रेल पटरी के किनारे लगे W/L बोर्ड का मतलब जानते है आप

रेल पटरी के किनारे लगे W/L बोर्ड का मतलब जानते है आप

 

रेल पटरी के किनारे लगे W/L बोर्ड का मतलब जानते है आप – जय हिन्द अक्सर हम सभी सफर के दौरान रेलवे ट्रैक के

किनारे जगह पर विभिन्न प्रकार के सिग्नल बोर्ड पर लिखे चिन्ह्रों को देखते है और सोचते है कि आखिर रेलवे वाले इस

चिन्ह्र को क्यो लगता है तथा इसका मतलब क्या होता है तथा इससे उनको क्या फायदा होता है । और बहुत बार तो

आपने दादा दादी से पूछते है भी है मगर पता नहीं चलता है कि आखिर इसका अर्थ क्या होता है तो दोस्तों आप सभी को

इस लेख में इसी प्रश्न पर चर्चा करने वाले है कि इसका मतलब या अर्थ क्या होता है । चलिए आज हम बताते है कि रेलवे

ट्रैक के किनारे लिखे कुछ चुनिद्दा सिंगनलों के मतलब जानगे और अपने दोस्तों को भी बता देगें । Do you know the

meaning of the W/L board on the side of the railway track?

रेल पटरी के किनारे लगे W/L बोर्ड का मतलब जानते है आप

रेल पटरी के किनारे लगे W/L बोर्ड का मतलब जानते है आप
रेल पटरी के किनारे लगे W/L बोर्ड का मतलब जानते है आप

W या W/L एक सिटी संकेत होता है यानि कि बोर्ड ट्रेन का ड्राइवर के लिए होता है जिसका अर्थ है कि इस इलाके में

पहुंचने पर ट्रेन  के ड्राइवर को हॉर्न जरूर बजाना होगा । आपको रेलवे ट्रैक के किनारे लगे पीले बोर्ड पर लिखे W या

W/L शब्ज जरूर देखा होगा  जिसमें W का मतलब होता है – Whistle यानि कि सीटि जबकि W/L का मतलब होता

है Whistle fort level Crossing यानि कि  डब्ल्यू/एल. लेवल क्रॉसिंग के लिए सीटी सूचक शब्द है । इस तरह का

बोर्ड मानवरहित क्रॉसिंग से लगभग 250 मीटर की दूरी पर लगा हुआ देखा जा सकता है ।

T/P या T/G का अर्थ क्या होता है

आप ने इस प्रतिक को भी देखा होगा ट्रेन के पटरियों के किनारे तो आइये जानते है आखिर इसका मतलब क्या होता है

आप सभी को बता दू कि T एक सामान्य समाप्ति सूचक सब्द है जिसका T/P का अर्थ होता है Termination of

speeds restrictuion for passenger होता है । और जबकि T/G का मतलब होता है – Termination of

Speeds restriction for Passenger होता है ये शब्द ट्रेन की Speed Limitation के लिए दिया जाता है ।

Read More : ऐसा कौन सा जानवर है जो अंडा भी देता है और बच्चों को दूध भी पिलाता है?सही उत्तर जाने 

सी/फा का मतलब क्या होता है

दोस्तो आप सभी ने इस प्रतिक को भी देखा होगा रेलवे के किनारे क्या आप इसके मतलब जानते है तो आइये हम आपको इसका

मतलब भी बताने वाले है सी/फा भी एक सिटी संकेत शब्द है यह W/L का हिन्दी रूपांतर है सी/फा का मतलब होता है सिटी बचाओं

और आगे फाटक है । जब ड्राइवर द्वारा सिटी बचाया जाता है तो आपने देखा होगा कि आगे वाला यानि कुछ मीटर दूरी पर डाला

बन्द हो कर दिया जाता है।

Online Typing Jobs Work From HomeClick here
Join Telegram GroupClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!