आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे Online

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे Online

 

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे Online – दोस्तों आप सभी का स्वागत है इस लेख में हम आपको बताये कि पूराने फोटो यानि

अपनी फोटों को बदल सकते है और उसकी जगह नई फोटों कैसे लगाये । इस लेख में हम आपको विस्तृत जानकारी देखें और आप

आसानी पूर्वक फोटों , नाम, जन्मतिथि बदल सकते है । दोस्तो आज हम इस पोस्ट मै आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने

वाले है  ।  अक्सर आपने देखा होगा की हमारे जीवन मै बदलाव होते रहते है आपको पता ही होगा  और 4-5 साल देखते है की

हमारी भी कुछ अलग ही पहचान हो जाती है और हमारे Aadhar Card ( आधार कार्ड) में लगी फोटो बहुत ही अजीव देखने लगते

है  । अगर आप भी अपने आधार कार्ड की फोटो को चेंज करना चाहते हैं  तो आप नीचे दिये गये लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े और आप

भी अपना फोटों चेंज कर सकते है आप अपने मोबाइल फोन से । 

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे Online

आधार कार्ड मे फोटो चेंज कैसे करे

आज के समय मे आधार कार्ड (Aadhar Card) के उपयोग  बहुत ही महत्व को देखते हुए सभी का आधार कार्ड बना

हुआ होना जरूरी है।  आधार कार्ड ( Aadhar Card) का उपयोग सरकारी योजनाओ के लाभ लेने के साथ ही स्कूल/

कॉलेज / इत्यादि मे प्रवेश लेने औप  नया बैंक अकाउंट Open करने, सिम कार्ड ( SIM Card) लेने मे व पैन कार्ड

(PAN Card)  आदि के लिए आवेदन करने के लिए एक जरूरी और आवश्यक दस्तावेज है।

कई लोगों के आधार कार्ड ( Aadhar Card) मे अपनी फोटो (Photo) के सही नहीं होने यानि फोटो का धुंधला होने

की वजह से उनकी फोटो साफ दिखाई नहीं देती है। ऐसे मे वे आधार कार्ड मे अपनी पुरानी फोटो को चेंज करवाकर आप

अपने  आधार कार्ड मे नई फोटो अपडेट करवाना चाहते है।

Aadhar Card Update Kaise Kare

Aadhar Card UIDAI ( Unique Identification Authority Of India ) के द्वारा जारी किया जाने

वाला 12

अंकों का महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।  जिसमे व्यक्ति का बायोमेट्रिक डेटा और पहचान से जुड़ी सूचनाए होती है। एक बार

आधार कार्ड ( Aadhar Card) बनने के बाद आप जरूरत होने पर आप अपने आधार कार्ड मे नाम (Name), पता (

Address), मोबाईल नंबर , फोटो (Photo) आदि को अपडेट भी करवा सकते है। आगे हम आपको आधार कार्ड मे

पुरानी फोटो को अपडेट करवाने की ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है।

Step -1 सबसे पहले आपको Aadhar Card की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) को Open करना है

Step -2 इसके बाद आपको Aadhar Card वाले ऑप्शन पर जाना है और Aadhar Enrollment का Form Download करना है

स्टेप -3 इसके बाद आपको Form को पूरा भर देना है और इसको आपको अपने पास के आधार सेंटर पर जमा कर देना है

Step -4 वहां पर आपकी बायोमैट्रिक ली जाती है और आपको इस काम को कराने के लिए 100 या  50  रु. का खर्च आता है

स्टेप -5 इसके बाद आपको अक्नोलेनमेंट स्लिप दी जाती है जिसमे URN नंबर दिया जाता है

Step -6 इसकी सहायता से आप अपने आधार कार्ड की Status Check कर सकते हैं और इसके कुछ दिनो बाद आपका Aadhar  Card बनकर तैयार हो जायेगा कि आपका एप्लीकेशन कहां तक पहुंचा, फोटो बदलने का आवेदन पूरा हुआ या फिर रिजेक्ट हुआ।

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे Online Click here 
आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे Online Click here 
कैसे पता करें आपके नाम पर कितने सिम चल रहा है  क्लिक करें

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!