इस अध्याय में हम CCC Test Paper in Hindi (प्रैक्टिस सेट -02) इसमें कुल 20 प्रश्न होगे । CCC Test Paper in Hindi
CCC Test Paper in Hindi
प्रश्न 01- कम्प्यूटर का ब्रेन किसे कहा जाता है।
1.ROM
2.ALU
3.RAM
4.CUP
उत्तर – 4
प्रश्न 02- LAN से जुड़े कम्प्यूटर …. सकते है ।
1.तेजी से चल
2.इनफॉर्मेशन और /या पेरिफेरल एक्चिपमेंट शेयर कर
3.ई-मेल कर
4.ऑनलाइन ज
उत्तर -2
प्रश्न 03 – कम्प्यूटर नेटवर्क में कौन से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है ।
1.प्रिंटर्स
2.फ्लॉपी डिस्क ड्राइव
3.स्पिकर्स
4.कुंजीपटल
उत्तर – 1
प्रश्न 04- किसी टिपिकर नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कम्प्यूटर कौन सा है ।
1.डेस्कटॉप
2.नेटवर्क क्लाइंट
3.नेटवर्क स्टेशन
4.नेटवर्क सर्वर
उत्तर -4
प्रश्न 05- पर्सनल कम्प्यूटर …. बनाने के लिए साथ कनेक्ट किए जा सकते है।
1.सर्वर
2.एन्टरप्राइज
3.सुपर कम्प्यूटर
4.नेटवर्क
उत्तर -4
प्रश्न 06- संक्षेप HTML का पूरा रूप क्या है ।
1.High Transfer Machine Language
2.Hight Transmission Markup Language
3.Hyertext Markup Language
4.Hypemedia Markup Language
उत्तर – 3
प्रश्न 07- गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों से प्रविष्ठ प्रतिबंधित करता है।
1.पासवर्ड
2.एन्ट्रीकोड
3.पासपोर्ट
4.एक्सेस कोड
उत्तर – 1
प्रश्न 08- निम्नलिखित में से कौन सी सूचना -प्रौद्योगिकी शब्दावली नही है।
1.प्रकाश भण्डारण
2.अपलोड
3.मॉडम
4.साइबर स्पेस
उत्तर -1
प्रश्न 09 – उस नेटवर्क का नाम क्या है , जो केवल कॉलेज परिसर तक सीमित होता है ।
1.इंटरनेट
2.एक्सट्रानेट
3.वाइस परिसर नेटवर्क
4.कैम्पस एरिया नेटवर्क
उत्तर -4
प्रश्न 10- ई-मेल भेजना निम्नलिखित के समान है।
1.कहानी सुनाना
2.पत्र लिखना
3.चित्र का सृजन करना
4.किसी घटना का चित्र बनाना
उत्तर – 2
प्रश्न 11- खरीदारों के लिए अपने कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए … के माध्यम से खरीदारी करना सम्भव है ।
1.ई-वर्ल्ड
2.ई-स्पेंड
3.ई-कॉमर्स
4.ई-बिजनेस
उत्तर -ई-कॉमर्स
प्रश्न 12- संकेतों का संग्रह, जो कि कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जाएगा, क्या कहलाता है ।
1.फाइल
2.प्रोग्राम
3.सूचना
4.ऑकड़ा संगणना
उत्तर -2
प्रश्न 13- प्रोग्राम में त्रुटि (Error) जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते है , उसे ………… कहते है.
1.बाइट
2.यूनिट प्रोब्लम
3.बग
4.एट्रिब्यूट
उत्तर – 3
प्रश्न 14- मेन्यू पर प्रत्येक … एक विशेष कार्य करता है ।
1.नोड
2.सर्वर
3.कमांड
4.क्लाइंट
उत्तर – 3
प्रश्न 15- हेल्प मेन्यू किस बटन पर उपलब्ध होता है ।
1.एंड
2.टर्न ऑफ
3.स्टार्ट
4.रीस्टार्ट
उत्तर -3
प्रश्न 16- किस प्रकास का बार विभिन्न ड्रॉप-़डाउन मेन्यू के नाम या आइकन दिखाता है।
1.टाइटल बार
2.डाउन साइज
3.मिनीमाइज
4.मैक्सीमाइज
उत्तर -4
प्रश्न 17- सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को… में बदलना है ।
1.वेब साइट
2.प्रोग्राम
3.सूचना
4.ऑब्जेक्ट
उत्तर – 3
प्रश्न 18- …. तक रिसाइकिल बिन डिस्काडेंड आइटम्स स्टोर करता है।
1.दूसरे यूजर के लॉग ऑन करने
2.दिवसांत
3.आपके खाली करने
4.कम्प्यूटर बद होना
उत्तर 3
प्रश्न 19- मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग निम्नलिखित है ।
1.टाइम शेयरिंग
2.मल्टी प्रोसेसिंग
3.मल्टीटास्किंग
4.मल्टी प्रोग्रामिंग
उत्तर -2
प्रश्न 20- एसेम्बल का कार्य है ।
1.एसेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
2.एसेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
3.उच्चस्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
4.बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
उत्तर -2
CCC Test in Hindi Part 01 | Click here |
Computer Notes PDF Free Download | Click here |
SSC MTS GK Quiz in Hindi | Click here |