Education Loan Process in India

Education Loan Process in India

 

Education Loan Process in India : दोस्तो आप सभी जानते है कि आधुनिक युग में पढाई का खर्च पहले के

मुकाबले काफी बढ़ (अधिक) हो गया है । अगर आप किसी भी उच्च शिक्षा के लिए आगे तैयारी (बढ़ते ) है तो ऐसे बहुत

कम होता है कि आपके पास उच्च शिक्षा पर खर्च करने के लिए पर्याप्त धन हो । आपको हम इस लेख में बतायेगे कि

SBI Education Loan 2023 मे कैसे लोन ले सकते है । भारत के बड़े राष्ट्रीय बैंक जिसका नाम भारतीय स्टेट बैंक

ऑफ इंडिया के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया इस लेख में बतायेगे । इस पोस्ट को आप अंत तक पढ़े

आपको समझ में आ जाएगा और आप आसानी पूर्वक लोन ले सकते है ।

Education Loan Process in India

SBI Education Loan 2023 kaise le

Education Loan Yojana 2023 क्या है ।

आपको बता दू कि एजुकेशन लोन के बारे में अधिक जानकारी तो हम आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले हम

आपको बता दे कि जब कोई विद्यार्थि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी बैंक या प्राइवेट कंपनी से लोन प्राप्त

करता है इसे ही हम एजुकेशन लोन के नाम से जाना जाता है ( एजुकेशन लोन करते है ।) एजुकेशन लोन की मदद से

हम अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है ।

Education Loan Yojana के लाभ

आपको बता दू कि यदि आप एजुकेशन लोन लेते है तो आपके लिए बहुत लाभ भी हो सकता है । जैसे कि एजुकेशन लोन

लेकर आप कोई भी छात्र /छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है । एजुकेशन लोन को आप लंबे समय के लिए प्राप्त कर

सकते है जिससे आपको इसे वापस करने के लिए बहुत समय मिल जाएगा और आप इसे आसानी से चुका भी पाएंगे ।

एजुकेशन लोन आपको बहुत ही कम ब्याज दरों पर मिल जाएगा । आज के समय में बैक है जो एजुकेशन लोन पर

काफी छूट देती है ।

SBI Education Loan 2023 के लिए पात्रता व मानदंड क्या होना चाहिए

एस.बी.आई. ऋण केवल उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो भारत के स्थायी निवासी हो वे चाहे देश में पढ़ रहे हो या विदेश

में पढ़ रहे हो । एजुकेशन लोन लेने के की कोई उम्र सीमा नहीं है । अगर आप का उम्र (आयु) 18 साल से 35 साल के

बीच में हो तो और आप अगर स्टूडेंट है तो आप एस.बी.आई. एजुकेशन लोन ले सकते है । ये भी बात ध्यान दे कि अगर

आप एजुकेशन लोन लेने चाहते है तो आपके नाम पर पहले से कोई और दूसरा लोन नहीं होना चाहिए ।

SBI Education Loan 2023 में शामिल पाठ्यक्रम होना चाहिए ।

आइये जानते है कौन कौन से पाठ्यक्रम होना चाहिए आपके पास ।

1.स्नातक डिग्री या डिप्लोमा

2.पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा

3.कंप्यूटर सार्टिफिकेट कोर्स

4.इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स

5.ITI सर्टिफिकेट कोर्स

6.नर्सिंग

7.कृषि डिप्लोमा

8.डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स

9.तकनीकी पाठ्यक्रम

10.व्यावसायिक पाठ्यक्रम

11.शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम या बी.एड.

12.पशु चिकित्सा डिप्लोमा पाठ्यक्रम  इत्यादि ।

SBI Education Loan 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से होना चाहिए ।

आइये जानते है कौन कौन से दस्तावेज है ।

1.10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट

2.स्नातक अंक पत्र

3.पाठ्यक्रम के लिए लागत तिथि

4.शुल्क रसीद

5.छात्रवृत्ति पुरस्कार पत्र की प्रतियाँ

6.पासपोर्ट

7.ड्राइविंग लाइसेंस

8.आधार कार्ड

9.वोटर आईडी कार्ड

10.पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप इत्यादि

एस.बी.आई. शिक्षा ऋण से कितनी राशि का लाभ उठाया जा सकता है ।

SBI से भारत में पढ़ाई के लिए 1 से लेकर 50 लाख तक का एजुकेशन लोन लिया जा सकता है जो आपके कोर्स और

आपकी फीस पर निर्भर करता है । विदेश में पढ़ाई के लिए आपको अधिकतम 7.5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता

है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट दिया जाता है जो

आपकी लोन की राशि के अनुसार यह इंटरेस्ट रेट 8.15 प्रतिशत से लेकर 8.65 प्रतिशत के आसपास रह सकता है ।

SBI शिक्षा ऋण ऑफलाइन कैसे आवेदन करे

अपने सभी डाक्यूमेंट अपनी डिटेल्स सब कुछ लेकर अपने बैंक की शाखा में जाए ।

यहाँ पर एजुकेशन लोन से सभी जानकारी बताया जाएगा । उसके बाद आपक एक फॉर्म प्राप्त करके सभी जानकारी भरे

और आप एजुकेशनल ले सकते है ।

SBI शिक्षा ऋण ऑनलाइन आवेदन

आप यह एजुकेशनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करके भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको दिख रही बैंक की आधिकारिक

वेबसाइट (Official Website) पर दिखना होगा। वहां पर आपको यह लोन लेने से संबंधित सभी निर्देश आपकी भाषा

में दिए गए हैं। आप  दिए गए निर्देशों के अनुसार स्टेप- by- स्टेप आगे बढ़ते जा रहे हैं और एसबीआई एजुकेशन लोन

के  लिए ऑनलाइन  आवेदन पूरा कर लेते ।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official Links  Click here 
Home Page  Click here 

 

ऑनलाइऩ पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका जाने आप  क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!