हमारे नाम पर कितने सिम चल रही है घर बैठे करें चेक और उनको करें बंद आपके नाम पर कितने सिम चल रहा है
कैसे पता करें (Apane Naam Par Kitane SIM Hai Kaise (Hmare Naam Par Kitne Sim hai
Pata Kare) नमस्कार दोस्तों हम आपको इस लेख में बताये कि आपके नाम से कितने सिम चल रहे है और
आपको जानना भी जरूरी है क्योकि पता होना चाहिए कि आपके नाम से कोई और तो सिम नही चला रहा है । आप
को इस लेख में हम सारी जानकारी देगें अतः आप इस लेख को सरसरी नजर में अवश्य पढ़े और और जाने आप ।
दोस्तों अगर आपसे पूछा जाए कि आपके नाम पर कितने सिम (SIM)चल रहे है तो आपको पता ही नही होगा ।
आपके नाम पर कुल कितने सिम है और आपके नाम पर कोई कितनी सिम चल रही है इसकी पूरी जानकारी अब
आप घर बैठे चक कर सकते है और अपने पूराने सिम कार्ड को बन्द भी कर सकते है । आप अगर उसका उपयोग
नहीं कर रहे है तो आप उस नंबर को बंद करा सकते है । आपको हम नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके यहाँ से
आप अपने नाम पर चल रहे फर्जी सिम कार्ड को बन्द कर सकते है ।
हमारे नाम पर कितने सिम चल रही है घर बैठे करें चेक और उनको करें बंद
Apane Naam Par Kitane SIM Hai Kaise Pata Kare
इस लेख में हम जानते कि आपके नाम पर कितने सिम है कैसे पता करें इतना ही नहीं आप अपने नाम पर चल रहे
सभी सिम (SIM) का ब्यौरा जानने के साथ ही साथ उन सभी सिम (SIM) को जो आपके पास नहीं है दूसरे के
पास में चल रहे है तो आप उनको बंद भी करा सकते है । आप सभी को बता दू कि मोबाइल सिम कार्ड की जानकारी
प्राप्त करने के लिए भारतीय दुरसंचार विभाग के द्वारा जारी किया गए टेलीकॉम कंज्यूमर पोर्टल पर जाना होगा
और उसकी सहायता से आप के नाम पर एक्टिवेट सिम को आप चक कर सकते है ।
फिर चाहे आप उस सिम को
चलाये या बन्द करें । नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से आप
अपना सिम कार्ड को बन्दा कर सकते है । तो आइये
जानते है कैसे आप अपने सिम कार्ड को बन्द कर सकते है ।
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपना सिम को
बन्द या चालू करा सकते है ।
मेरे आधार से कितना सिम (SIM )एक्टिव है
आप को पता ही होगा कि कई बार हमारे नाम पर दूसरा कोई बंदा सिम ले कर चला रहा होता है और हमें पता ही
नहीं होता और ये जानते होगे कि कई बार तो ऐसा भी होता है
कि अपने आधार से सिम लेकर अपने प्रिय दोस्तो ,
दोस्तो को दे देते है लेकिन आगे चलकर उनसे हमारे रिश्ता टूट जाता है
तो आप उस सिम को भी बंद करा सकते है ।
अभी हाल ही में Department of Telecommunications यानि दूरसंचार विभाग ने एक ऐसा पोर्टल
लॉन्च किया है जिसके आधार पर हम अपने मोबाइल
या कंप्यूटर के सहायता से विजिट करके हम जान सकते है कि
हमारे नाम पर कितने सिम चल रहे है ।नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें और आप जाने कितने सिम चल रहे है
आपके आधार या नाम से और बन्द कराये ।
घर से पैसा कमाएं जाने तरीका – क्लिक करें
स्टेप 01– नीचे दिये गये Tafcop Portal को अपने फोन या कंप्यूटर से Open करें ।
स्टेप 02– आप अब आपना नाम का कोई सा भी सिम नंबर यहाँ पर डाले
Step 03– नंबर डालने के बाद आपके पास नीचे Request OTP के बटन पर क्लिक करें ।
Step 04– OTP को वही Fill कर दे ।
स्टेप 05- अब आपको पता चल जायेगा कि आपके नाम से कितने सिम चल रहे है
( सभी लिस्ट आ जाएगे कि आप के कुल कितने सिम है )
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
Important Links ( महत्वपूर्ण लिंक)
आपके नाम पर कितनी सिम है यहां से करें चेक | Click here |
घर बैठे आप अपने मोबाइल से पैसा कैसे कमाये | Click here |
यहाँ से डाउनलोड करें स्टेडी नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |
वर्तमान में चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें | क्लिक करें |