ATM से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

ATM से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

 

 

ATM से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ( Interesting Facts About ATM in Hindi) जय हिन्द मेरे प्रिय साथियों आइये

हम जानते है एटीएम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में आप सभी को भी जानना बेहद जरूरी है  एटीएम मशीन जो

आज के आधुनिक युग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एव अवश्यक है इससे समय की बचत हो जाती है और साथ ही बैक

में घंटों खड़े भी नहीं रहना पड़ता है ATM का इतिहास बहुत ही पुराना है यह 02 सितम्बर 1969 को लगभग 47 साल

पहले ए.टी.एम. सार्वजनिक रूप से जनता के उपयोग के लिए लगाया गया था। यह सेवा केमिकल बैंक इन रॉकविल

सेण्टर, न्यूयॉर्क ने शुरू की थी । 

ATM क्या है –यह एक प्रकार का कंप्यूटर है जो बैंक खाता धारकों को उनके पैसे का प्रबंधन करने में सुविधा

देता है यह अपने खाते की शेष राषि की जांच करने , पैसे निकालने और जमा करने , इत्यादि करने के लिए ये काम में

लाया जाता है । एटीएम मशीन या डेबिट कार्ड डालकर और व्यक्तिगत पहचान संख्या (PIN) दर्ज करके कोई भी

व्यक्ति सप्ताह में 7 दिन 24 घंटे ऊपर बताई सेवाओं का उपयोग कर सकता है ।

ATM से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

ATM से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About ATM in Hindi)

एटीएम को बनाने का श्रेय स्कॉटलैंड के जॉन शेफर्ड बैरन को जाता है इन्होने ही बनाया था यह बात 1965 की है जब

एक  दिन जॉन शेफर्ड को बैंक से पैसे निकालने थे पर किसी कारणवंश उन्हें देरी हो गई और बैंक बंद हो गया उन्होने

एक ऐसेी  मशीन की कल्पना की जिसके द्वारा की भी किसी भी टाइम पैसे निकाले जा सकते हो तब उन्होने इस प्रकार

का मशीन  एटीएम मशीन का आविष्कार किया ।

1. ATM का पूर्ण रूप

Automated Teller Machine खास बात यह है कि एटीएम के अविष्कार का जन्म भारत में हुआ था एटीएम बनाने

वाले स्कॉटलैंड के जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को मेघालय के शिलॉन्ग में हुआ था उस समय उनके

स्कॉटिश पिता विलफ्रिड बैरन चिटगांव पोर्ट कमिशनर्स के चीफ इंजीनियर थे ।

2.एटीएम पिन (ATM PIN)

आप सभी को बता है कि वर्तमान में पिन नंबर 4 डिजिट के है पहले एटीएम पिन 6 डिजिट के होते थे इनको याद करने

में कुछ समस्या आ जाती थी । लेकिन अब वर्तमान में 4 अंक का पिन है ।

3.दुनिया का पहला ATM कहाँ खोला गया ।

दुनिया का पहला एटीएम लन्दन के बारक्लेज बैक में 27 जून, 1967 को लगाया गया था आप सभी जानते है कि ATM

का पूर्ण रूप – Automated Teller Machine कहते है ।

भारत में पहली बार एटीएम मशीन सेवा 1987 में हांगकांग एंड शंघाई बैकिंग कॉर्पोरेशन द्वारा शुरू की गई थी। यह

भारत में सबसे पहले मुंबई में लगाई गई थी।

4.तैरने वाला एटीएम  भारत में तैरने वाला पहला एटीएम केरल के कोच्ची स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया था इस

मशीन की ऑनर केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉर्पोरेशन कंपनी थी ।

5.सबसे ऊँचा एटीएम  दूनिया का सबसे ऊँचा एटीएम 14300 फीट ऊंचाई पर नाथु-ला में है । यह एटीएम भारत – चीन
बॉर्डर पर स्थित आर्मी  के लिए है ।

6.पूरी दूनिया में लगभग 30 लाख एटीएम मशीन है जिनमें भारत में लगभग 2.5 लाख भारत में है ।

7.पिन के लिए फिंगरप्रिट का उपयोग

बैकिंग में लेनदेन और पासवर्ड को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए Biometric ATM का उपयोग किया जाता है इन

एटीएम से पैसे निकालने के लिए पिन की जगह फिंगरप्रिट का इस्तेमाल किया जाता है ।

8.सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड

4 अंको के पिन (PIN) के 0 से 9 तक 10,000 संभावित और मान्य पासवर्ड संयोजन है । एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाले

11 % लोगों का PIN 1234 है यानि हर 10 वें व्यक्ति का एटीएम पिन 1234 है और सबसे कम इस्तेमाल किया

जाने वाला पिन है ।

9.ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि गोल्ड भी निकलता है पहली गोल्ड प्लेट निकालने वाली मशीन आबू धाबी के

अमीरात पैलेस(Amirat)  होटर की लॉबी में लगाई गई थी । जिसमें से 320 तरह के गोल्ड आइटम निकाल सकते थे ।

10. दुनिया का सबसे अकेला एटीएम Anarctica में है यानि यहाँ बस 1 ही एटीएम है ।

11. सबसे ऊंचा ATM दुनिया का सबसे ऊंचा ATM 14300 फ़ीट ऊंचाई पर नाथू-ला में है। यह ATM भारत-चीन बॉर्डर

पर स्थित आर्मी के लिए है । 

इसे भी जाने आप 

दाँतो का पिलापन कैसे दूर करें  क्लिक करें
गुगल पे / या फोन पे से पैसे कैसे कमाये जाने आप  क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!