group d exam mock test in hindi

group d exam mock test in hindi

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 नवम्बर से जो शुरु है आप भी तैयारी कर रहे है तो आप सभी के

लिए बहुत ही अच्छी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में ले कर आये है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे सामान्य ज्ञान और

सामान्य विज्ञान के अतः आप इस लेख को पढ़े  आप सभी को बता दूकि इसमें वे ही प्रश्न है जो विगत गत प्रतियोगी परीक्षा

में पूछे गये है । आप सभी को बता दू कि ये प्रैक्ट्रीस सेट 05 है । अगर आप 01-04 तक का पी.डी.एफ. डाउनलोड

करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।

1.  प्रश्न: बाणभट्ट किस राजा के दरबारी कवि थे?
 (a) हर्षवर्धन, (b) समुद्रगुप्त, (c) शशांक, (d) चंद्रगुप्त II
उत्तर: (a) हर्षवर्धन
2. प्रश्न: लगभग 261 ईसा पूर्व किस मौर्य सम्राट ने कालिंग को जीतने के लिए सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था?
 (a) अशोक, (b) चंद्रगुप्त मौर्य, (c) बिंदुसार, (d) दशरथ
उत्तर: (a) अशोक
3. प्रश्न: निम्नलिखित में से किसने स्वामी हरिदास से ग्यारह वर्ष तक संगीत सीखा था?
 (a) बैजू बावरा, (b) तानसेन, (c) रामदास, (d) अमीर खुसरो
उत्तर: (b) तानसेन
4. प्रश्न: राजा राम मोहन राय ने किस बंगाली अखबार की स्थापना की?
 (a) संवाद कौमुदी, (b) दिग्दर्शन, (c) केसरी, (d) युगांतर
उत्तर: (a) संवाद कौमुदी
5. प्रश्न: शिमला ब्रिटिश की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी।
 (a) कलकत्ता, (b) दार्जिलिंग, (c) शिमला, (d) ऊटी
उत्तर: (c) शिमला

Read More : 1000+ PDF Download 
6. प्रश्न: भारतीय संघ की आधिकारिक भाषाओं का उल्लेख भारत के संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?
 (a) छठी, (b) सातवीं, (c) दसवीं, (d) आठवीं
उत्तर: (d) आठवीं अनुसूची
7. प्रश्न: भारतीय राजनीतिक गठबंधन (NDA) का पूर्ण रूप क्या है?
 (a) राष्ट्रीय महागठबंधन, (b) राष्ट्रीय संघीय गठबंधन, (c) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, (d) राष्ट्रीय स्तरीय गठबंधन
उत्तर: (c) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
8. प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन 2014 में भारत का 29वाँ राज्य बना था?
 (a) उत्तराखंड, (b) तेलंगाना, (c) कर्नाटक, (d) हरियाणा
उत्तर: (b) तेलंगाना
9. प्रश्न: भारत के संविधान का आदर्श वाक्य क्या है?
 (a) सभी के लिए समान न्याय, (b) सत्यमेव जयते, (c) यतो धर्मस्ततो जयः, (d) वंदे मातरम्
उत्तर: (b) सत्यमेव जयते
10. प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन से भारतीय राजनीतिक दल का नेतृत्व उमर अब्दुल्ला करते हैं?
 (a) जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, (b) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, (c) जम्मू-कश्मीर अवामी लीग, (d) जम्मू-कश्मीर जनता पार्टी
उत्तर: (a) जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस

Read MoreRailway Group D Mock Test 04
11. प्रश्न: कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
 (a) 6, (b) 7, (c) 8, (d) 9
उत्तर: (c) 8
प्रश्न: एशिया का पहला नाभिकीय रिएक्टर इनमें से कौन सा था?
 (a) अप्सरा, (b) साई, (c) ध्रुव, (d) पूर्णिमा
उत्तर: (a) अप्सरा
12. प्रश्न: सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
 (a) ऑस्ट्रेलिया, (b) अंटार्कटिका, (c) यूरोप, (d) दक्षिण अमेरिका
उत्तर: (a) ऑस्ट्रेलिया
13. प्रश्न: काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन किस राज्य में स्थित है?
 (a) राजस्थान, (b) गुजरात, (c) कर्नाटक, (d) तमिलनाडु
उत्तर: (b) गुजरात
14. प्रश्न: विश्व का सबसे बड़ा जलीय निकाय कौन सा है?
 (a) हूरन, (b) कैस्पियन सागर, (c) बैकाल झील, (d) सुपीरियर
उत्तर: (b) कैस्पियन सागर
15. प्रश्न: 2017 में समाप्त हुई पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
 (a) 2012-2017, (b) 2013-2018, (c) 2014-2019, (d) 2015-2020
उत्तर: (a) 2012-2017
16. प्रश्न: ‘वैश्वीकरण’ (openness) प्रगतिशील आर्थिक अन्योन्याश्रिता और गहन आर्थिक एकीकरण से संबद्ध प्रक्रिया है।
 (a) वैश्वीकरण, (b) निजीकरण, (c) उदारीकरण, (d) विनियमन
उत्तर: (a) वैश्वीकरण
17. प्रश्न: काउल कट (Pawl Kut) किस राज्य में मनाए जाने वाले त्योहारों में से सबसे बड़ा त्योहार है?
 (a) मेघालय, (b) मिजोरम, (c) नागालैंड, (d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर: (b) मिजोरम
18. प्रश्न: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
 (a) 14 दिसंबर, (b) 12 दिसंबर, (c) 16 दिसंबर, (d) 10 दिसंबर
उत्तर: (a) 14 दिसंबर
16. प्रश्न: विश्व के सबसे प्रतिष्ठित अंग्रेजी भाषा साहित्यिक पुरस्कार का नाम क्या है?
 (a) बुकर पुरस्कार, (b) सर्वश्रेष्ठ अनुवादित पुस्तक पुरस्कार, (c) नेशनल बुक अवॉर्ड, (d) नोबेल पुरस्कार
उत्तर: (a) बुकर पुरस्कार
20. प्रश्न: यूएन (UN) का 193वां सदस्य किसे बनाया गया है?
 (a) दक्षिण सूडान, (b) कोसोवो, (c) सर्बिया, (d) कोलंबिया
उत्तर: (a) दक्षिण सूडान
Join Telegram GroupClick here
21. प्रश्न: अपने 100वें अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी का नाम क्या है?  (a) जो रूट, (b) स्टीव स्मिथ, (c) विराट कोहली, (d) सचिन तेंदुलकर उत्तर: (a) जो रूट
22. प्रश्न: मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली, (b) हैदराबाद, (c) लखनऊ, (d) इलाहाबाद उत्तर: (b) हैदराबाद
23. प्रश्न: इंग्लिश चैनल तैर कर पार करने वाली पहली महिला कौन थी?  
(a) आरती साहा, (b) मिस गर्ट्रूड एडरले, (c) फ्लोरेन्स चैडविक, (d) एक ब्रिटिश उत्तर: (b) मिस गर्ट्रूड एडरले (आरती साह)
24. पाल राजवंश का पहला राजा कौन था? (a) गोपाल (b) देवपाल (c) मैदनपाल (d) नन्दलाल
उत्तर – गोपाल
25. ऐतिहासिक ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण कई शासकों द्वारा कराया गया था। मौर्य वंश के शासन काल के दौरान इसे क्या कहा जाता था?
(a) उत्तरापथ (b) पूर्वी पथ (c) बादशाही सड़क (d) राजपथ
उत्तर – उत्तरापथ
Railway Group D GK PDF Download – Click here

Leave a Comment

error: Content is protected !!