Indian Post GDS Post Office Bharti 2023 : India Post Office यानि कि पोस्ट आफिस के तरफ से
बहुत ही अच्छी खबर निकल कर आई है जिमसें कुल पदों की संख्या 12828 पद निकाली गई है । अगर आप इस पद को
आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है इससे पहले आपको हम बताने
वाले है कि आवेदन की आरम्भिक तिथि क्या होगी , आवेदन की अन्तिम तिथि क्या होगी , आवेदन फीस क्या होगा ,
आयु सीमा क्या होगा , शैक्षणिक योग्यता क्या होगा इत्यादि सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले
है । अतः आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़े ।
Indian Post GDS Post Office Bharti 2023
Organisation Name | Post Office Bharti |
Post Name | Gramin Dak Sevaks (GDS), Branch Postmaster (BPM), Assistant Branch Postmaster (ABPM)/Dak Sevak. |
Total Post | 12828 |
Application Mode | Online |
Selection Process | Merit-Based |
Official Website | https://indiapostgdsonline.gov.in/ |
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
उम्मीदवार इस पद को आवेदन करना चाहते है तो आप इस पद का आवेदन प्रारम्भ तिथि 22 मई 2023 से प्रारम्भ कर
दिया गया है तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 11 जुलाई 2023 तक है ऑनलाइन Correction Date की अन्तिम
तिथि 12-14 जुन 2023 तक है । अगर आप इस पद को आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये लिंक के माध्यम
से आवेदन कर सकते है ।
Application Fees (आवेदन फीस)
इस पद को आवेदन करना चाहते है तो अलग अलग कटैगरी के लिए अलग अलग फीस रखी गई है सामान्य जाति के
लिए 100 रु. तथा ओ.बी.सी. जाति के लिए 100 रु. तथा ई.डब्ल्यू.एस. जाति के लिए 100 रु. रखा गया है । SC/ST / All
Female : के लिए कोई फीस नहीं रखा गया है । फिस पेमेंट ऑनलाइऩ के माध्यम से किया जाएगा । नीचे दिये गये लिंक
पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते है ।
आयु सीमा (Age Limit)
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है तथा अधिकतम आयु सीमा
40 वर्ष रखी गई है आयु सीमा की गणना 11/06/2023 के आधार पर किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए आप
नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से जान सकते है ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस पद के चयन प्रक्रिया निम्न आधार पर किया जाएगा सबसे पहले मेरिट रिस्ट के आधार पर होगी उसके बाद DV
Test होगा उसके बाद Medical Test के आधार पर किया जाएगा । इससे अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये
नोटिफिकेशन को पढ़े ।
कुल पदों की संख्या – 12828 पद
पद का नाम – Gramin Dak Sevak (GDS) /BPM /ABPM
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता) – उम्मीदवार इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं होना चाहिए
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से तथा Know the Local Language होना चाहिए । इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे
दिये गये नोटिफिकेशन को पढे
India Post GDS Salary Per Month 2023
Name of the Post : BPM
Salary : Rs.12,000/- to 29,380/-
Name of the Post : ABPM/Dak Sevak
Salary: Rs.10,000/- to 24,470/-
इस पद को आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे
दिया गया है । उसके बाद आप नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े । उसके बाद आप अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा .
यहाँ आप फॉर्म खुल जाएगा । उसके बाद सही सही फॉर्म भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट करें । इसके बाद एक प्रिंट
आउट निकाल कर इसे अपने पास सुरक्षित रख सकते है ।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Apply Online | Click here |
Download Notification | Click here |
`Official Website | click here |
जरूर पढ़े – घर बैठे पैसे कमाने है तो ये कोर्स कर लो