दांतों का पीलापन दूर करने का घरेलू नुस्खा

दांतों का पीलापन दूर करने का घरेलू नुस्खा

 

दांतों का पीलापन दूर करने का घरेलू नुस्खा (home remedy to remove yellowing of teeth) जय हिन्द

दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते है रोजाना दांतों की सफाई के लिए रोजना दातुन या ब्रश करना बहुत जरूरी है दांतों में

पीलापन हमारे दांत हमेंश साफ दिखाई दे । लेकिन दांतों को चाहे आप कितना भी अच्छी तरह से सफाई क्यों न करे ।

लेकिन हमारे मुंह और दांतों में बैक्टीरिया हमेशा होते ही रहते है । जब हम कुछ खाते है तो हमारे मुंह में बैक्टीरिया चबाए

गए भोजन में मौजूद ग्लूकोज प्रोटीन और बायो प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके हमारे दांतों के आसपास प्लाक बनाने लगते

है । दोस्तों आपको इस लेख में बतायेगे home remedy to remove yellowing of teeth कैसे आप अपने दांत

के पीलेपन को दूर कर सकते है । तो आइये जानते है। नीचे दिये गये लेख को एक बार सरसरी नजर से पढ़े और इसका

आप उपयोग करे आपको पिला पन दांत साफ हो जाएगा । 

दांतों का पीलापन दूर करने का घरेलू नुस्खा

दांतो का पीलापन दूर करने का 3 घरेलू उपया जाने

उपाय नंबर 01- नारियल के तेल का प्रयोग

इसका प्रयोग करने के लिए हमें जरूरत होगी नारियल का तेल, और बैकिंग सोडा और नमक की । आप एक चम्मच

नारियल के तेल में आधा चम्मच बेकिंग सोडा और दो चुटकी नमक मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिला ले यानि मिक्स

कर लें । इसके बाद इसे आप मिश्रण से अपने दांतों को उंगलियों की सहायता से या ब्रश या दांतुन कि सहायता से अच्छी

तरह साफ करें । बेकिंग सोडा का इस्तेमाल दांतो की सफाई के लिए पुराने समय में किया जाता आ रहा है इस का

ज्यादा उपयोग करने से कोई हानिकार नहीं हो सकता है इस लिए आप इस नुस्खे का लगातार इस्तेमाल ना करें । अगर

आपके दांत बहुत ज्यादा सोसिटिव है तो बेकिंग सोडा पूरा अवॉइड करें । और भी जाने

उपाय नंबर 02-  काले तिल और लॉन्ग से साफ करें

इसके लिए आपके पास काले तिल और लौंग के तेल होनी चाहिए आप सबसे पहले 2 से 3 चम्मच तिल को चबा ले

उसके बाद इसे  अपने मुंह में ही रखे । एक सूखे दातुन या ब्रस पर 4 से 6 बूंद लौंग का तेल दांतो की अच्छी तरह सफाई

करें । यह न सिर्फ हमारे  दांतों की अच्छी तरह सफाई करता है आप चबाने के बाद इस तिल को निकलना नहीं है सफाई

करते करते थुकना भी है  । इस तरीके से भी आप दांत की अच्छी सफाई कर सकते है।

उपाय नंबर 03- सरसों का तेल और नमक से भी

ये सबसे अच्छा उपाय है दांतों की पीलापन दूर करने में सरसों का तेल आपकी मदद कर सकता है यह दांतों को चमकाने

के साथ ही मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को भी दूर करता है । इसका उपया के लिए चुटकी भर नमक मिलाए और दांतों की

अच्छे तरीके से उस पर मिलाये सरसो का तेल और नमक से भी आप दांतों की अच्छी तरह से सफाई कर सकते है ।

इसे भी जाने आप 

कैसे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है  जाने आप  – क्लिक करें 

वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप  – क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!