Free Labour Card Online Apply : लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड /श्रम कार्ड यह इस प्रकार का कार्ड है । जिससे मजदूर वर्ग
सरकार से बहुत सारे फायदा उठा सकता है । हम आपको यह बताने वाले हैं । की अलग-अलग प्रदेशों में लेबर कार्ड या मजदूर कार्ड
कैसे बनवा सकते हैं । प्रत्येक राज्य सरकार अपने मजदूरों को स्कीम का फायदा देने के लिए लेबर कार्ड मजदूर कार्ड बनाती है ।
जिससे राज सरकार को यह पता रहता है । उसके राज्य में कितने मजदूर वर्ग रहते हैं । आप को हम बतायेगे कि आप कैसे बनवा
सकते है तथा इसके आप को क्या क्या फायदें मिलेगे सभी जानकारी आप को इस लेख में बतायेगे कि आप कैसे ऑनलाइन
आवेदन करना है और कैसे आप इसका लाभ उठाएगे सभी जानकारी आप को इस लेख में विस्तृत से बतायेगे दोस्तों आप इस लेख
को ध्यान पूर्वक पढ़े और जाने आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । सभी जानकारी इस लेख में जाने ।
Free Labour Card Online Apply
Free Labour Card – उत्तर प्रदेश के आप सभी सामजिक आर्थिक तौर पर पिछड़े हमारे मजदूर भाई बहन जो कि
आपने फ्री लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड /श्रम कार्ड बनवाना चाहते है उन्हें हम अपने इस लेख में , विस्तार से फ्री में लेबर कार्ड
बनवा सकते है । आप सभी को बता दू कि आपको इसमें बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, व
अन्य जानकारीयाँ तैयार करनी होगी । ताकि आप आसानी से अपने फ्री लेबर कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है । और
इसका लाभ भी उठा सकते है ।
Name of the Board – उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश
Mode – ऑनलाइन (Online)
Official Website – www.uplabour.gov.in
Labour Card online apply benefit
यदि आपके पास श्रम कार्ड / मजदूर कार्ड / श्रम कार्ड (Labour Card online apply) है तो यूपी सरकार आपको निम्न फायदे देती है , तो आइये जानते है कौन कौन से फायदें है ।
1. मजदूरों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 60,000 रु. की सहायता प्रदान करती है ।
2. गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों (Penitents) का पूरा खर्च सरकार उठाती है ।
3. वही बेटी की शादी के लिए 55,000 रु. की रकम प्रदान करती है ।
4. यदि आपके घर में एक बेटी पैदा होती है तो आपको 25,000 रु. की नगद राशि प्रदान की जाती है ।
5. एक मजदूर के घर कोई बेटा पैदा होता है , तो उसको 12, 000 रु. सरकार दान करती है ।
6. श्रम कार्ड के और भी अनेक फायदे हैं ।
लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड बनवाने के लिए आप को निम्न दस्तावेज होना बहुत ही जरूरी है ।
पासपोर्ट साइज एक फोटो
पैन कार्ड
बैक का नाम
मजदूर कार्ड / लेबर कार्ड ऑनलाइन / रजिस्ट्रेशन कैसे करें ।
हम आपको बतायेगे कि आप कैसे सवधानी पूर्वक ऑनलाइऩ फॉर्म भर सकते है नीचे दिये गये स्टेप बाई स्टेप बतायेगे ।
स्टेप 01- सबसे पहले आप Official Website www.uplabour.gov.in पर जाये.
स्टेप 02- उसके बाद आप अगर आप हिन्दी में फॉर्म भरना चाहते है ऑनलाइन तो हिन्दी भाषा का चुनाव करें ।
Step 03- उसके बाद आप Online Registration and Renewal लिंक पर क्लिक करें ।
Step 04- अब आपके सामने Labour Act Management System की वेबसाइट खुल जाएगी ।
स्टेप 05- उसके बाद आप Register Now पर क्लिक करें ।
स्टेप 06- आप यूजर – आई डी और पासवर्ड बनाएं ।
Step 07- उसके बाद आप यूजर -आईडी और पासवर्ड डालकर कर लॉग -इन करें ।
Step 08- माँगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अन्त में सबमिट के विकल्प
पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसकी रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना होगा ।
स्टेप 09- अब दिये गये फॉर्म को पढ़ कर फॉर्म को भर सकते है उसके बाद आप I have read all instructions
Cerefully पर टिक कर के I Agree बटन पर क्लिक करें ।
Important Links
Apply Online | Click here |
Official Website | Click here |
कैसे आप ऑनलाइन पैसा कमाये | Click here |