Kanya Sumangala Yojana 2023

Kanya Sumangala Yojana 2023

 

Kanya Sumangala Yojana 2023 : सरकार दे रही है बेटियों को शिक्षा एवं शादी के लिए पूरे रु. 15000 रु. की

आर्थिक सहायता यदि आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक बेटी के माता / पिता है और अपने शिक्षा -दिक्षा एवं शादी

को लेकर चिन्ता में डूबे है तो आपको इस आर्टिकल में Kanya Sumangala Yojana 2023 के बारे में बिल्कुल

सही तरीके से बतायेगे आप जानते है कि माता – पिता बेटियों के भविष्य को लेकर हमेशा चिंता में रहते है एक आम

व्यक्ति अपनी बेटी को शादी – ब्याह और उनकी शिक्षा के लिए जन्म से ही निवेश करना शुरू कर देता है। इस योजना में

बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना बेहत ही आसान तरीके से बतायेगे कि आप कैसे आवेदन कर सकते है । यह

योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए चलाई गई है । इस लेख में सभी जानकारी

आपको बतायेगे । 

Kanya Sumangala Yojana 2023

Name of the Yojana – Kanya Sumangala yojana 2023

Finanical assistance – 15,000Rs.

Mode of Application : Online

किस स्तर पर कितने रुपयो की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

श्रेणी का नाम – आर्थिक सहायता राशि

प्रथम श्रेणी – बालिका के जन्म होने पर रु. 2000 ए

द्तीय श्रेणी – बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रु. 1000

तृतीय श्रेणी – कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरा्त 2000 रु.

चतुर्थ श्रेणी – कक्षा 6 वीं में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रु. 3000 रु.

पंचम श्रेणी – इसमें 9 वीं बालिका में प्रवेश के उपरान्त रु. 3000 रु.

षष्टम श्रेणी – ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 10वी व 12 वीं में उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक – डिग्री या कम से कम दो

वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो उनको 5000

कन्या सुमंगला योजना 2023 का उद्देश्य

बेटियो के भविष्य को सुरक्षित करना ।

समाज में बेटियों को प्रति सोच को बदलाना ।

भूर्ण हत्या पर रोक लगाना ।

बेटियों को आगे पढ़ने का बढ़ावा देने ।

कन्या सुमंगल योजना 2023 में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगे ।

आवेदन करने वाले अभिभावको को कुछ दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी । जैसे कि इस प्रकार है

कन्या का आधार कार्ड

बैंक खाता पासबुक

माता और पिता का किसी का कोई एक पहचान पत्र

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो ।

निवास प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

एक फोर्ट

इस सभी दस्तावेजों को आप स्कैन करके अपलोड करना होगा ताकि आप इस योजना में आसानी से वे नीचे दिये गये

लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है ।

Eligibilty for Kanya Sumangal Yojana 2023

इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो आपके आपके पास कुछ योग्यता की पूर्ति करनी होगी ।

सबसे पहले लाभार्थी व उत्तर प्रदेश का मुल निवासी हो । तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, राशन कार्ड हो,

आधार कार्ड हो , वोटर पहचान पत्र हो । लाभार्थी की परिवारिक वार्षिक आय अधिकमत 3 लाख हो । यह योजना किसी

परिवार की अधिकमत दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा । परिवार में आपको बता दू कि 2 बच्चे हो । यदि

किसी परिवार ने अनाथ बलिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधक रूप से गोद ली गयी संतानों

को अधिकतम दो बालिकाओं इस योजना का लाभ उठा सकते है । नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आवेदन करे ।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official Website   Apply Online 

 

सोशल मिडिया से पैसा कमाने का तरीका जाने   क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!