ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये : Driving License Process : घर बैठे बनाएँ ड्राइविंग लाईसेस
आज कल तो कितनी जरूरी हो गयी है । ड्राइविंग लाईसेंस आज को देखते अगर आप मोटर साईकिल या कोई अन्य
वाहन चलाते है तो डाइविग लाईसेंस बहुत जरूरी है । आप को पता ही है कि पहले हमें ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के
लिए सरकारी ऑफिस या RTO जाना पड़ता है , अगर आप 18 वर्ष के पूरे हो चुके है तो आप आपना फॉर्म स्वीकार
कर लिया जाएगा । इस लेख में में जानगे कि घर बैठे कैसे ड्राइविंग लाईसेंस कैसे बनवाए । और कौन कौन से
डाक्यूमेंट लगते है सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिये गये लेख को पढ़े ।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये
Driving Licence क्या हैं?
ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving licence) एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी सहायता से आप सड़क पर किसी भी प्रकार
के वाहन को चला सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence) आपको कई प्रकार के वाहन जैसे – कार,
बस, ट्रक, बाइक / मोटर साइकिल, इत्यादि को चलाने की इज्जात प्रदान करती है। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving
Licence) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है जोकि पहचान पत्र तथा प्रमाण पत्र
के रूप में भी कार्य करती है ।
Driving Licence (ड्राईविंग लाईसेंस) कौन जारी करता हैं?
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को जारी करने का अधिकार भारत सरकार ने हर
राज्य के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण R.T.A. (Regional Transport Authority) और क्षेत्रीय परिवहन
कार्यालय R.T.O. (Regional Transport Office) को से रखा हैं। हर राज्य के RT..A. और R.T.O. द्वारा
ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाते हैं।
Driving License आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता क्या क्या होना चाहिए
यदि आप Driving License बनवाना चाहते है तो आपको ड्राइविंग लाइसेस के लिए निम्नलिखित पात्रताओं का
पूरा करना होगा । आइय़े जानते है कौन कौन से है ।
उम्मीदवार 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए ।
उम्मीदवार भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए ।
मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।
परिवार की रजामंदी होनी आवश्य है।
आवेदन कर्ता को ट्रैफिक नियमो के बारे में पता होनी चाहिए ।
इसे भी जाने – घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाये 2022 यहाँ से जाने – Click here
Driving License के प्रकार
ड्राइविंग लाइसेंस निम्न प्रकार के होते हैं हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकारो के बारे में बताने जा रहें हैं।
International Driving License (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
Heavy Motor Vehicle License (भारी मोटर वाहन)
Learning License (लर्निंग लाइसेंस)
Permanent License (स्थायी लाइसेंस)
Light Motor Vehicle License (हल्के मोटर वाहन)
Learning License (लर्निंग लाइसेंस)
Documents for Driving Licence
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पूर्व निम्न इसकी जानकारी होनी चाहिए । कौन कौन से दस्तावेज की
जरूरत पड़ती है। नीचे दिेये गये लेख को जाने।
आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
वोटर आई कार्ड
राशन कार्ड
पासपोर्ट
बिजली का बिल
पानी का बिल
( पते का सबूत)
जन्म तिथि ( जन्म प्रमाण पत्र, 10वी कक्षा की मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड )पेन कार्ड
Driving Licence Online Apply कैसे करें?
नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें ।
स्टेप 01- सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in खोलकर Online Services
ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इसमें Driving License Related Servies पर क्लिक करने पर अलग पेज खुलेगा ।
इसमें राज्य का नाम सेलेक्ट करना है । इसके बाद आप खुलने वाले पेज पर Apply Online पर क्लिक करें ।
फॉर्म में पूछे गये सभी जानकारी को आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा ।
सभी Important डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगा ।
अब आप LL Test Slot Online पर क्लिक करें ।
उसके बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें ।
फिर आपको आरटीओ ऑफिस (RTO Office) जाना पड़ेगा फिर आपको वहाँ पर टेस्ट देना होगा । अगर आप पास हो जाते है तो आपको Learning Licence दे दिया जाएगा ।
यहाँ से जाने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
NIA Job Recruitment 2022 ( यहाँ से करे आवेदन ) | Click here |
Cowin Certificate Download | Click here |
फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 यहाँ से करे आवेदन | Click here |