छेद 23
(b) अनुच्छेद 24
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 21
उत्तर: (b) अनुच्छेद 24 (अनुच्छेद 23 मानव तस्करी और जबरन श्रम पर रोक लगाता है)

6. सर्वोच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के तहत मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए ‘रिट’ जारी करता है?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 226
(d) अनुच्छेद 143
उत्तर: (a) अनुच्छेद 32 (उच्च न्यायालय अनुच्छेद 226 के तहत जारी करता है)
7. मौलिक अधिकारों में संशोधन करने की शक्ति किसके पास है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय
उत्तर: (c) संसद (लेकिन बुनियादी ढांचे को बदले बिना)

Read More : Polity Notes PDF

Leave a Comment

error: Content is protected !!