ITBP Sub Inspector ESC Online Form 2023

ITBP Sub Inspector ESC Online Form 2023

 

ITBP Sub Inspector ESC Online Form 2023 ITBP (Indo-Tibetan Border Police)भारतीय तिब्बत सीमा

पुलिस यानि भारतीय अर्ध सैनिक बल भी कहा जाता है अगर आप किसी भी भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए

बहुत अच्छी भर्ती निकल कर आई है जिसका नाम है ITBP Sub Inspector ESC Online Form 2023 इस भर्ती को

आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते है । आपके इस लेख के माध्यम से हम सभी जानकारी आपको इस लेख के

माध्यम से सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , पदों का योग , आवेदन की आरम्भिक तिथि , आवेदन कि

अन्तिम तिथि सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगा ।  

ITBP Sub Inspector ESC Online Form 2023

विभाग का नाम भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी)
पद का नाम  सब इंस्पेक्टर एसआई एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइऩ के द्वारा
कार्य क्षेत्र  पूरे भारत
आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

उम्मीदवार इस पद को आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या विश्वविद्यालय से 10वीं , 12वीं उत्तीर्ण

/ स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये नोटिफिकेशन को पढ़

सकते है ।

आयु सीमा (Age Limit)

इस पद को आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष रखी गयी है तथा अधिकतम आयु सीमा 35

वर्ष रखी गई है इसके अलावा आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी इसकी जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन को देखें

और इस पद को आवेदन करे ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस पद के लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों से गुजरना होगा जिनके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद

साक्षात्कार फिर दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा ।

पद का नाम – सब इंस्पेक्टर एसआई एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसर

कुल पदों की संख्या – 009 पद

आवेदन फीस (Application Fee)

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अलग अलग कटैगरी के लिए अलग अलग फीस रखी गई है

सामान्य जाति के लिए 200 रु. तथा ओ.बी.सी. जाति के लिए 200 रु. रखा गया है तथा ई.डब्ल्यू. एस. जाति के लिए

200 इसके अलावा एस.सी. /ई डब्ल्यू.एस. जाति के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है तथा सभी कटैगरी के महिलाओं के

लिए कोई फीस नहीं रखी गई है तथा फीस पेमेंट ऑनलाइन मॉड के द्वारा किया जाएगा ।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

इस पद को आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए आवेदन प्रारम्भ तिथि 19/05/2023 से प्रारम्भ

किया गया है तथा आवदेन करने की अन्तिम तिथि 17/06/2023 तक है परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं किया गया

है । जैसे ही घोषित किया जाता है आपको सूचना सबसे पहले दे दिया जाएगा ।

ITBP Specail Study Notes

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Home Page  Click here 
Apply Online (15/05/2023) Click here 
Official Website  Click here 
Short Notification   Click here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!