होंठ फटने का घरेलू उपाय In Hindi

होंठ फटने का घरेलू उपाय In Hindi

 

होंठ फटने का घरेलू उपाय In Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम जानते कि होंठ फटने का घरेलू उपाय In Hindi सबसे

पहले जानते है कि होठ फटने का कारण क्या है होठ प्रायः पेट की गरमी से जाडे की ऋतु में फटते है लेकिन कभी – कभी अत्यधिक गरमी

और लू के कारण होठ शुष्क होने पर भी फट जाते है । होठ फटने पर उन्हें नाखून से नहीं नोचना चाहिए ।

होंठ फटने का घरेलू उपाय In Hindi

Home remedy for chapped lips

आइये जानते है होठ फटने का घरेलू इलाज के बारे में

सुबह तथा रात को सोते समय आप नाभि को साफ करके उसमे गुनगुना सरसो का तेल लगाने से होठ मुलायम होता है । और आपको होठ

फटना भी बन्द हो जाता है ।

सरसो के तेल में बारीक हल्दी पाउटर को मिलाकर सुबह शाम होठों पर और नाभि में लगाने से भी होठ फटने बंद हो जाते है ।

बादाम का तेल रोजना यानि सुबह साम होठो पर लगाने से भी होठ फटने बन्द हो जाते है ।

मक्खन – मक्खन में नमक मिलाकर लगाने से भी होंठ नहीं फटते है और होठ फटने बन्द हो जाते है ।

शहद – अगर आपके पास शहद है तो 20 ग्राम शहद में 10 ग्राम सुहागा मिलाकर दिन में 3 बार मलने से होठो का फटना दूर हो जाता है । ये

देसी नुक्सा है ।

नारियल – अगर आप 5 ग्राम मोम को 25 मिली लीटर नारियल के गर्म तेल में डालकार घोट लें । इसे दिन में 3 बार आप होठों पर मलने से

लाभ हो जाता है और होठ फटने बन्द हो जाते है ।

जायफल – को पीस यानि जायफल को पीसकर लेप करने से भी होठ फटना बन्द हो जाता है ।

सरसो का तेल – अगर आप सोने से पहले सरसों का तेल नाभि पर लगाने से भी होठ नहीं फटते है और ठंडी हवा के कारण होठों फटने से बचने

के लिए रात में सोते समय सुद्ध सरसों का तेल या गुनगुने घी को नाभि में लगाने से भी होठ फटने बन्द हो जाते है ।

और भी जाने यहाँ से क्लिक करें 

पीलेपन दाँत को सफेद करने की घरेलू उपाय यहाँ से जाने आप  – क्लिक करें 

जाने वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ  –क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!