नमस्कार दोस्तों आइये आज के इस टॉपिक में जानते है आखिर कौन है Kili Paul Biography In Hindi ( किली
पॉल का जीवन परिचय ) किसी पॉल कंटेंट क्रिएटर और डांसर है यह तंजानिया की राजधानी डार एस सलाम के पास ही
रहने वाले एक किसान के बेटे है जो भेड बकरी और गाय को चराने जंगलों में जाते है । यह बॉलीबुड के हिंदी गानों पर लिप
सिंग करके टिकटॉक और इस्टाग्राम पर रील्स बनाते है इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई की भारत में हर कोई उन्हें
जानता है । यहाँ तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मन की बात में जिक्र किया था । कीली पॉल की बहन नीमा पॉल
भी दिखाई देती है । जो दोनों भाई – बहन साथ मिलकर वॉलीवुड के कई गानों पर डांस किये है और करते है । यह विडियो
में दोनों भाई बहन तंजानिया की पारंपरिक ड्रेस मासाई कपड़े में दिखाई देते है । इनका नाम किली पॉल है ।
तथा इनका जन्म तिथि 09 अक्टूबर 1995 है जन्म स्थान इनका मंजरो, तंजानिया है । इनका धर्म जो है इस्लाम ।
पेशा इनकी है किसान और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर । यह प्रसिद्ध हुए थे हिन्दी गांनों पर इंस्ट्राग्राम रील्स बनाकर ।
इनकी हाइट 6 फीट 2 इंच है । इनका वजन 80 किलो है । इनकी नागरिकता तंजानिया , ईस्ट अफ्रीका है । वैवाहित
स्थिति इनकी अभी शादी नहीं हुई है ।
Kili Paul Biography In Hindi
किली पॉल का जीवन परिचय
बॉलीवुड के सुपरहिट गानों और फिल्मों के डायलॉग्स पर लिप सिंग करने वाले तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार भाई –
बहन किली पॉल और नीमा पॉल यहा है इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर तंजानिया के दो भाई-बहन किली
पॉल और उनकी बहन नीमा ये बहुत चर्चा में है ।
| नाम | किली पॉल (Kili Paul) |
| जन्म तिथि | 09 अक्टूबर 1995 |
| जन्म स्थान | मंज़रो, तंजानिया |
| धर्म | इस्लाम |
| पेशा | किसान और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर |
| प्रसिद्ध | हिंदी गानों पर इंस्टाग्राम रील्स बनाकर |
| नागरिकता | तंजानिया, ईस्ट अफ़्रीका |
| वर्तमान पता (Address) | डार एस सलाम, तंजानिया |
किली पॉल की संपत्ति कितनी है ।
आप को बता दू कि मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार किली पॉल की संपत्ति 15 से 20 लाख रुपये बताई जाती है । हर
महीने सैलरी के तौर पर 1 से 3 लाख रुपये मिलते है । इनके इंस्टाग्राम पर 42 लाख से अधिक फॉलोअर्स है ।
और भी जाने आप – क्लिक करें
पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका जाने आप – क्लिक करें