Gk in Hindi : फ्रिज को हिंदी में क्या कहते हैं ?
हम सभी आज के आर्टिकल में जानेगे कि Gk in Hindi : फ्रिज को हिंदी में क्या कहते हैं ? को हिन्दी में क्या कहते है इसके अलावा कुछ
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी देखें । जो की हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सबित हो सकता है। gk in hindi : phrij ko
hindee mein kya kahate hain ?
रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Interesting GK Quiz)
वह कौन सा जीव है जिसका दिल उसकी खोपड़ी (सिर) में होता है?
(A) समुद्री केकड़ा (B) झींगा (C) ऑक्टोपस (D) तारा मछली (Starfish)
उत्तर: (B) झींगा (Shrimp)
दुनिया का कौन सा देश है जहाँ एक भी सांप नहीं पाया जाता?
(A) भारत (B) ब्राजील (C) न्यूजीलैंड (D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (C) न्यूजीलैंड (और आयरलैंड)
भारत के किस राज्य को ‘मसालों का बगीचा’ कहा जाता है?
(A) कर्नाटक (B) गुजरात (C) केरल (D) तमिलनाडु
उत्तर: (C) केरल
मछलियाँ किसकी सहायता से सांस लेती हैं?
(A) नाक (B) त्वचा (C) गलफड़ों (Gills) (D) मुँह
उत्तर: (C) गलफड़ों से
वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
(A) कुत्ता (B) भालू (C) बिल्ली (D) बंदर
उत्तर: (B) भालू
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय किस देश में हैं?
(A) अमेरिका (B) भारत (C) चीन (D) जापान
उत्तर: (B) भारत
किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है?
(A) जापान (B) नॉर्वे (C) कनाडा (D) रूस
उत्तर: (B) नॉर्वे (इसे ‘Land of Midnight Sun’ कहते हैं)
मनुष्य की एक आँख का वजन कितने ग्राम होता है?
(A) 5 ग्राम (B) 8 ग्राम (C) 10 ग्राम (D) 12 ग्राम
उत्तर: (B) लगभग 8 ग्राम
भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा कौन सा है?
(A) लाल किला (B) बुलंद दरवाजा (C) इंडिया गेट (D) गेटवे ऑफ इंडिया
उत्तर: (B) बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी)
सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
(A) थाईलैंड (B) भारत (C) श्रीलंका (D) अफ्रीका
उत्तर: (A) थाईलैंड
भारत का ‘राष्ट्रीय जलीय जीव’ (National Aquatic Animal) कौन सा है?
(A) शार्क (B) कछुआ (C) गंगा डॉल्फिन (D) मगरमच्छ
उत्तर: (C) गंगा डॉल्फिन।
दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान (B) गुजरात (C) मध्य प्रदेश (D) महाराष्ट्र
उत्तर: (B) गुजरात (नर्मदा जिले में)।
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(A) पृथ्वी (B) मंगल (C) बृहस्पति (D) शनि
उत्तर: (C) बृहस्पति (Jupiter)।
पेंसिल्वेनिया (Lead) की पेंसिल में ‘लेड’ की जगह क्या प्रयोग किया जाता है?
(A) कोयला (B) लोहा (C) ग्रेफाइट (D) तांबा
उत्तर: (C) ग्रेफाइट।
मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी होती है?
(A) स्टेपिस (B) फीमर (C) रीढ़ की हड्डी (D) हाथ की हड्डी
उत्तर: (B) फीमर (जांघ की हड्डी)।
उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प (State Flower) क्या है?
(A) कमल (B) गुलाब (C) पलाश (D) गेंदा
उत्तर: (C) पलाश (इसे ‘टेसू’ भी कहते हैं)।
भारत की पहली महिला आईपीएस (IPS) अधिकारी कौन बनी थीं?
(A) सरोजिनी नायडू (B) किरण बेदी (C) मीरा कुमार (D) अन्ना राजम मल्होत्रा
उत्तर: (B) किरण बेदी।
‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली (B) कोलकाता (C) मुंबई (D) चेन्नई
उत्तर: (C) मुंबई।
कंप्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) कब मनाया जाता है?
(A) 1 दिसंबर (B) 2 दिसंबर (C) 15 अगस्त (D) 26 जनवरी
उत्तर: (B) 2 दिसंबर।
किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
(A) जिराफ (B) ऊंट (C) हिप्पो (दरियाई घोड़ा) (D) बंदर
उत्तर: (C) हिप्पो (Hippopotamus)।
आज का सवाल का उत्तर Gk in Hindi : फ्रिज को हिंदी में क्या कहते हैं ? – फ्रिज को शुद्ध हिंदी में ‘शीतयंत्र’ या ‘शीतक’ कहते हैं।
| सबको मिलेगा मौका जाने क्या है | क्लिक करें |
| घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाएं जाने कैसे | क्लिक करें |